08 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
08 October 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 pdf | rajasthan current affairs October 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 08 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में इन्वेस्ट राजस्थान समिट में अडानी ग्रुप ने राजस्थान के किस जिले में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की है?
(अ) कोटा
(ब) उदयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️राजस्थान में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ शुरू हो गया है। इस समिट में दुनिया के 3 हजार से ज्यादा बिजनेसमैन-बिजनेसमैन हिस्सा ले रहे हैं।
♦️अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने उदयपुर में एक क्रिकेट स्टेडियम और दो मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी घोषणा की।
♦️राजस्थान में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 10 हजार मेगावाट का सोलर पार्क यहां शुरू हो गया है।
♦️उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा। अडानी ग्रुप राजस्थान के थार रेगिस्तान में हरित हाइड्रोजन उत्पन्न करने का काम करेगा।
02. हाल ही में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 (RIPS-2022) का शुभारंभ किसने किया है?
(अ) प्रताप सिंह खाचरियावास
(ब) शकुंतला रावत
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️राजस्थान के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने औद्योगिक इकाई, नए औद्योगिक क्षेत्र का उद्घाटन किया और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 (RIPS-2022) का शुभारंभ किया।
♦️यह योजना 2014 में राजस्थान में लांच की गई थी लेकिन वर्तमान समय में इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुए इसे फिर से लांच किया जा रहा है.
♦️इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में 33 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का शिलान्यास एवं 18 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का उद्घाटन कर नए इंडस्ट्रियल क्षेत्रों का उद्घाटन किया तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) 2022 का विमोचन किया।
♦️राजस्थान सरकार उद्योगों में हो रहे निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को चला रही है ताकि प्रदेश में उद्योग बढ़ सके और रोजगार के अवसर भी बढ़ाये जा सके.
03. हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर उसका क्या नाम रखा है?
(अ) शांति मार्ग
(ब) भारत जोड़ो मार्ग
(स) गांधी मार्ग
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 अक्टूबर को जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया.
♦️इसके लिए जयपुर की जनता को पूरे 6 साल के इंतजार करने के बाद यह सौगात मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मार्ग का नाम भारत जोड़ो मार्ग रखा.
♦️राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर इस मार्ग का नाम रखा गया.
♦️सीएम गहलोत ने जयपुर विकास अथॉरिटी की मच अवेटेड सोडाला एलिवेटेड रोड और 6 अन्य शुरू किये गये परियोजनाओं का उद्घाटन किया. JDA ने 2.8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया है, जो अंबेडकर सर्किल और सोडाला में LIC भवन को जोड़ेगी
♦️इस एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट की कुल लागत 250 करोड़ रुपये है, बाकी प्रोजेक्ट की लागत कुल 222 करोड़ रुपये है, कुल मिलाकर 472 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ
04. हाल ही में बीकानेर में 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी -2022 का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
(अ) वसुंधरा राजे
(ब) अर्जुनराम मेघवाल
(स) अशोक गहलोत
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ सथानीय ग्रामीण हाट, मूर्ति सर्किल, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी -2022 का शुभारंभ 7 अक्टूबर को केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया।
♦️कन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के मार्केर्टिग योजनान्तर्गत 10 दिवसीय प्रदर्शनी मरू क्राफ्ट प्रोडूयसर कम्पनी लिमिटेड के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है।
♦️कसीदाकारी राजस्थान के मरू प्रदेश बीकानेर की सर्वोत्तम कलाओं में से एक है इस कला को भौगोलिक संकेतक अस्थाई मिल चुका है तथा आगामी माह तक स्थाई पंजीकरण मिल जायेगा।
05. हाल ही में भगवान शिव की 369 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है, जिसका लोकार्पण महोत्सव 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है?
(अ) जैसलमेर
(ब) बीकानेर
(स) राजसमंद
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️राजस्थान के राजसमंद में भगवान शिव की 369 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है.
♦️राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथ जी की पावन धरा पर 369 फ़ीट की विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा “विश्वास स्वरूपम” का लोकार्पण महोत्सव 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है.
♦️विश्व की सबसे ऊंची शिव मूर्ति की अपनी एक अलग ही विशेषता है. 369 फ़ीट ऊंची ये प्रतिमा विश्व की अकेली प्रतिमा होगी जिसमें लिफ्ट, सीढ़ियां, श्रद्धालुओं के लिए हॉल बनाया गया है.
♦️परतिमा के अंदर सबसे ऊपरी हिस्से में जाने के लिए 4 लिफ्ट और तीन सीढ़ियां बनी हैं.
♦️परतिमा के निर्माण में 10 सालों का वक्त और 3000 टन स्टील और लोहा, 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट और रेत का इस्तेमाल हुआ है. प्रतिमा का निर्माण 250 सालों की स्थिरता को ध्यानगत रखते हुए किया गया है.
06. हाल ही में 29वें मथुरादास अवॉर्ड के लिए वर्ष 2021-22 में सीनियर वर्ग के लिए किसे चुना गया है ?
(अ) अनिकेत चौधरी
(ब) अनिरुद्ध सिंह
(स) रोहन राजभर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए प्रदान किए जाने वाले ‘मथुरादास माथुर अवॉर्ड’ के 29वें संस्करण की घोषणा अगस्त 2022 में की गई।
♦️ इस पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चयन पूर्व रणजी खिलाड़ी वेट आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाड़ियों के वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर सर्वसम्मति से किया है।
♦️29वें मथुरादास अवॉर्ड के लिए (वर्ष 2021-22 में ) निम्न खिलाड़ियों को वर्गवार सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है-
सीनियर वर्ग- अनिकेत चौधरी (जयपुर बाएँ हाथ के तेज
गेंदबाज) जूनियर वर्ग- अनिरुद्ध सिंह (उदयपुर, दाएँ हाथ के बल्लेबाज ऑफ स्पिनर)
♦️अनिकेत चौधरी को वर्ष 2013 में भी इस पुरस्कार की सीनियर कैटेगरी में पुरस्कृत किया जा चुका है।
07. हाल ही में राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा राजस्व वन महोत्सव’ का आयोजन कब किया गया था?
(अ) 8 जुलाई से 8 अगस्त, 2022
(ब) 15 जुलाई से 10 अगस्त, 2022
(स) 1 जुलाई से 1 अगस्त, 2022
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा 8 जुलाई से 8 अगस्त, 2022 तक ‘राजस्व वन महोत्सव’ का आयोजन किया गया है,
♦️ जिसके तहत् राज्य के विविध राजस्व परिसरों में उपलब्ध रिक्त भूमि पर सघन वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
♦️राजस्व मंडल की स्थापना 1949 में हुई, राजस्व मंडल का मुख्यालय अजमेर है, प्रथम अध्यक्ष ब्रज चंद शर्मा
♦️वर्तमान राजस्थान राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह
08. हाल ही में राजस्थान रूफटॉप सोलर प्लांट में देश में कौनसे स्थान पर है?
(अ) तीसरे
(ब) पहले
(स) दूसरे
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ सौर ऊर्जा उत्पादन में पहले पायदान पर खड़ा राजस्थान रूफटॉप सोलर प्लांट में गुजरात व महाराष्ट्र के बाद तीसरे नम्बर पर है।
♦️अभी 30 हजार इमारतों की छत पर लगे 777 मेगावाट के सोलर प्लांट से प्रति वर्ष करीब 23 करोड किलो कार्बन उत्सर्जन कम हो रहा है, जो 10 लाख पेड़ लगाने के समान है।
09. हाल ही में 2022 का नोबेल शांति पुरस्कार किसने जीता है?
(अ) मौहम्मद जुबैर
(ब) एलेस बालियात्स्की
(स) एंटोनियो गुटेरस
(द) इनमें से कोई नही
Important facts:-
♦️ बलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता एलेस बालियात्स्की, रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल, और यूक्रेनी मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज ने 2022 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता।
♦️बलारूस के एलेस बालियात्स्की 1980 के दशक में देश में लोकतंत्र आंदोलन के आरंभकर्ताओं में से एक थे।
♦️2021 का नोबेल पुरस्कार पत्रकार मारिया रसा और दिमित्री मुराटोव को दिया गया था।
10. हाल ही में विश्व कपास दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 4 अक्टूबर
(ब) 7 अक्टूबर
(स) 5 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ विश्व कपास दिवस हर साल 7 अक्टूबर को कपास और उसके हितधारकों के वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
♦️कॉटन-4 (बेनिन, बुर्किना फासो, चाड और माली) की पहल पर, विश्व व्यापार संगठन ने 7 अक्टूबर 2019 को विश्व कपास दिवस का शुभारंभ किया।
♦️कपास एक बहुउपयोगी पादप है जिसका मुख्य रूप से वस्त्र उद्योग में उपयोग किया जाता है ।
♦️ 2022 थीम: “वीविंग अ बेटर फ्यूचर फॉर कॉटन”।
Today Quiz For You…👉
Answer in to the comment Box👇
Q. राजस्थान के किस जिले में संतो को समर्पित राजस्थान का पहला म्यूजियम बनाया गया?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं
08 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 08 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs