WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1st Grade

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 : RPSC School Lecturer Recruitment 2022

 RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 : RPSC School Lecturer Recruitment 2022

राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 (RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 : RPSC School Lecturer Recruitment 2022) : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्कूल व्याख्याता के 6000 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर दी है ।  के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मई से 04 जून 2022 तक भरे जाएंगे आरपीएससी सेकंड ग्रेड भर्ती 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें। इस पोस्ट में स्कूल व्याख्याता भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022

राजस्थान में स्कूल व्याख्याता भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि राजस्थान मे फर्स्ट ग्रेड टीचर के 6000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रथम श्रेणी अध्यापक भर्ती के 6000 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी हो चुका है । इन पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए । इस पोस्ट में भर्ती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

Department Name Rajasthan Public Service Commission
Job Location Rajasthan
Total Post 6000
Application Mode Online Application
Payment Mode Net Banking

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 Important Dates

द्वितीय श्रेणी अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी करने के साथ ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की जाएगी। उम्मीदवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएगा।

Apply Online 05-04-2022
Last Date 04-06-2022

RPSC 1st Grade Teacher Bharti Online Form 2022 Application Fee

द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। तथा OBC / BC केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये, एवं SC / ST केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ई-मित्र पोर्टल / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है। आवेदन शुल्क से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन को अवश्य देखें।

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2022 Education Qualification

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड अध्यापक भर्ती के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर व एक वर्षीय या द्विवर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) होना जरूरी है । नीचे दी गई योग्यताए विज्ञापन मे दिए गए पदों के विवरण के अनुसार है ।

  • ( उपर्युक्त पद क्रम संख्या 6 से 20 तक के लिये):- Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in the relevant subject with Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.
  • (पद क्रम संख्या 1 के लिये) Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC with Zoology/Botany/Micro Biology/Bio Technology provided they have studied Botany and Zoology at Gradutation level with Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.
  • (पद क्रम संख्या 2 के लिये) (i) Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Commerce with B.Com. OR Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Commerce, having atleast two teaching subject for Higher Secondary classes as prescribed by the Board fo Secondary Education, Rajasthan, Ajmer for Commerce group.
  • (ii) Degree or Diploma in education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता

  • ( पद क्रम संख्या 3 के लिये ) :- Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Music or the qualification declared equivalent thereto by the Government.
  • ( पद क्रम संख्या 4 के लिये) Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Drawing or the qualification declared equivalent thereto by the Government. OR Diploma of five years’ duration in Arts of any school/college of Arts recognized by the Government.
  • (संख्या 5 के लिये) Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC in Agriculture in either Agronomy/Horticulture/Animal Husbandry with Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.
  • (पद क्रम संख्या 21 से 25 के लिये ) : Graduate or equivalent examination recognized by UGC with Degree or Diploma in Physical Education and Full term National Institute of Sports (NIS) Certificate from any branch of National Institute of Sports.
  • (पद क्रम संख्या 26 के लिये) Graduate or equivalent examination recognized by UGC and Post Graduate in Physical Education/M.P.Ed. (2 years duration) recognized by the National Council of Teacher Education/Government.
  • (2) Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani culture.

RPSC 1st Grade Teacher Bharti Online Form 2022 Age Limit

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 1st Grade Teacher भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन को अवश्य देखें।

विषय कुल पद
हिन्दी 1462
इतिहास 807
वाणिज्य 130
राजनीति विज्ञान 1196
अंग्रेजी 272
संस्कृत 194
जीव विज्ञान 162
रसायन विज्ञान 122
गृह विज्ञान 22
गणित 63
भौतिक विज्ञान 82
कृषि विज्ञान 280
भूगोल 793
अर्थशास्त्र 62
समाज शास्त्र 13
लोक प्रशासन 9
उर्दू 40
चित्रकला 140
संगीत 12
पञ्जाबी 15
शा. शि 112
कोच (फुटबाल) 3
कोच (जिमनास्टिक) 1
कोच (हॉकी) 1
कोच (खो-खो) 1
कोच (कुश्ती) 1
कुल पद 6000

How To Apply For Rajasthan First Grade Teacher Online Form 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रोसेस के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • अभ्यर्थियों द्वारा आयोग की वेबसाईट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध apply online link को सेलेक्ट कर SSO पोर्टल पर लोगिन कर Recruitment Portal सर्विस का चयन करना होगा।
  • Recruitment Portal पर आधार आधारित One Time Regirstration कर अभ्यर्थी परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
  • अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरकर Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से भुगतान कर आवेदन क्रमांक जनरेट करना होगा।
  • अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग न करें।
  • अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधाओं में किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अन्तिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transaction का लम्बित सत्यापन समय रहते हो सके।

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2022 लिंक




Apply Online Click Here
Syllabus Click Here
Download Notice Click Here
Official Website Click Here
Home Click Here



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *