मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
Q. मध्य प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर कहां खुलेगा ?
A. इंदौर
B. भोपाल ✔️
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Imp. Facts:- भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर खुलेगा भोपाल सहित देशभर 5 स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर खोलेंगे अभी भारत में सिर्फ दो ही सेंटर हैं हमीदिया हॉस्पिटल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ ऑर्थोपेडिक्स में यह सेंटर खुलेगा किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला हमीदिया अस्पताल मध्य प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच चीता लाने के लिए समझौता हस्ताक्षर हुआ है ?
A. नामीबिया ✔️
B. ब्रूनेई
C. अर्जेंटीना
D. दक्षिण कोरिया
Imp. Facts:- हाल ही में भारत और नामीबिया देश के बीच चीता लाने के लिए समझौता हस्ताक्षर हुआ है इस समझौते के अनुसार अगस्त से सितंबर के बीच 12 चीते लाये जाएंगे इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में रखा जाएगा भारत में आखिरी बार 1947 में चीता देखा गया था 1952 में सरकार द्वारा इसे उपयुक्त घोषित कर दिया गया
Q. 68 वें नेशनल फिल्म अवार्ड में किस राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड दिया गया है ?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश✔️
C. उत्तराखंड
D. महाराष्ट्र
Imp. Facts:- 68 वें नेशनल फिल्म अवार्ड में मध्यप्रदेश को मोस्ट फिल्म सिलेंडर स्टेट का अवार्ड दिया गया है बैगा जनजाति पर बनी मॉडल के बोल को भी बेस्ट एथनोग्राफिक फिल्म पुरस्कार मिला है मोहनजोदारो फिल्म की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में हुई थी
Q. किस जिले में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी ?
A. अलीराजपुर
B. भोपाल ✔️
C. झाबुआ
D. इंदौर
Imp. Facts:- भोपाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी इसकी घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की है प्रतिमा के आधार में आजाद के जन्मस्थान भाबरा अलीराजपुर से लाई गई मिट्टी का उपयोग होगा
Q. किस पर्यटन स्थल पर इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनेगा ?
A. खजुराहों ✔️
B. हनुमंतिया टापू
C. ओरछा
D. पचमढ़ी
Imp. Facts:- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कंपलेक्स बनेगा इसकी लागत करीब ₹10 करोड़ आएगी खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है
आज का प्रश्न🔰
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में रंगीन मछली केंद्र स्थित है ?
A. इंदौर
B. खण्डवा ✔️
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
25 July 2022 MP Current Affairs PDF Download