मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-
Q. हाल ही में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया ?
A. 50th
B. 51th
C. 52th ✔️
D. 53th
Imp. Facts:- बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय का 52 वा स्थापना दिवस मनाया गया है उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने 52 वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया है बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में स्थित है
Q. हाल ही में मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कंपनी ने अपना ग्रीन एनर्जी कोरिडोर प्रोजेक्ट पूर्ण किया है इस प्रोजेक्ट को किस देश की बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है ?
A. जर्मनी ✔️
B. फ्रांस
C. USA
D. जापान
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कंपनी का ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर प्रोजेक्ट पूर्ण हो गया है इस प्रोजेक्ट को जर्मनी की के.एफ.डब्ल्यू. बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है इसमें 400 KV आष्टा-उज्जैन डबल सर्किट लाइन उर्जाकृत की गई है इस प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹2100 करोड़ आई है जिसमें से 840 करोड रुपए जर्मनी के बैंक द्वारा वित्त पोषित किए गए हैं
Q. ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परीयोजना के प्रथम चरण का अनुबंध हस्ताक्षर समारोह कहां आयोजित होगा ?
A. इंदौर
B. खण्डवा
C. भोपाल ✔️
D. जबलपुर
Imp. Facts:- ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना के प्रथम चरण का अनुबंध हस्ताक्षर समारोह का आयोजन 4 अगस्त 2022 को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में होगा 600 मेगावाट की इस परियोजना के प्रथम चरण में 278 मेगावाट क्षमता के अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग है
Q. गोहर महल में 11 दिवसीय सावन मेला आयोजित हो रहा है यह किस शहर में स्थित है ?
A. भोपाल ✔️
B. निवाड़ी
C. खरगोन
D. ग्वालियर
Imp. Facts:- भोपाल स्थित गौहर महल में 11 दिवस के सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है मध्यप्रदेश हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम द्वारा इस मेले को आयोजित किया जा रहा है
Q. हाल ही में राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के वार्षिक कैलेंडर में किन खेलों को शामिल किया गया है ?
A. मलखंब
B. योगा
C. तलवारबाजी
D. उपरोक्त सभी✔️
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं के वार्षिक कैलेंडर 2022-23 में मलखंब योगा तलवारबाजी और पिट्टू पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार है
आज का प्रश्न🔰
Q. नागचंद्रेश्वर मंदिर किस जिले में स्थित है ?
A. उज्जैन✔️
B. खण्डवा
C. सीहोर
D. छिंदवाड़ा
3-4 August 2022 MP Current Affairs PDF Download