2 August 2022 MP Current Affairs

20 August 2022 mp current affairs in hindi PDF

मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है ?
A. 2%
B. 3% ✔️
C. 4%
D. 5%

Imp. Facts:- हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई है अब महंगाई भत्ता 31% से बढ़कर 34% कर दिया गया है पिछली बार एक साथ 11% की बढ़ोतरी हुई थी

Q. मध्य प्रदेश को कृषि अवसंरचना कोष में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
A. प्रथम स्थान ✔️
B. द्वितीय स्थान
C. तृतीय स्थान
D. चतुर्थ स्थान

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश को कैसे अवसंरचना कोष एवं सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में मध्य प्रदेश को पुरस्कार प्रदान किया है

Q. मध्यप्रदेश के किस अभ्यारण में बटरफ्लाई पार्क बनाया जा रहा है ?
A. सरदारपुर अभ्यारण
B. मयूर अभयारण्य
C. कर्माझिरी अभ्यारण
D. रालामंडल अभ्यारण ✔️

Imp. Facts:- इंदौर के रालामंडल अभ्यारण में 1 हेक्टेयर भूमि पर बटरफ्लाई पार्क बनाया जा रहा है इसमें 35 प्रजाति के 4000 पौधे लगाए जाएंगे इसमें पर्यटक 37 प्रकार की तितलियां देख सकेंगे इंदौर से 15 किलोमीटर दूर उमरीखेड़ा में नेचर एडवेंचर पार्क भी बनाया जा रहा है

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस शहर में 2300 करोड़ की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है ?
A. इंदौर ✔️
B. भोपाल
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

Imp. Facts:- केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में 2300 करोड रुपए की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है

Q. निम्न में से किस यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के साथ एक एमओयू साइन किया है?
A. सांची यूनिवर्सिटी ✔️
B. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी
C. सेज यूनिवर्सिटी
D. आरजीपीवी यूनिवर्सिटी

Imp. Facts:- सांची यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ बुद्धिस्ट स्टडीज के साथ एक एमओयू साइन किया है सांची यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी

आज का प्रश्न🔰

Q. निम्न में से किस शहर में कांच मंदिर स्थित है ?
A. इंदौर ✔️
B. भोपाल
C. छिंदवाड़ा
D. गुना

2 August 2022 MP Current Affairs PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!