WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MP Current Affairs

20 July 2022 MP Current Affairs

मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

Q. किस जिले की शिवानी घोष प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद बनी है ?
A. छतरपुर ✔️
B. मण्डला
C. देवास
D. सिंधी

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की शिवानी घोष प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद बनी है शिवानी 21 साल की उम्र में पार्षद बन गई

Q. मध्य प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा ?
A. मदन महल रेलवे स्टेशन
B. जबलपुर रेलवे स्टेशन ✔️
C. भोपाल रेलवे स्टेशन
D. इटारसी रेलवे स्टेशन

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश का जबलपुर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसा बनेगा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है मदन महल रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का पहला पिंक रेलवे स्टेशन है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी रेलवे जंक्शन है

Q. मध्य प्रदेश में दस्तक अभियान की शुरुआत कब से हुई है ?
A. 15 जुलाई
B. 16 जुलाई
C. 17 जुलाई
D. 18 जुलाई ✔️

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश में 18 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है

Q. आशी चौकसे ने ISSF शूटिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक ✔️
D. इनमें से कोई नहीं

Imp. Facts:- आशी चौकसे ने आईएसएसएफ शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में 50 मीटर थ्री पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया है हाल ही में है मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक जीता है

Q. मध्यप्रदेश में यूथ महापंचायत का आयोजन कहां किया जाएगा ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में 23 और 24 जुलाई 2022 को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष में यूथ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा

आज का प्रश्न🔰

Q. मध्य प्रदेश का पहला क्रोकोडाइल रिसर्च सेंटर किस जिले में बनेगा ?
A. मुरैना
B. भोपाल ✔️
C. होशंगाबाद
D. छिंदवाड़ा

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश का पहला क्रोकोडाइल रिसर्च सेंटर भोपाल स्थित भदभदा स्मृति वन में बनेगा इस सेंटर में अंडों को इनिक्वेशन करने की व्यवस्था भी होगी

20 July 2022 MP Current Affairs PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *