17 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
17 October 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 pdf | rajasthan current affairs October 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 17 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ऐसा मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है जिसमें किसान खुद फसलों की गिरदावरी दर्ज करा सकेंगे और फसल खराब होने पर उसकी रिपोर्ट भी सरकार तक पहुंचा सकेंगे?
(अ) मध्य प्रदेश
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) राजस्थान
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ राजस्थान सरकार एक ऐसा मोबाइल एप तैयार कर लॉन्च करेगी, जिससे प्रदेश के किसान खुद फसलों की गिरदावरी दर्ज करा सकेंगे और फसल खराब होने पर उसकी रिपोर्ट भी सरकार तक पहुंचा देंगे.
♦️इस एप के अंदर कई तरह के फीचर होंगे, जिससे किसानों को पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के चक्कर नहीं काटने पड़ंगे. एक निर्धारित समय पर नामांतरण अपने आप खुल जाएगा. यह काम भी खुद किसान अपने स्मार्ट फोन से आसानी से कर सकेगा.
♦️राजस्थान सरकार एक ऐसा मोबाइल एप तैयार कर लॉन्च करेगी, जिससे किसान यह सारे सरकारी काम-काज खुद अपने स्मार्टफोन से घर बैठे कर सकेंगे.
02. हाल ही में राजस्थान में राजस्व दिवस कब मनाया गया?
(अ) 10 अक्टूबर
(ब) 15 अक्टूबर
(स) 05 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ राजस्थान में 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सचिवालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया थाना
♦️ राजस्व दिवस के अवसर पर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. ( वर्तमान में राजस्व मंत्री रामलाल जाट)
♦️प्रदेश में 15 अक्टूबर को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 लागू हुआ था, उसी परिप्रेक्ष्य में राजस्व दिवस मनाना शुरू किया गया है। पहली बार वर्ष 2020 में मनाया गया
♦️15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी कानून प्रदेश में लागू हुआ था और खेत जोतने वाले काश्तकारों को खातेदारी अधिकार मिले थे। इसलिए इस दिन को राजस्व दिवस के रूप में मनाया जाता है।
03. हाल ही में राजस्थान सरकार प्रदेश में अंग दान को प्रोत्साहित करने के लिए किस फिल्म को प्रदेश में कर मुक्त कर दिया है?
(अ) डाॅक्टर जी
(ब) गुड लक
(स) ऐ जिंदगी
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ राजस्थान सरकार प्रदेश में अंग दान को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंग दान पर आधारित फिल्म ‘ऐ जिंदगी’ को प्रदेश में कर मुक्त कर दिया है।
♦️सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म नैतिक अंग दान को प्रोत्साहित करती है। यह फिल्म जनता को अंग दाताओं के रूप में साइनअप करने की भी प्रेरणा देती है।
♦️गहलोत की इस स्वीकृति के बाद पंजीकृत मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों द्वारा एसजीएसटी की धनराशि को घटाकर दर्शकों को टिकटों का विक्रय किया जाएगा। यह आदेश उक्त मंजूरी तिथि से 6 महीने की अवधि तक प्रभावी रहेगा।
04. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ओपन जिम स्थापित करने हेतु कितने करोड़ रूपए के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है?
(अ) 32.5 करोड़ रुपए
(ब) 35 करोड़ रुपए
(स) 12 करोड़ रुपए
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले के सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम सहित सभी संभागीय मुख्यालयों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर व प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ओपन जिम स्थापित करने हेतु 35 करोड़ रूपए के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की।
♦️32.5 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय मुख्यालयों पर स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एण्ड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे
♦️ जिला मुख्यालयों पर ओपन जिम की स्थापना के लिए कुल 2.5 करोड़ रुपए स्वीकृत
05. कल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ‘डीबीटी’ (Direct Benefit Transfer- DBT) के मामले में राजस्थान पूरे देश में कौन से स्थान पर है?
(अ) तीसरे
(ब) पहले
(स) चौथे
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ बेहतर सर्विस डिलीवरी और पारदर्शिता की सोच के साथ शुरू की गई ‘जन-आधार योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ‘डीबीटी’ (Direct Benefit Transfer- DBT) के मामले में राजस्थान पूरे देश में चौथे स्थान पर है।
♦️जन-आधार योजना के बारे में- इस योजना की एक प्रमुख विशेषता यह है कि जन-आधार कार्ड में मुखिया महिला को चुना जाता है।
♦️राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन-आधार कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है।
♦️ इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें प्रत्येक परिवार का जन-सांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक जानकारियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।
06. हाल ही में बाल सरक्षण संकल्प यात्रा’ का पाँचवाँ चरण 5 सितम्बर, 2022 से राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ हुआ है?
(अ) जयपुर
(ब) भीलवाड़ा
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आम लोगों, स्कूलों तथा बच्चों के अधिकारों से जुड़े प्राधिकारियों को जागरूक के क्रम में ‘बाल सरक्षण संकल्प यात्रा’ का पाँचवाँ चरण 5 सितम्बर, 2022 से भीलवाड़ा जिले से प्रारम्भ हुआ।
♦️इस यात्रा ने 21 सितम्बर, 2022 तक जिले के विभिन्न पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर राज्य सरकार की बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
♦️सात संकल्पों पर आधारित इस यात्रा का उद्देश्य गाँव ढाणी में जाकर बच्चों को स्कूलों से जोड़ने, बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल तस्करी एवं बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूकता का संदेश देना।
07. हाल ही में 5-8 सितम्बर, 2022 को ब्रिटेन में सम्पन्न ‘वन यंग वर्ल्ड समिट’ में भाग लेने वाली राजस्थान से एकमात्र सदस्य कौन थीं?
(अ) अनुला मौर्या
(ब) तसनीम मेहजबीन
(स) रूमा देवी
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️उदयपुर की तसनीम मेहजबीन ने यूनाइटेड किंगडम के मैनचेस्टर में सम्पन्न ‘वन यंग वर्ल्ड समिट’ में भाग लेकर राजस्थान के नाम को गौरवान्वित किया है। वह इस समिट में भाग लेने वाली राजस्थान से एकमात्र सदस्य थीं।
♦️इस समिट में भाग लेने के लिए बोहरा समुदाय की तसनीम का चयन सामाजिक कार्यों, लीडरशिप के कार्य और नवाचार के कार्यों के आधार पर चार चरणों के बाद हुआ था।
♦️ ‘वन यंग वर्ल्ड समिट’ का आयोजन मैनचेस्टर (ब्रिटेन) में 5-8 सितम्बर, 2022 को किया गया था। इसमें विश्व के 201 देशों के 2,000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था।
08. राजस्थान में अतंरराष्ट्रीय ग्रांडमास्टर्स ओपन शतंरज प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक कहाँ किया गया?
(अ) बीकानेर
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ राजस्थान के बीकानेर में पहली बार अतंरराष्ट्रीय ग्रांडमास्टर्स ओपन शतंरज प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक किया गया
♦️ प्रतियोगिता में करीब 15 देशों के 300 खिलाड़ी भाग लेगें।
♦️भारत की और से पूर्व विश्व जूनियर एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त राजस्थान के अभिजीत गुप्ता को प्रथम वरीयता प्रदान की गई ।
♦️प्रतियोगिता में 30 लाख रुपये के ईनाम दिये ।प्रतियोगिता दो चरणों में खेली गई।
09. हाल ही में 14 अक्टूबर को जारी 2022 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में भारत को 121 देशों में से कौन सा स्थान दिया गया?
(अ) 101वां
(ब) 107वां
(स) 117वां
(द) इनमें से कोई नही
Important facts:-
♦️ 14 अक्टूबर को जारी 2022 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) में भारत को 121 देशों में से 107वां स्थान दिया गया है। 2021 में भारत को 116 देशों में से 101वां स्थान मिला था।
♦️ भारत ने अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान (99वें), नेपाल (81वें) और बांग्लादेश (84वें) की तुलना में खराब प्रदर्शन किया है।
♦️यह इंडेक्स दुनिया भर में भूख के स्तर और कुपोषण की गणना करता है।
♦️29.1 स्कोर के साथ ग्लोबल हंगर इंडेक्स के प्रकाशकों ने भारत में ‘भूख’ की स्थिति को गंभीर बताया है
10. हाल ही में विश्व छात्र दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 14 अक्टूबर
(ब) 15 अक्टूबर
(स) 12 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️प्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति (2002-07) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
♦️डॉ. कलाम को प्यार से, मिसाइलमैन “जनता के राष्ट्रपति” के रूप में याद किया जाता है, और उन्हें शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति
समर्पण के लिए जाना जाता है।
♦️विश्व छात्र दिवस’ का इतिहास: 15 अक्टूबर 2010 को , संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) ने शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास के लिए डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के 80वें जन्मदिवस पर विश्व छात्र दिवस या विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप मनाने मनाने की घोषणा की गई थी। जिसके उपरांत से हर साल उनकी जयंती को विश्व ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप सेलिब्रेट किया जाने लगा।
♦️डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति भी रह चुके है और जिनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है। अब्दुल कलाम जी का जन्म तमिलनाडु में रामेश्वरम के तमिल मुस्लिम परिवार में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था।
♦️• 1990 में डॉ. कलाम को पद्म विभूषण और 1997 में भारत
रत्न से सम्मानित किया गया था।
17 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 17 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs