WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
20 August 2022 mp current affairs in hindi PDF
MP Current Affairs

22-31 August 2022 mp current affairs in hindi

22-31 August 2022 mp current affairs in hindi

22-31 August 2022 mp current affairs in hindi PDF | mp current affairs 22-31 August 2022 pdf in hindi | mp current affairs 2022 pdf in english | mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 mcq in hindi | mp current affairs 2022 in hindi | mp current affairs 2022 book


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

22-31 August 2022 mp current affairs in hindi PDF

Q. निम्न में से किन जिलों को आकांक्षी जिला कार्यक्रम में देश में अग्रणी जिलों में शामिल किया गया है ?
A. बड़बानी
B. छत्तरपुर
C. उपरोक्त दोनों ✔️
D. इनमे से कोई नही

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के बड़वानी और छतरपुर को आकांक्षी जिला कार्यक्रम में देश में अग्रणी जिलों में शामिल किया गया है नई दिल्ली में संपन्न राष्ट्रीय कार्यशाला में बड़वानी जिला एवं मध्य प्रदेश को बेस्ट प्रैक्टिस की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बड़वानी को 13 करोड़ की प्रोत्साहन राशि और छतरपुर को 14 करोड़ 70 लाख की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में लांच किया गया था आकांक्षी जिले भारत के वे जिले हैं जो खराब सामाजिक आर्थिक संकटो से प्रभावित हैं

Q. मध्यप्रदेश में हाथी महोत्सव की शुरुआत कहां हुई है ?
A. बांधवगढ़ ✔️
B. ओरछा
C. चंदेरी
D. मांडू

Imp. Facts:- बांधवगढ़ में सात दिवसीय हाथी महोत्सव शुरू हुआ है वर्तमान में बांधवगढ़ में बच्चों को मिला कर 14 हाथी है जिसमें गौतम नामक हाथी की उम्र 74 वर्ष है यह महोत्सव 2014 से मनाया जा रहा है वर्ष 2017 की हाथी गणना के अनुसार भारत में एशिया के 60% हाथी पाए जाते हैं भारत में कुल 29964 हाथी है मध्यप्रदेश में हाथियों की संख्या 60 है
हाथियों से संबंधित महत्वपूर्ण रोचक तथ्य- एशियाई हाथियों का वजन 4000 किलो और ऊंचाई 2.7 तक मीटर होती है जबकि अफ्रीकी हाथियों का वजन 6000 किलो और ऊंचाई 3.2 मीटर तकबहोती है हाथी बहुत कम फ्रीक्वेंसी 10Hz की आवाज भी सुन सकते हैं हाथी पानी की गंध को 4.8 किलोमीटर दूर से ही जान लेते हैं हाथी खड़े-खड़े ही सोते हैं इनकी अधिकतम नील 5 घंटे तक होती है हाथी सबसे बड़ा स्थलीय प्राणी है

Q. मध्य प्रदेश के किस शहर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ?
A. इंदौर ✔️
B. खण्डवा
C. उज्जैन
D. मुरैना

Imp. Facts:- 27 अगस्त 2022 को इंदौर के गुरु अमरदास हॉल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसी अवसर पर 2.84 करोड़ की लागत से इंदौर इंटरनेशनल टॉय कलेक्टर का शिलान्यास किया गया है साथ ही उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए ई-लर्निंग मॉड्यूल का शुभारंभ भी किया गया
मध्य प्रदेश के अन्य दिवस– 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 अक्टूबर को बेटी बचाओ दिवस मनाया जाता है राज्य सरकार द्वारा 11 मई को जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया जाता है जबकि विश्व में जनसंख्या नियंत्रण दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है मध्य प्रदेश में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाया जाता है 18 जून को महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया जाता है राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 3 जुलाई को बांस दिवस मनाया जाता है 25 जनवरी को आशा दिवस मनाया जाता है राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकाय दिवस 2 नवंबर को मनाया जाता है हाल ही में ही 31 अगस्त को मध्यप्रदेश शासन विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग द्वारा भी विमुक्ति दिवस के रुप में मनाया गया है

Q. इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश के किस शहर में किया जाएगा ?
A. भोपाल
B. इंदौर ✔️
C. ग्वालियर
D. जबलपुर

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के इंदौर में इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 का आयोजन किया जाएगा इसका आयोजन 9 से 11 जनवरी 2023 के बीच किया जायेगा प्रवासी भारतीय दिवस 2023 का आयोजन भी इंदौर में ही किया जाएगा मध्य प्रदेश औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव है

Q. मध्य प्रदेश के किस जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A. राजगढ़ ✔️
B. रतलाम
C. सागर
D. रीवा

Imp. Facts:- भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने 28 अगस्त को अपना 52 वा स्थापना दिवस मनाया है इस मौके पर निदेशालय द्वारा वर्ष 2020 21 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण के लिए देश के 6 IPS अधिकारियों का चयन किया गया है इसमें मध्यप्रदेश के राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी शामिल है राजधानी दिल्ली में 28 अगस्त को आयोजित गरिमा में कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अवधेश गोस्वामी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो BPRD – The Bureau of Police Research and Development इसकी स्थापना 28 अगस्त 1970 को हुई थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है

Q. मध्य प्रदेश के किस जिले की आध्या तिवारी ने ISTF वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में 5 मेडल जीते हैं ?
A. नर्मदापुरम ✔️
B. उज्जैन
C. सिंगरौली
D. नीमच

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम कि आध्या तिवारी ने ISTF वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अलग-अलग कैटेगरी में 5 मेडल जीते हैं इनमें एक स्वर्ण पदक एक रजत पदक और तीन कांस्य पदक शामिल है इस चैंपियनशिप का आयोजन थाईलैंड के पटाया में हुआ था वर्तमान में मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुरेश सांगते और कोच गौरव कदम है मध्य प्रदेश की खेल विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया है

Q. निम्न में से मध्यप्रदेश का कौनसा संस्थान सिविल एविएशन की ट्रेनिंग देने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान होगा ?
A. MITS ✔️
B. RGPV
C. DAV
D. LNCT

Imp. Facts:- माधव प्रोधोगिकी एवं विज्ञान संस्थान ग्वालियर सिविल एविएशन की ट्रेनिंग देने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान होगा इसकी स्थापना 1957 में हुई थी केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के मंत्री श्री ज्योतिरादित्य है मध्य प्रदेश का पहला ड्रोन मेला माधव प्रौधोगिकी एवं विज्ञान संस्थान ग्वालियर परिसर में ही आयोजित किया गया था

Q. खजराना गणेश मंदिर में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भोग लगेगा यह मंदिर किस जिले में स्थित है ?
A. इंदौर✔️
B. उज्जैन
C. ग्वालियर
D. सीहोर

Imp. Facts:- गणेश चतुर्थी पर इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा भोग लगेगा इसके लिए सवा लाख मोदक का पैसा तैयार किया गया है जो कि प्रतिदिन मन में रहने वाले गणेश भक्तों को वितरित किया जाएगा देश की सबसे ऊँची गणेश प्रतिमा इंदौर में स्थित है चिंतामन गणेश मंदिर उज्जैन में स्थित है चिंतामणि सिद्धि गणेश मंदिर सीहोर जिले में स्थित है मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गणेश जी की आठ भुजाओं वाली प्रदेश की एकमात्र विलक्षण प्रतिमा स्थापित है यह करीब 500 साल पुरानी है उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर को दूसरी बार सैफ भोग टैग मिल चुका है

Q. हाल ही में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरोज कुमारी गौरीहार का निधन हो गया है इनका संबंध वतर्मान के किस जिले से है ?
A. छतरपुर ✔️
B. पन्ना
C. इंदौर
D. निवाड़ी

Imp. Facts:- बुंदेलखंड के गौरिहार स्टेट (वर्तमान छतरपुर) की अंतिम शासक का महारानी सरोज कुमारी गौरीहार का निधन हो गया है इनकी उम्र 95 वर्ष थी यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थी और मध्यप्रदेश के चंदला विधानसभा से निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं

Q. मेरा बच्चा अभियान का संबंध किस जिले से है जिसका जिक्र हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया है?
A. अलीराजपुर
B. दमोह ✔️
C. बड़बानी
D. छिंदवाड़ा

Imp. Facts:- मेरा बच्चा अभियान का संबंध दतिया जिले से हैं जिसका जिक्र हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम में किया था इस अभियान के तहत यहां की महिलाएं भजन कीर्तन कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषण के प्रति बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं इसमें महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मुट्ठी भर अनाज लेकर आती है और इसी अनाज से शनिवार को बाल भोज का आयोजन भी किया जाता है मध्यप्रदेश में 95135 आंगनवाड़ी केंद्र हैं इनमें “पोषण कॉर्नर” शुरू किया गया है मध्यप्रदेश में Adopt an Anganwadi अभियान चलाया जा रहा है

आज का प्रश्न🔰

Q. हाल ही में मध्यप्रदेश में चर्चित “Ayush qure” ऐप को किस विभाग द्वारा विकसित किया गया है?
A. मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग
B. मध्य प्रदेश आयुष विभाग ✔️
C. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
D. मध्य प्रदेश कृषि विभाग

22-31 August MP Current Affairs PDF – Click Here

You May Like This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *