WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
20 August 2022 mp current affairs in hindi PDF
MP Current Affairs

19 August 2022 MP Current Affairs

मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में वीर भारत मेमोरियल बनाया जाएगा ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वीर भारत मेमोरियल बनाया जाएगा जिसमें क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं लगेंगे नेशनल वार मेमोरियल (राष्ट्रीय समर स्मारक) नई दिल्ली में स्थित है शौर्य स्मारक भोपाल में स्थित है इसका लोकार्पण 14 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था

Q. मध्य प्रदेश कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की पहल पर निम्न सहकारी दूध संघ एवं आईटीआई के बीच समझौता हुआ है ?
A. इंदौर दुग्ध संघ
B. उज्जैन दुग्ध संघ
C. उपरोक्त दोनों✔️
D. इनमें से कोई नहीं

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की पहल पर सहकारी दुग्ध संघ इंदौर और उज्जैन एवं आईटीआई के बीच समझौता हुआ है इसके तहत केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना में संचालित ट्रेड में 5 माह का सैद्धांतिक अध्ययन करवाया जाएगा दूध एवं दुग्ध पदार्थ तकनीशियन ट्रेड इसी वर्ष प्रारंभ होगा

Q. प्रज्ञा सिंह ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक ✔️
C. कांस्य पदक
D. इनमे से कोई नही

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश राज्य फेंसिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस की फेंसर प्रज्ञा सिंह ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ फेन्सिंग चैंपियनशिप इवेंट में रजत पदक जीता है प्रज्ञा सिंह अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 11 से अधिक पदक जीत चुकी हैं

Q. सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रदेश का पहला वैक्सीन सेंटर किस जिले में तैयार किया गया है ?
A. ग्वालियर ✔️
B. जबलपुर
C. भोपाल
D. इंदौर

Imp. Facts:- भारत सरकार की सौर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत ग्वालियर के क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर चयनित किया गया है सौर ऊर्जा से चलने वाला यह प्रदेश का पहला वैक्सीन सेंटर है इसमें 32 सोलर प्लेटों के माध्यम से 15 किलो वाट ऊर्जा पैदा होगी इस सेंटर में 40 लाख डोज सुरक्षित रखे जा सकते हैं देश का पहला किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर जबलपुर में खोला गया था

Q. हाल ही में किस ने 4 हाई प्रेशर कंबीनेशन ड्रिलिंग मशीनो का लोकार्पण किया है ?
A. श्री बृजेंद्र सिंह यादव ✔️
B. श्री गोविंद सिंह राजपूत
C. श्री ओमप्रकाश सकलेचा
D. श्री विश्वास सारंग

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव ने ₹10 करोड़ 70 लाख की लागत से चार हाई प्रेशर कॉन्बिनेशन ड्रिलिंग मशीनो का लोकार्पण किया है नदियों के पास दोहरा स्ट्रेटा होता है जहां इन कॉन्बिनेशन ओडेक्स मशीनों से ही नलकूप खनन किया जा सकता है प्रदेश में 27 ऐसे जिले हैं जिनमें रेतीली जमीन के कारण नलकूप खनन में कठिनाई होती है

आज का प्रश्न🔰

Q. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन किस जिले में स्थित है ?
A. रतलाम ✔️
B. ग्वालियर
C. मन्दसौर
D. सिंगरौली

19 August 2022 MP Current Affairs PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *