20 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
20 September 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 pdf | rajasthan current affairs September 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 20 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाद राजस्थान के सबसे बडे़ स्टेडियम का लोकार्पण कहाँ किया गया था?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ खेल में रुचि रखने वाले लोगों के लंबे इंतजार के बाद अब जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम देश को समर्पित कर दिया गया है।
♦️ 18 सितम्बर को सीएम अशोक गहलोत ने स्टेडियम का रेनोवेशन होने बाद इसका लोकार्पण करते हुए इसको देश को समर्पित कर दिया है।
♦️ राजस्थान में राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाद जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। इसकी क्षमता करीब 40 हजार दर्शक है।
♦️ इस स्टेडियम को बीसीसीआई के मापदंडों के अनुरूप तैयार किया गया है जिससे आईपीएल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की राह खुल गयी हैं।
♦️ गौरतलब है कि राज्य सरकार ने जोधपुर के स्टेडियम के लिए 20 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की थी। रिनोवेशन का काम जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से हुआ है। स्टेडियम में नए पवेलियन बनवाए गए हैं।
02. हाल ही में किस राज्य के सरकारी अस्पताल में नई व्यवस्था के तहत अस्पतालों में लगे सभी उपकरणों की बारकोडिंग की जाएगी?
(अ) राजस्थान
(ब) महाराष्ट्र
(स) हरियाणा
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ राजस्थान के सरकारी अस्पताल में उपचार या जांच के लिए आने वाले मरीजों को मशीन खराब होने का बहाना अब कम सुनाई देगा. प्रदेश सरकार ने चिकित्सा उपकरणों की देखरेख के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है. इस नई व्यवस्था के तहत अस्पतालों में लगे सभी उपकरणों की बारकोडिंग की जाएगी.
♦️ हर मशीन पर 8 अंक वाला बारकोड चस्पा होगा जिसमें कंपनी का नाम उसका पता और मशीन को ठीक करने वाले इंजीनियर का नाम होगा. मशीनों को ठीक करने वाली कंपनी को बारकोड भेजते ही संबंधित मशीन की कुंडली खुल जाएगी और नई व्यवस्था के तहत 24 घंटे के भीतर मशीनें ठीक हो सकेंगी.
♦️ वर्तमान में राजस्थान के कई अस्पतालों में आए दिन जांच लैब सहित कई मशीनें खराब होकर पड़ी हुई हैं. ऐसे में सरकार ने फैसला लेते हुए उन सभी मशीनों को बारकोडिंग के सिस्टम से जोड़कर ऑनलाइन कर दिया है ताकि कोई भी मशीन खराब हो तो संबंधित इंजीनियर से इसे ठीक कराकर मरीजों को राहत दी जा सके.
♦️ इस नई व्यवस्था के तहत हर मशीन को आठ अंकों का बार कोड दिया जाएगा. हर अस्पताल में मशीन का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर होगा.
03. हाल ही में जयपुर में आयोजित समारोह में केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण किसने किया है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) कलराज मिश्र
(स) एम एल लाठर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में आयोजित समारोह में केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण किया.
♦️ सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने केशकला के महत्व और इससे जुड़े लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए केशकला बोर्ड का गठन किया है
♦️ मुख्यमंत्री ने कहा कि केश कला से जुड़े समाज के लोगों के लिए बूथ आवंटन, कियोस्क आवंटन, शिक्षा और रोजगार के लिए ऋण सहायता, इन्दिरा आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना का काम पहले से ही राज्य सरकार कर रही है
04. हाल ही में राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार किसे दिया गया है?
(अ) रामस्वरूप शर्मा
(ब) अनिल शर्मा
(स) रामचंद्र शर्मा
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार रामस्वरूप शर्मा, को दिया गया है। इनका संबंध राजस्थान के जयपुर से है
♦️ 17 सितम्बर को जयपुर में एमएसएमई दिवस के मौके पर आयोजित उद्योग रत्न एवं निर्यात पुरस्कार समारोह के अवसर पर प्रदेश में निर्यात संवर्धन के प्रोत्साहन के लिए 29 निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन अवार्डस्
♦️ और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 13 उद्यमियों को उद्योग रत्न अवार्डस् से भी सम्मानित किया गया। ♦️ इसके अलावा इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए 29 उद्यमियों के साथ 14 हजार करोड़ के निवेश एमओयू का भी आदान-प्रदान हुआ।
05. हाल ही में राजस्थान के किस विधायक को आदर्श युवा विधायक-2021 का विशेष सम्मान प्रदान किया गया है ?
(अ) दिव्या मदेरणा
(ब) सचिन पायलट
(स) राजकुमार रोत
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ राजस्थान के जोधपुर की ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को भारतीय छात्र संसद की ओर से शुक्रवार को पुणे में विशेष सम्मान से नवाजा गया
♦️ छात्र संसद के समारोह में दिव्या को आदर्श युवा विधायक-2021 का विशेष सम्मान दिया जाएगा।
♦️ राजस्थान के सबसे युवा विधायकों में शामिल और तेज तर्रार भाषा शैली से चर्चा में रहने वाली दिव्या मदेरणा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
♦️ युवाओं के समक्ष लोकतंत्र को प्रचारित करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। दिव्या मदेरणा की उम्र करीब 38 वर्ष है ।
♦️ जोधपुर की कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे परसराम मदेरणा के बेटे महिपाल मदेरणा की पुत्री है दिव्या मदेरणा
मदेरणा 2018 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं।
ओसियां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं।
♦️ छात्र संसद में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को आदर्श विधानसभा अध्यक्ष का तो दिव्या मदेरणा को आदर्श युवा विधायक-2021 का विशेष सम्मान
06. हाल ही में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के अनुसार आम नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देने में राजस्थान का कौन-सा स्थान है ?
(अ) तीसरा
(ब) पहला
(स) दूसरा
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का आम नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर
का लाभ देने में पहला स्थान है ?
♦️ राजस्थान में 88 प्रतिशत परिवारों तक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम पहुँच गई है।
♦️ इन परिवारों का कोई न कोई सदस्य राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना या किसी अन्य बीमा योजना का लाभार्थी है।
♦️ देश में स्वास्थ्य बीमा कवरेज का राष्ट्रीय औसत मात्र 41 प्रतिशत है।
♦️ NFHS रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में शहरी से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे लाभांवित हो रहे हैं। शहरों में जहाँ 80 प्रतिशत परिवारों तक बीमा की पहुँच है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 90.4 प्रतिशत परिवार तक स्वास्थ्य बीमा से जुड़ चुके हैं।
07. राजस्थान के किस जिले में पोषण स्वराज अभियान योजना का शुभारंभ किया गया?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) बांसवाड़ा
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ बांसवाड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग तलवार के मार्गदर्शन में आंगनबाडी केन्द्र सजेटा में पोषण स्वराज अभियान योजना का शुभारंभ किया गया।
♦️ कार्यक्रम की अध्यक्षता सगेता ग्राम पंचायत की सरपंच सजेता बुज ने की।
♦️ CPDO अनीता जोशी ने पोषण स्वराज कार्यक्रम के तहत संतुलित और पौष्टिक आहार की जानकारी दी।
♦️ महिला पर्यवेक्षक रजनी कोठारी ने कुपोषण पर चर्चा करते हुए संतुलित आहार के प्रदर्शन से अवगत कराया।
08. हाल ही में भारत की पहली AI-संचालित डिजिटल लोक अदालत किस राज्य में शुरू हुई है?
(अ) मध्यप्रदेश
(ब) उतरप्रदेश
(स) राजस्थान
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ राजस्थान ने शुरू की भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत
♦️ भारत की पहली AI-संचालित डिजिटल लोक अदालत 17 जुलाई 2022 को जयपुर, राजस्थान में शुरू की गई।
♦️ इसे राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय उमेश ललित ने राजस्थान में आयोजित 18वीं अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की बैठक के दौरान लॉन्च किया था।
♦️ इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण ने किया। डिजिटल लोक अदालत को ज्यूपिटिस जस्टिस टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित किया गया है।
09. हाल ही में किबिथु सैन्य शिविर का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(अ) अटल बिहारी बाजपेई
(ब) जनरल बिपिन रावत
(स) एपीजे अब्दुल कलाम
(द) इनमें से कोई नही
Important facts:-
♦️ पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के सम्मान में अरुणाचल प्रदेश में किबिथु सैन्य शिविर का नाम ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन’ रखा गया।
♦️ उन्होंने इस कैंप में कर्नल के रूप में अपनी यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स की कमान संभाली थी।
♦️ 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की मृत्यु हो गई थी।
10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 14 सितंबर
(ब) 15 सितंबर
(स) 13 सितंबर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस प्रतिवर्ष 15 सितंबर को मनाया जाता है।
♦️ इस दिवस का उद्देश्य समाज को सामूहिक रूप से उनके लोकतांत्रिक अधिकारों और उनकी रक्षा के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में जागरूक करना है।
♦️ इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का विषय लोकतंत्र, शांति और सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मीडिया की स्वतंत्रता का महत्व है।
20 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 20 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs