19 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
19 August 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 pdf | rajasthan current affairs August 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 19 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में राजस्थान लघु उद्योग निगम किस जिले के डबोक हवाई अड्डे पर एयर कार्गो परिसर स्थापित करने जा रहा है?
(अ) उदयपुर
(ब) कोटा
(स) प्रतापगढ़
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ राजस्थान लघु उद्योग निगम उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर एयर कार्गो परिसर स्थापित करने जा रहा है।
♦️ इससे उदयपुर और आसपास के व्यापारियों को अब अगले कुछ महीनों में माल के आयात और निर्यात के उद्देश्य से अहमदाबाद या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
♦️ राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान लघु उद्योग निगम ने इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। परियोजना के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
02.राजस्थान में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल डिफेंस के कितने अधिकारियों को राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा पदक से नवाजा जाएगा?
(अ) 2
(ब) 6
(स) 4
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल डिफेंस के दो अधिकारियों को राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा पदक से नवाजा जाएगा.
♦️ अलवर जिला कलेक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अलवर जितेंद्र कुमार सोनी और उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जगदीश प्रसाद रावत को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति नागरिक सुरक्षा पदक दिए जाने की घोषणा की गई है.
♦️ आईएएस जितेंद्र कुमार सोनी ने झालावाड़, जालोर और नागौर कलेक्टर के पद पर रहते हुए आपदा प्रबंधन व नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं. जिन्हें पूर्व में राष्ट्रपति जीवन रक्षक पदक से भी नवाजा जा चुका है.
03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले के संगीतकार प्रदीप पुजारी ने विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया?
(अ) अलवर
(ब) बीकानेर
(स) झुंझुनू
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ झुंझुनू संगीतकार प्रदीप पुजारी ने अपनी मूल रचना और हिंदी साहित्य सेवा से विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर सभी का दिल जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है। ♦️ इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसके लिए प्रदीप पुजारी को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
प्रदीप पुजारी की रचनाएं राजस्थान व उत्तरप्रदेश के समाचार पत्रों में छ्प चुकी हैं
♦️ व विभिन्न ई-मैगजीन में भी इन्हें रचनाओं के लिए दिवस विशेष रचनाकार, राइटर ऑफ द डे व श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में चुना जा चुका है।
♦️ फरवरी 2022 में बहुत बड़े द्विभाषीय अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह ईवा जिंदगी ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी विशेषांक ई-मैगजीन प्रकाशित कर एक नया और अनोखा विश्व कीर्तिमान बनाया था।
04. हाल ही में प्रदेश में पानी किल्लत को दूर करने में पानी छिजत पर नकेल कसने में किस देश की तकनीक को काम में लिया जाएगा ?
(अ) जापान
(ब) डेनमार्क
(स) सिंगापुर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ राजस्थान डेनमार्क से कई मामलों में पानी बेहतर प्रबंधन के लिए तकनीकों को अमल में लाएगा.
♦️ प्रदेश में पानी किल्लत को दूर करने में पानी छिजत पर नकेल कसने में डेनमार्क मॉडल की मदद ली जाएगी. ♦️ गौरतलब है कि राजस्थान में 40 फीसदी पानी की छिजत अपने आप में एक गंभीर विषय है. जबकि डेनमार्क में यह आंकड़ा महज़ 5 प्रतिशत है।
♦️ जलदाय मंत्री महेश जोशी जलदाय समेत तीन विभागों के अधिकारियों के साथ डेनमार्क का दौरा करके आए हैं
05. हाल ही में राजस्थान माइनर मिनरल कन्सेशन रुल्स 2017 में जरूरी प्रावधान कर क्रियान्वयन के लिए अधिसूचना कब जारी की गई?
(अ) 16 अगस्त
(ब) 10 अगस्त
(स) 06 अगस्त
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में खनिज क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए घोषणाएं की थी। अब इनके क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 16 अगस्त को एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान माइनर मिनरल कन्सेशन रुल्स 2017 में जरूरी प्रावधान कर दिए।
♦️ इन नियमों के सरलीकरण होने से अब खनन पट्टाधारियों और क्वारी लाइसेंसधारियों को रिन्यूअल में आ रही परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
♦️ वहीं खनन पट्टों और क्वारीलाइसेंस की अवधि अब 31 मार्च, 2025 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2040 भी कर दी गई है। इसके साथ ही खनन पट्टाधारियों को अब मासिक की जगह त्रैमासिक ऑनलाइन रिटर्न भरने की भी सुविधा दे दी गई है। ♦️ साथ ही खनन पट्टों की हस्तांतरण प्रक्रिया का भी सरलीकरण हो गया है
♦️ समय पर मासिक रिटर्न नहीं भरने पर 500 रु. प्रतिदिन का जुर्माना होता था उसे अब 500 रु. प्रतिमाह और अधिकतम 5 हजार रु. किया गया है।
06. राजस्थान में किस जिले के अभियान अभियान सिलिकोसिस केयर को 24 वें नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा गया?
(अ) नागौर
(ब) बीकानेर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ नागौर के अभियान सिलिकोसिस केयर को ‘एक्सीलेंस इन गवर्नमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन’ केटेगरी में 24 वें नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा गया।
♦️ यह अवार्ड केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के.टी. रामाराव तथा प्रशासनिक सुधार के केन्द्रीय सचिव वी श्रीनिवास ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व उनकी टीम को हैदराबाद में आयोजित 24 वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रदान किया
07. हाल ही में राजस्थान की नई ऊर्जा नीति तैयार करने हेतु किसकी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है?
(अ) ऊषा शर्मा
(ब) भास्कर ए सावंत
(स) सुधांशु पंत
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ राज्य सरकार का ऊर्जा विभाग नई ऊर्जा नीति लाने की तैयारी कर रहा है, इसके लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी फरवरी 2022 में गठित की गई है।
♦️ नई ऊर्जा नीति को प्रदेश की वर्ष 2050 तक की माँग, उपलब्धता व आपूर्ति का समावेश करते हुए अंतिम रूप दिया जाएगा।
♦️ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में ऊर्जा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु 30 वर्षों के लिए पर्याप्त ऊर्जा उपलब्धता के उद्देश्य से ऊर्जा नीति 2021-2050 तैयार कर जारी करने की घोषणा की है।
08. हाल ही में राजस्थान में खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना’ के प्रारूप का किया अनुमोदन किसके द्वारा किया गया है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) कलराज मिश्र
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना’ के प्रारूप का किया अनुमोदन
♦️ वर्ष 2022-23 में कामगारों की आर्थिक सहायता के लिए 9 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की
♦️ इससे प्रदेश के लगभग 20 हजार खादी कामगारों को पर्याप्त पारिश्रमिक मिलेगा
♦️ इस योजना हेतु सॉफ्टवेयर के निर्माण, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं डाटा एन्ट्री सहित अन्य कार्यों के लिए 36 लाख रूपए का व्यय होगा
♦️ इससे खादी कामगारों के जीवनयापन में सुधार हो सकेगा। प्रदेश में खादी को बढ़ावा देने और खादी कामगारों के प्रोत्साहन के मिलेगा
09. हाल ही में बैंकॉक में भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक का आयोजन कब किया गया?
(अ) 11 अगस्त 2022
(ब) 14 अगस्त 2022
(स) 17 अगस्त 2022
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ बैंकॉक में भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक का आयोजन
♦️ भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक 17 अगस्त 2022 को बैंकॉक में आयोजित की गई।
♦️ थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री डॉन प्रमुदविनई और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।
♦️ दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
19 August 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 19 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs
- RPSC RAS 2023 Notes PDF Download
- RPSC RAS Previous Year Question Papers
- RPSC RAS Syllabus 2023 PDF Download
- Rajasthan Board 10th Result 2023
- RSMSSB / RSSB Important Links
- Rajasthan Board 5th Result 2023
- REET Mains Level 2 Result 2023
- RSMSSB PTI Final Result 2023
- RBSE 12th Arts Result 2023 Download
- 21 -28 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 – 10 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF
- 31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 30 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 29 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi