WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
Current Affairs Rajasthan Current Affairs 2022

19 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

19 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

19 September 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 pdf | rajasthan current affairs September 2022 pdf free download in hindi


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.


 

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 19 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi 

01. राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने मोरक्को में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में कौन-सा पदक जीता है?
(अ) रजत पदक
(ब) स्वर्ण पदक
(स) कांस्य पदक
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने मोरक्को के मारकेच सिटी में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में भाला फेंक में रजत पदक हासिल किया है.
♦️ वहीं, भारत के ही अजित कुमार ने 64 मीटर जैवलिन फेंककर स्वर्ण पदक देश के नाम किया है.
♦️ 40 वर्षीय देवेंद्र ने 60.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रजत पदक अपने नाम किया
♦️ राजस्थान के चूरू के मूल निवासी देवेंद्र झाझड़िया अनेक अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री अवार्ड, सर्वोच्च खेल रत्न अवार्ड, पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

02. हाल ही में कोई भूखा ना सोए’ की अवधारणा के साथ सीएम अशोक गहलोत 18 सितंबर को जोधपुर में कितनी नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ करेंगे?
(अ) 512
(ब) 1000
(स) 870
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ कोई भूखा ना सोए’ की अवधारणा के साथ सीएम अशोक गहलोत 18 सितंबर को जोधपुर में 512 नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ करेंगे. इससे प्रदेश में कुल इंदिरा रसोइयों की संख्‍या 870 हो जाएगी.
♦️ बता दें कि रसोई संचालकों को प्रति थाली मिलने वाले अनुदान को इसी साल जनवरी में 12 रुपए से 17 रुपए किया गया था.
♦️ गहलोत ने 20 अगस्त, 2020 को प्रदेश में ‘कोई भूखा ना सोए’ की संकल्पना को मूर्त रूप देकर 213 नगरीय निकायों में 358 स्थायी रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था
♦️ इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूतमन्दों को 8 रुपए में एक समय का भोजन दिया जाता है

03. हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राजस्थान सरकार पर पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(अ) 2,000 करोड़ रुपये
(ब) 3,000 करोड़ रुपये
(स) 5,000 करोड़ रुपये
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राजस्थान सरकार पर ठोस और तरल कचरे के अनुचित प्रबंधन के लिए पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में 3,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है.
♦️ अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य प्रो सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन में कमियों के कारण पर्यावरण को लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए एनजीटी अधिनियम की धारा 15 के तहत मुआवजा देना जरुरी है.
♦️ एनजीटी ने तरल कचरे के उपचार में अंतर के संबंध में लगभग 2,500 करोड़ रुपये और ठोस कचरे के संबंध में लगभग 555 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया। इसने 3,000 करोड़ रुपये की राशि को राउंड ऑफ किया और राजस्थान सरकार को निर्देश दिया


 

04. हाल ही में राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है?
(अ) 02 प्रतिशत
(ब) 05 प्रतिशत
(स) 10 प्रतिशत
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार एथलीट्स को सरकारी नौकरियों में 2 फीसदी आरक्षण देगी. इसके अलावा आउट-ऑफ-टर्न नौकरियों के साथ-साथ खिलाड़ियों और कोच के लिए पेंशन के प्रावधान की घोषणा की है.
♦️ वहीं, इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में देश के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 3 करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि को भी बढ़ाने का फैसला किया

05. हाल ही में एमएसएमई इकाइयों की स्थापना और प्रवर्तन के लिए अनुमोदन और निरीक्षणों में तीन वर्ष की छूट बढ़ाकर कितने वर्ष की गई है ?
(अ) 10 वर्ष
(ब) 5 वर्ष
(स) 6 वर्ष
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ राजस्थान सरकार ने राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-2019 अधिनियम बनाकर एमएसएमई इकाइयों की स्थापना और प्रवर्तन के लिए अनुमोदन और निरीक्षणों में तीन वर्ष की छूट प्रदान की थी। अब राज्य सरकार राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम अधिनियम-2022 में तीन वर्ष की इस अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष करने जा रही है।
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 सितंबर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) नीति-2022 जारी
इस नीति में शून्य दोष, शून्य प्रभाव (जेडईडी) प्रमाणन प्राप्त करने के लिए नौ हजार एमएसएमई उद्यमों को सुविधाएं मुहैया करवाना प्रस्तावित है।
♦️ नीति में 10 हजार करोड़ रूपये के संचयी निवेश और एक लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन के साथ ही 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।
♦️ सरकार के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में एमएसएमई उद्योगों का कुल निर्यात 72 हजार करोड़ रूपये का रहा है।

06. हाल ही में राजस्थान सरकार ने थानागाजी ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में क्रमोन्नत करने के लिए कितने करोड़ पर मंजूर किए हैं?
(अ) 15.94 करोड़ रुपए
(ब) 23.33 करोड़ रुपए
(स) 44.96 करोड़ रुपए
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर की थानागाजी ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में क्रमोन्नत करने के लिए 23.33 करोड़ रुपए का संशोधित प्रावधान को मंजूर किया है
♦️ थानागाजी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा सकेगी तथा इससे आमजन को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी
♦️ थानागाजी—लाल पत्थर की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध


 

07. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के किस जिले में अनास नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया?
(अ) बांसवाड़ा
(ब) उदयपुर
(स) भरतपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को बांसवाड़ा के बागीदौरा में पुल का शिलान्यास किया.
♦️ साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की
♦️ अनास नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसकी लागत करीब 42 करोड़ रुपये आएगी. इस पुल के निर्माण से पूरे क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा

08. हाल ही में किस राज्य को खनन के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(अ) आंध्र प्रदेश
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) राजस्थान
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ राजस्थान को खनन के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
♦️ केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राजस्थान के खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने यह पुरस्कार 12 जुलाई, 2022 को ग्रहण किया।
♦️ राजस्थान को प्रोत्साहन स्वरूप कुल ₹ 3.80 करोड़ की नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र और ट्राफी दी गई।
♦️ यह पहला मौका है जब माइंस क्षेत्र में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है

09. हाल ही में फोर्ब्स की रीयल टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए?
(अ) गौतम अडानी
(ब) एलोन मस्क
(स) मुकेश अंबानी
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ फोर्ब्स की रीयल टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी लुई वुइटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
♦️ अडानी की कुल संपत्ति 153.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जबकि अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 153.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी।
♦️ गौतम अडानी अब बिजनेस मैग्नेट एलोन मस्क से ही पीछे हैं।


 

10. हाल ही में कौन सा देश फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा?
(अ) भारत
(ब) जापान
(स) चीन
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी भारत द्वारा 11 से 30 अक्टूबर, 2022 के बीच की जाएगी। ♦️ यह द्विवार्षिक युवा टूर्नामेंट का 7 वां संस्करण है। यह भारत में आयोजित होने वाली पहली फीफा महिला प्रतियोगिता होगी।
♦️ इस प्रतियोगिता के आयोजन से देश में महिला फुटबॉल को मजबूत करने में मदद मिलेगी।


 

19 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 19 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal  Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF


 Download PDF File


Day to Day Rajasthan Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *