WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
| Rajasthan Budget 2023 Live Updates |Rajasthan Budget 2023 Live Updates 10 February2023  |Today 10 February 2023 Rajasthan Budget | Rajasthan Budget 2023 Live Updates Cm Ashok Gehlot Good News For all students , all people 
Current Affairs Rajasthan Current Affairs 2023 Rajasthan Gk Rajasthan GK Questions

Rajasthan Budget 2023 Live Updates

Rajasthan Budget 2023 Live Updates

| Rajasthan Budget 2023 Live Updates | Rajasthan Budget 2023 Live Updates 10 February2023  | Today 10 February 2023 Rajasthan Budget | Rajasthan Budget 2023 Live Updates | Cm Ashok Gehlot | Good News For all students 

 

आप सभी का OnlineNotesStore परिवार में स्वागत है, इस पोस्ट में 10 February 2023 का दैनिक करंट अफेयर्स तथा आज के Rajasthan Budget 2023 के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है। Rajasthan Current Affairs सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करके पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है।

 Join Telegram Group

10 February 2023 Rajasthan Budget Live Updates

राजस्थान के करंट अफेयर्स अब लिखित रूप से इंस्टाग्राम पर भी लगातार अपलोड किये जा रहे हैं, इसलिए आप onlinenotesstore की इंस्टाग्राम आईडी को follow कर सकते हैं।👇🏻

follow us on instagramclick here 

अतिरिक्त शोसल मीडिया जैसे – फेसबुक , INSTAGRAM, ट्विटर , YouTube , टेलीग्राम आदि पर भी सिर्फ Onlinenotesstore नाम से सर्च करके हमसे सीधे जुड़ सकते हैं |

 

 

Rajasthan Budget 2023 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार 10 FEBRUARY 2023  को मौजूदा सरकार का अंतिम बजट पेश किया। चुनावी साल में लाए गए इस बजट के माध्यम से सरकार ने राज्य के हर वर्ग को लुभाने की को कोशिश की गई है। इसके लिए सस्ते सिडेंर, मुफ्त बिजली-पानी,  मुफ्त राशन,मुफ्त इलाज जैसी घोषणाओं के साथ ही कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।

बड़ी घोषणाएं-

अगले साल से चिरंजीवी में मेडिक्लेम प्रति परिवार 10 लाख  से बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति परिवार किया गया।
– खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। 3000 करोड़ खर्च होंगे।
– 500 रुपए में गैस सिलेंडर। 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर।
– घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना शुरू होगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
युवा-रोजगार
– 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
– भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।
– हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।
– सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
– जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
– मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।
– जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।
स्वास्थ्य
– ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे।
– चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा।
– प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।
एजुकेशन
– जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।
– ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।
– कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।
– स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।
– नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
– तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।
– कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।
– स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।
– छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।
– स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।
– 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।
– सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे

10 फरवरी, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (बतौर वित्त मंत्री) द्वारा राज्य बजट 2023-24 प्रस्तुत किया गया है ।

बजट से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य

👉 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 202 के अनुसार राज्यपाल प्रतिवर्ष राज्य विधानमंडल में वार्षिक वित्तीय विवरण रखवाएंगे।

👉 राजस्थान का पहला बजट विधानसभा में 4 अप्रैल, 1952 को पेश किया गया था जो 17.25 करोड़ का था।

👉 ये बजट नाथूराम मिर्धा ने पेश किया था। नाथूराम मिर्धा उस वक्त राजस्थान के वित्त मंत्री थे।

👉 वर्ष 2012-13 में राजस्थान राज्य का पहला जेण्डर बजट, वर्ष 2021-22 में पहला पेपरलैस बजट और वर्ष 2022-23 में पहला ‘कृषि बजट’ प्रस्तुत किया गया था।

राजस्थान बजट 2023-24

👉 थीम- बचत, राहत और बढ़त

👉 उज्जवला योजना के पात्र परिवारों को मिलेगा ₹ 500 में गैस सिलेंडर

👉 हर परिवार को महंगाई से राहत के लिए फूड किट योजना शुरू की जाएगी।

👉 नवीन युवा नीति की घोषण, इसके लिए 500 करोड़ का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा

👉 पेपर लीक मामले को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा

👉 100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे

👉 जिला मुख्यालयों पर यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे

👉 जिला मुख्यालयों पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी

👉 सभी ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए जाएंगे सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय

👉 भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए कराना होगा एक बार रजिस्ट्रेशन, इसके बाद किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं देनी होगी परीक्षा फॉर्म फीस

👉 सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा

👉 जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपए से होगा विकास

👉 राजीव गांधी एवियशन इंस्टीट्यूट बनाए जाने की घोषणा

👉 IRD स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी

👉 जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकैडमी स्थापित की जाएगी

👉 राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष लाभाविंत किया जाएगा

👉 हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा

👉 ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना

👉 राजस्थान चिरंजीवी योजना के तहत बीमा में 10 लाख की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख की घोषणा

👉 बालोतरा में यूनानी कॉलेज खोला जाएगा

👉 झुंझुनू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोला जाएगा

👉 मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर

👉 प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा

👉 सेंटर एक्सिलेंट पंचकर्मा चाकसू (जयपुर) में खोला जाएगा

👉 जयपुर में 300 करोड़ की लागत से खुलेगा एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलोजी

👉 आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना लागू होगी। 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मिलेगी निःशुल्क बिजली

👉 घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली की घोषणा

👉 एक करोड़ एनएफएसए परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना होगी शुरू। इस पैकेट में एक-एक किलो दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल तथा मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। जिस पर 3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी राज्य सरकार।

👉 छात्राओं के साथ-साथ अब छात्रों को भी आरटीई के तहत कक्षा 1 से 12 तक की निःशुल्क शिक्षा की घोषणा

👉 प्रदेश में खनन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए कोटा संभाग में स्थापित होगी माइनिंग यूनिवर्सिटी

👉 उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित होगी।

👉 बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी- 2023 लाने की घोषणा

👉 शहरी ओलिंपिक के लिए 250 करोड़ खर्च होंगे।

👉 हर संभाग मुख्यालय पर सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे।

👉 कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

👉 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण पर मैचिंग ग्रांट की सीमा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की।

👉 कालीबाई भील तथा देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की। बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने का विकल्प भी होगा उपलब्ध

👉 75 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय युवा महोत्सव होंगे आयोजित

👉 जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ की लागत से प्लेनेटेरियम का निर्माण

👉 आरयूएचएस के अधीन पोस्ट कोविड रिहेबिलिटेशन सेंटर होगा शुरू

👉 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे एक-एक हजार और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल

👉 जोधपुर में स्थापित होगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, 500 करोड़ रुपये होंगे व्यय।

👉 खेल प्रशिक्षक (कोच) के 100 पद होंगे सृजित

👉 राजसीको द्वारा जयपुर में विश्वकर्मा एमएसएमई टावर विकसित किया जाएगा।

👉 मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना में अब सप्ताह में प्रतिदिन दूध दिए जाने की घोषणा की गई।

👉 दिव्यांग लड़की से शादी करने पर 5 लाख रुपए देगी गहलोत सरकार

👉 महिलाओं को रोडवेज यात्रा में 50% की छूट

👉 कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी

👉 सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी चिरंजीवी योजना का लाभ निःशुल्क मिलेगा

👉 इंदिरा रसोई योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा विस्तार। संख्या बढ़ाकर 2000 करने की घोषणा।

👉 प्रदेश के 13 जिलों में वेद विद्यालय खोलने की घोषणा

👉 जयपुर में नवीन एयर कार्गो की होगी स्थापना।

👉 प्रदेश में 8000 आंगनबाड़ी व 2000 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे।

 

बड़ी घोषणाएं-
🔴 आम नागरिक ⤵️
👉 अगले साल से चिरंजीवी में मेडिक्लेम प्रति परिवार 10 से बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति परिवार किया गया।
👉 खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। 3000 करोड़ खर्च होंगे।
👉 500 रुपए में गैस सिलेंडर। 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर।
👉 घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना शुरू होगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

🔴 युवा-रोजगार ⤵️
👉 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
👉 भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।
👉 हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।
👉 सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
👉 जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
👉 मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।
👉 जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।

🔴 स्वास्थ्य ⤵️
👉 ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे।
👉 चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा।
👉 प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

🔴 एजुकेशन ⤵️
👉 जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।
👉 ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।
👉 कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।
👉 स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।
👉 नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
👉 तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।
👉 कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।
👉 स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।
👉 छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।
👉 स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।
👉 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।
👉 सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे।

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हस्तलिखित PDF FILE डाउनलोड क्र सकते हैं |

Rajasthan Budget 2023 Download PDF FILE – 01

Rajasthan Budget 2023 Download PDF FILE – 02

 

To download the PDF file of Rajasthan Current Affairs of 10 February 2023, the link is given below, by clicking on which you can download the PDF file.

Download PDF File

Download 01-10 February 2023 Current Affairs, 01-10 February 2023 Current Affairs Quiz, Top 10 Current Affairs 01-10 February 2023, Rajasthan Current Affairs 01-10 February 2023, 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF

IMPORTANT Links

GK QUESTIONS

CLICK HERE

CURRENT AFFAIRS TEST

CLICK HERE

Rajasthan Current Affairs

CLICK HERE

Join Whatsapp Group

CLICK HERE

Home Page

Click Here

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Rajasthan Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website onlinenotesstore.com पर Free में आप सभी के के लिए Rajasthan Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs, Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है। इस पोस्ट में आपको Rajasthan Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Rajasthan Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily onlinenotesstore.com Website पर Visit करते रहें।

Rajasthan Budget 2023 Live Updates का पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये। इस तरह की Rajasthan Current Affairs ( डेली करंट अफेयर्स 2023) पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट OnlineNotesStore.com में जरूर Visit करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *