मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-
Q. इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवार्ड में मध्य प्रदेश को कितने अवार्ड मिले हैं ?
A. 2 ✔️
B. 3
C. 4
D. 5
Imp. Facts:- इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवार्ड के आठवें संस्करण में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को राष्ट्रीय स्तर के तो अवार्ड मिले हैं पहला अवार्ड प्रमोटिंग शेयर एंड फेस्टिवल ऑफ मध्य प्रदेश एवं दूसरा अवार्ड मेंटेंड स्टेट कॉरपोरेशन होटल के डिग्री में मिला है इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रैवल अवार्ड का आयोजन चंडीगढ़ में किया गया था
Q. किस जिले की सौम्या का चयन NCA के लिए हुआ है ?
A. ग्वालियर
B. जबलपुर
C. इंदौर
D. भोपाल ✔️
Imp. Facts:- भोपाल की सौम्या का चयन एनसीए के लिए हुआ है सौम्या मध्य प्रदेश के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिसका एनसीए ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया है NCA ट्रेनिंग बेंगलुरु में होगी
Q. मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कौन सा पोर्टल बनाया जा रहा है ?
A. Agri-GIS Portal✔️
B. Agri- PPI Portal
C. Agri-PIS Portal
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा Agri-GIS Portal बनाया जा रहा है इस पोर्टल का निर्माण नेशनल रिमोट सेंसिंग केंद्र ISRO तरह मध्य प्रदेश के तकनीकी संस्थान (MPSeDC) तथा MPCST के समन्वय से हो रहा है
Q. मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक नया अभ्यारण का गठन किया गया है इसका नाम क्या है ?
A. कर्माझिरी ✔️
B. बगतरा
C. बहुती
D. अपूर्वा
Imp. Facts:- राज्य शासन द्वारा पेंच टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती वन क्षेत्र को शामिल करते हुए कर्माझिरी अभ्यारण का गठन किया गया है अभ्यारण सिवनी जिले के अंतर्गत 1410420 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है
July 2022 Monthly MP Current Affairs PDF Download
Q. हर घर तक नल से जल पहुंचाने वाला देश का पहला जिला बन गया है ?
A. बुराहनपुर✔️
B. मण्डला
C. होशंगाबाद
D. डिंडोरी
Imp. Facts:- हर घर नल से जल पहुंचाने वाला मध्य प्रदेश बलरामपुर जिला देश का पहला जिला बन गया है बुरहानपुर जिले के सभी 254 गांव के 51 लाख परिवारों को नल नल से जल प्राप्त हो रहा है
Q. छठे नेशनल कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश को कितने पुरस्कार मिले हैं ?
A. दो पुरस्कार✔️
B. तीन पुरस्कार
C. चार पुरस्कार
D. पांच पुरस्कार
Imp. Facts:- छठवें नेशनल कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश को दो श्रेणी में पुरस्कार मिले हैं प्रथम पुरस्कार में ₹3 करोड़ की राशि एवं द्वितीय पुरस्कार में ₹2 करोड़ की राशि से नवाजा गया है एवं खदानों की सफल नीलामी के लिए ₹2 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है मध्य प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किए हैं इस्कॉन क्लब का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में किया गया
Q. किस जिले में स्थित माधव विज्ञान महाविद्यालय A++ ग्रेड अंक प्राप्त करने वाला शासकीय महाविद्यालय बन गया है?
A. उज्जैन ✔️
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. जबलपुर
Imp. Facts:- उज्जैन का माधव विज्ञान महाविद्यालय नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल में उच्चतम ग्रेड A++ अंक प्राप्त करने वाला शासकीय महाविद्यालय बन गया है भारत में सिर्फ 28 महाविद्यालय ही इस श्रेणी में है
Q. हाल ही में रातापानी अभ्यारण का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
A. 44 वां
B. 45 वां
C. 46 वां
D. 47 वां ✔️
Imp. Facts:- हाल ही में 2 जुलाई को रातापानी अभ्यारण का 47 वां स्थापना दिवस मनाया गया है रातापानी अभ्यारण रायसेन जिले में स्थित है इसकी स्थापना 2 जुलाई 1976 को ही थी टाइगर रिजर्व में शामिल है मध्य प्रदेश का एकमात्र अभ्यारण है
Q. स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग 2021 में मध्य प्रदेश को किस कैटेगरी में शामिल किया गया है ?
A. A केटेगरी ✔️
B. B केटेगिरी
C. C केटेगरी
D. D केटेगरी
Imp. Facts:- स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग 2021 में मध्यप्रदेश को स्पायरिंग लीडर स्टेट कि A केटेगरी में शामिल किया गया है वर्तमान में मध्यप्रदेश में 1500 से ज्यादा स्टार्टअप काम कर रहे हैं इनमें सबसे ज्यादा स्टार्टअप 700 स्टार्टअप इंदौर में है लगभग 300 स्टार्ट भोपाल में 250 जबलपुर में एवं बाकी अन्य जिलों में कार्यरत हैं
Q. निम्न में से वह कौन सी देश की पहली स्मार्ट सिटी होगी जहां 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी ?
A. सिवनी
B. भोपाल ✔️
C. उज्जैन
D. इंदौर
Imp. Facts:- भोपाल देश की पहली स्मार्ट सिटी हो गई जहां 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने शहर में तीन अलग-अलग ऑपरेटर के साथ शहर में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी की है
Q. निम्न में से किस जिले में बीज फार्म स्थापित करने का निर्णय लिया गया है ?
A. भिंड✔️
B. मुरैना
C. ग्वालियर
D. शिवपुरी
Imp. Facts:- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुरैना में बीज फार्म स्थापित करने का निर्णय लिया गया है मध्य प्रदेश की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री कमल पटेल है एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर है
Q. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में मध्यप्रदेश को देश में कौनसा स्थान मिला है ?
A. पहला ✔️
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौंथा
Imp. Facts:- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में मध्यप्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर कमरे में मध्य प्रदेश के एडिशनल कमिश्नर सत्येंद्र सिंह को अवार्ड प्रदान किया है
Q. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य शिक्षा पर काम करने वाले 112 जिलों की रैंकिंग में मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला किस नंबर पर है ?
A. पहले स्थान पर
B. दूसरे स्थान पर ✔️
C. तीसरे स्थान पर
D. चौंथे स्थान पर
Imp. Facts:- नीति आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मुद्दों पर काम करने वाले 112 जिलों की रैंकिंग जारी की है इसमें मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला दूसरे नंबर पर है बिहार का गया जिला पहले स्थान पर, राजस्थान का बरन जिला तीसरे स्थान पर एवं छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला चौथे स्थान पर है
Q. लिटरेचर गजेटियर बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का कौन सा राज्य बन गया है ?
A. पहला ✔️
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौंथा
Imp. Facts:- लिटरेचर गजेटियर बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है सभी 52 जिलों में लिटरेचर गैजेटियर तैयार किया जा रहा है यह कार्य मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी की देखरेख में हो रहा है इसके माध्यम से सभी में शानदार योगदान देने वाले हस्तियों को इतिहास में दर्ज किया जाएगा
Q. तनिष्का का संबंध किस जिले से है जिनके ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री को जर्मनी के 19 में फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया ?
A. इंदौर
B. ग्वालियर
C. जबलपुर
D. भोपाल ✔️
Imp. Facts:- भोपाल जिले की 10 वर्षीय भरतनाट्यम डांसर तनिष्का हतवलने पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म तनिष्का का प्रदर्शन 22 जुलाई को जर्मनी में 19 में फिल्म फेस्टिवल में किया गया
Q. मध्यप्रदेश में अटेर उत्सव कब मनाया जाएगा?
A. 27 एवं 28 अगस्त 2022
B. 27 एवं 28 सितंबर 2022
C. 27 एवं 28 अक्टूबर 2022
D. 27 एवं 28 नवंबर 2022✔️
Imp. Facts:- मध्यप्रदेश सहकारिता विभाग मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा है कि हर वर्ष प्रदेश में अटेर उत्सव मनाया जाएगा इस वर्ष यह उत्सव 27-28 नवंबर 2022 को मनाए जाने का निर्णय लिया गया है
Q. हाल ही में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
A. 1 जुलाई से 5 जुलाई 2022
B. 5 जुलाई से 10 जुलाई 2022
C. 15 जुलाई से 25 जुलाई 2022
D. 25 जुलाई से 31 जुलाई 2022✔️
Imp. Facts:- टीवी विद्युत मंत्रालय के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 25 से 31 जुलाई 2022 तक बिजली महोत्सव का जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर है
Q. किस राज्य के स्कूल शिक्षा बोर्ड को बेस्ट एम्पलायर ब्रांड अवार्ड 2022 से पुरस्कृत किया गया है?
A. मध्यप्रदेश ✔️
B. राजस्थान
C. गुजरात
D. असम
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल को बेस्ट एम्पलायर अवार्ड 2022 से पुरस्कृत किया गया है राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया है
Q. स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों में मध्यप्रदेश का देश में कौनसा स्थान है ?
A. पहला
B. तीसरा
C. पांचवा ✔️
D. सांतवा
Imp. Facts:- 22 जुलाई 2022 को लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों में मध्यप्रदेश का देश में पांचवा स्थान है इसमें पहला स्थान उत्तर प्रदेश का, दूसरा स्थान गुजरात का, तीसरा स्थान असम का एवं चौथा स्थान छत्तीसगढ़ का है
Q. निम्न में से किस जिले में 100 एमबीबीएस सीट वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा?
A. सीहोर✔️
B. गुना
C. राजगढ़
D. शाजापुर
Imp. Facts:- सीहोर जिले के बुधनी में 100 एमबीबीएस सीट वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा एवं 60 सीट युक्त नर्सिंग कॉलेज भी बनाया जाएगा इसके संबंद्ध 500 बिस्तर वाला अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा
Q. किस जिले की डॉक्टर रीनू यादव ने मैसेज इंडिया फार्म आइकन का खिताब जीता है?
A. सीहोर
B. मन्दसौर
C. भोपाल ✔️
D. ग्वालियर
Imp. Facts:- भोपाल के डॉक्टर इन रीनूनू यादव ने मिसेज इंडिया फॉर्म आइकन का खिताब जीता है इस इवेंट का आयोजन गोवा में हुआ था गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत है
Q. मध्य प्रदेश का पहला 200 मेगा वोल्ट एंपियर ट्रांसफार्मर किस जिले में स्थापित किया गया है ?
A. दमोह ✔️
B. पन्ना
C. खण्डबा
D. गुना
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश का पहला 200 मेगा वोल्ट एंपियर ट्रांसफार्मर दमोह में स्थापित किया गया है मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर है
Q. किस जिले की शिवानी घोष प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद बनी है ?
A. छतरपुर ✔️
B. मण्डला
C. देवास
D. सिंधी
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की शिवानी घोष प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद बनी है शिवानी 21 साल की उम्र में पार्षद बन गई
Q. मध्य प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा ?
A. मदन महल रेलवे स्टेशन
B. जबलपुर रेलवे स्टेशन ✔️
C. भोपाल रेलवे स्टेशन
D. इटारसी रेलवे स्टेशन
Imp. Facts:- मध्यप्रदेश का जबलपुर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसा बनेगा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है मदन महल रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का पहला पिंक रेलवे स्टेशन है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी रेलवे जंक्शन है
Q. मध्य प्रदेश में दस्तक अभियान की शुरुआत कब से हुई है ?
A. 15 जुलाई
B. 16 जुलाई
C. 17 जुलाई
D. 18 जुलाई ✔️
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश में 18 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है
Q. आशी चौकसे ने ISSF शूटिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
A. स्वर्ण पदक
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक ✔️
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts:- आशी चौकसे ने आईएसएसएफ शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में 50 मीटर थ्री पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया है हाल ही में है मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक जीता है
Q. मध्यप्रदेश में यूथ महापंचायत का आयोजन कहां किया गया है ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में 23 और 24 जुलाई 2022 को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया है
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में देश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. जबलपुर
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है दुनिया भर में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले की इशिता ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है ?
A. बालाघाट
B. मन्दसौर
C. शिवपुरी ✔️
D. सिंगरौली
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की इशिता ने छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है इशिता की उम्र 13 वर्ष है
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में श्रीराम संग्रहालय बनेगा?
A. निवाड़ी
B. नीमच
C. भोपाल ✔️
D. सिंधी
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तुलसी मानस प्रतिष्ठान में श्रीराम संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा इससे पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा
Q. देश में क्षेत्रफल के हिसाब से प्रस्तावित सबसे बड़ा एयरपोर्ट किस जिले में बनेगा ?
A. देवास ✔️
B. गुना
C. सीहोर
D. उज्जैन
Imp. Facts:- देश में क्षेत्रफल के हिसाब से प्रस्तावित सबसे बड़ा एयरपोर्ट देवास जिले में बनेगा
Q. मध्य प्रदेश के किस स्टेडियम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को “पे एंड प्ले” योजना में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा?
A. टीटी नगर स्टेडियम ✔️
B. ऐशबाग स्टेडियम
C. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम
D. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने घोषणा की है कि टीटी नगर स्टेडियम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को “पे एन्ड प्ले” योजना में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
July 2022 Monthly MP Current Affairs PDF Download
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले की 18 महीने की अनायका शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है ?
A. भोपाल✔️
B. जबलपुर
C. सागर
D. सीहोर
Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के भोपाल की अनायका शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है मात्र 18 महीने की अनायका की मैमोरी इतनी तेज है कि फोटो देख कर ही बता देते हैं कि कौन क्या है अनायका अनामिका इंडिया, चाइना, श्रीलंका, नेपाल, अमेरिका सहित कई देशों के फ्लैग पहचानती है अनायका शर्मा फ्रूट्स एनिमल्स और पक्षियों के फोटो की पहचान लेती हैं
Q. देश का पशुसखी प्रशिक्षण A-HELP कार्यक्रम मध्यप्रदेश के किस शहर से लांच किया गया है ?
A. मन्दसौर
B. मुरैना
C. भोपाल ✔️
D. रीवा
Imp. Facts:- देश का पशुसखी प्रशिक्षण A-HELP कार्यक्रम मध्यप्रदेश के भोपाल शहर से लांचकिया गया है इसकी शुरुआत 23 जुलाई किया गया है
Q. निम्न में से किस विश्व विद्यालय में मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई कर पाएंगे ?
A. विक्रम विश्वविद्यालय ✔️
B. डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय
C. देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय
D. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई कर पाएंगे
Q. हिमाचल प्रदेश में आयोजित सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कितने पदक जीते हैं ?
A. 1 पदक
B. 4 पदक
C. 5 पदक
D. 10 पदक ✔️
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में 1 गोल्ड सहित 10 पदक जीते हैं इनमें एक स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक एवं 5 कांस्य पदक शामिल हैं इस चैंपियनशिप का आयोजन हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक किया गया था
Q. हाल ही में किसने कोविड-19 अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया है ?
A. डॉ नरोत्तम मिश्रा
B. श्री प्रेम सिंह पटेल
C. श्री शिवराज सिंह चौहान ✔️
D. श्री मंगू भाई पटेल
Imp. Facts:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया है इसकी शुरुआत 21 जुलाई 2022 से की गई है 27 जुलाई 3,17,21 अगस्त एवं 14 व 28 सितम्बर को जनभागीदारी से टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा
Q. मध्य प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर कहां खुलेगा ?
A. इंदौर
B. भोपाल ✔️
C. जबलपुर
D. ग्वालियर
Imp. Facts:- भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर खुलेगा भोपाल सहित देशभर 5 स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर खोलेंगे अभी भारत में सिर्फ दो ही सेंटर हैं हमीदिया हॉस्पिटल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ ऑर्थोपेडिक्स में यह सेंटर खुलेगा किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला हमीदिया अस्पताल मध्य प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच चीता लाने के लिए समझौता हस्ताक्षर हुआ है ?
A. नामीबिया ✔️
B. ब्रूनेई
C. अर्जेंटीना
D. दक्षिण कोरिया
Imp. Facts:- हाल ही में भारत और नामीबिया देश के बीच चीता लाने के लिए समझौता हस्ताक्षर हुआ है इस समझौते के अनुसार अगस्त से सितंबर के बीच 12 चीते लाये जाएंगे इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में रखा जाएगा भारत में आखिरी बार 1947 में चीता देखा गया था 1952 में सरकार द्वारा इसे उपयुक्त घोषित कर दिया गया
Q. 68 वें नेशनल फिल्म अवार्ड में किस राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड दिया गया है ?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश✔️
C. उत्तराखंड
D. महाराष्ट्र
Imp. Facts:- 68 वें नेशनल फिल्म अवार्ड में मध्यप्रदेश को मोस्ट फिल्म सिलेंडर स्टेट का अवार्ड दिया गया है बैगा जनजाति पर बनी मॉडल के बोल को भी बेस्ट एथनोग्राफिक फिल्म पुरस्कार मिला है मोहनजोदारो फिल्म की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में हुई थी
Q. किस जिले में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी ?
A. अलीराजपुर
B. भोपाल ✔️
C. झाबुआ
D. इंदौर
Imp. Facts:- भोपाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी इसकी घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की है प्रतिमा के आधार में आजाद के जन्मस्थान भाबरा अलीराजपुर से लाई गई मिट्टी का उपयोग होगा
Q. किस पर्यटन स्थल पर इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनेगा ?
A. खजुराहों ✔️
B. हनुमंतिया टापू
C. ओरछा
D. पचमढ़ी
Imp. Facts:- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कंपलेक्स बनेगा इसकी लागत करीब ₹10 करोड़ आएगी खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है
July 2022 Monthly MP Current Affairs PDF Download