WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
20 August 2022 mp current affairs in hindi PDF
MP Current Affairs

6 August 2022 MP Current Affairs

मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

Q. हाल ही में सिरपुर झील को रामसर स्थल घोषित किया गया है यह किस जिले में स्थित है ?
A. भोपाल
B. इंदौर ✔️
C. शिवपुरी
D. राजगढ़

Imp. Facts:- हाल ही में इंदौर स्थित सिरपुर झील को यूनेस्को द्वारा रामसर स्थल( wet lands) घोषित किया गया है मध्यप्रदेश में अब रामसर स्थल की संख्या 3 हो गई है
1.भोज वेटलैंड-भोपाल
2.सांख्य सागर वेटलैंड-शिवपुरी
3.सिरपुर वेटलैंड -इंदौर
रामसर साइट क्या है-
वेटलैंड का मतलब रामसर साइट होता है रामसर साइट वह है जो आद्र भूमि या वेटलैंड है जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित करने के लिए The Convention on wet lands की संधि के रूप में जाना जाता है यह यूनेस्को द्वारा स्थापित एक Intergovernmental Environmental Treaty है इसे 1971 में ईरान के एक शहर रामसर में स्थापित किया गया यह सन्धि 1975 में लागू हुई यूनेस्को द्वारा जारी अप्रैल 2022 तक की सूची के अनुसार विश्व भर में 2437 राम सर स्थल है भारत में रामसर स्थल की संख्या 64 है एवं मध्य प्रदेश में तीन है

Q. दिव्या पाटीदार जोशी का संबंध किस जिले से है जिन्होंने मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया 2021 का खिताब जीता है ?
A. रतलाम✔️
B. सागर
C. पन्ना
D. छतरपुर

Imp. Facts:- दिव्या पाटीदार जोशी का संबंध मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से हैं उन्होंने हाल ही में मिस यूनिवर्स एंट्रल एशिया 2021 का खिताब जीता है साथ ही मिसेज यूनिवर्स इंस्पिरेशन का अवार्ड किसे मिला है प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में किया गया था दिव्या पाटीदार इससे पहले मिसेज इंडिया बाय आईडेंटिटी 2018 एवं मिसेज यूरेशिया 2019 का खिताब भी विजेता रह चुकी हैं

Q. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस विभाग को प्रतिष्ठित e4m गोल्डन माइक्स 2022 अवार्ड दिया गया है ?
A. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ✔️
B. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
C. मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग
D. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को प्रतिष्ठित e4m गोल्डन माइक्स अवार्ड दिया गया है गोल्डन माइक प्रमुख रेडियो विज्ञापन पुरस्कार है यह इसका दसवां संस्करण था इसका आयोजन मुंबई में किया गया था मध्य प्रदेश पर्यटन को वैलनेस रेडियो कैंपेन “खुशियां तेरे पीछे चलें” के लिए क्रिएटिव श्रेणी में ब्रॉन्ज अवार्ड दिया गया है

Q. पूजा ओझा का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से हैं जिन्होंने वर्ल्ड कैनो पेरा चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है ?
A. भिंड✔️
B. मुरैना
C. ग्वालियर
D. शिवपुरी

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली पूजा ओझा ने हाल ही में वर्ल्ड कैनो पैरो चैंपियनशिप में VL-1 200 मीटर केटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता है वर्ल्ड केनो पैरा चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पूजा मध्यप्रदेश ही नहीं भारत की पहली पैरों केनो प्लेयर है पूजा ओझा ने अपनी प्रैक्टिस भोपाल स्थित छोटी झील में की है मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट अकैडमी भोपाल में स्थित है

Q. मध्यप्रदेश के किस अस्पताल में डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट में माइक्रो ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप लगाया गया है ?
A. हमीदिया✔️
B. अपॉलो
C. जेपी
D. पीपुल्स

Imp. Facts:- हमीदिया अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है जिसमें डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट में माइक्रो ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप लाया गया है यह प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में इस प्रकार की पहली मशीन है इसका उपयोग औरल सर्जरी के दौरान किया जाता है देश के सबसे बड़े ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग मैसूर ने हमीदिया अस्पताल में अपना आउटरीच सर्विस सेंटर शुरू किया है ! हमीदिया अस्पताल में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर खुलेगा ! सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला हमीदिया अस्पताल मध्य प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है

आज का प्रश्न🔰

Q. प्रोजेक्ट टाइगर का आरंभ सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान से हुआ था ?
A. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान ✔️
B. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
C. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

6 August 2022 MP Current Affairs PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *