03 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
03 August 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 pdf | rajasthan current affairs August 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 03 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी का कार्यालय शुरू किया जाएगा?
(अ) बीकानेर
(ब) जयपुर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ ऋषि-मुनियों के प्राचीन काल से भारत में वंशावलियां लिखी जा रही है. बदलते वक्त के साथ पुरानी होती जा रही वंशावलियों के खत्म होने से विरासत भी नष्ट हो रही है.
♦️ऐसे में इन वंशावलियों को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार योजना बना रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पुरातन धरोहर को संरक्षित करने के लिए वंशावलियों की माइक्रोफिल्म बनवाने का फैसला किया है.
♦️शीघ्र ही जयपुर में वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी का कार्यालय शुरू किया जाएगा. यहां से प्रदेश के वंश लेखकों के उत्थान में कार्य संपादित होंगे.
♦️वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी ने 31 जुलाई को राजधानी जयपुर के हरीशचंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान सभागार में वंश लेखक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया.
♦️राज्य सरकार ने अब तक 34 लाख ऐतिहासिक अभिलेखों की माइक्रोफिल्म बनाई है.
02. हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संभाजी शिवाजी शिंदे कब सेवानिवृत्त हुए हैं?
(अ) 01 अगस्त
(ब) 30 जुलाई
(स) 29 जुलाई
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संभाजी शिवाजी शिंदे 01 अगस्त को सेवानिवृत्त,
♦️जस्टिस सम्भाजी शिवाजी शिंदे ने 21 जून को राजस्थान हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी
♦️राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस सम्भाजी शिवाजी शिंदे का कार्यकाल 42 दिन का
♦️वे लंबे समय तक सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार के वकील रहे. जस्टिस शिंदे सबसे पहले 17 मार्च 2008 को बॉम्बे हाई कोर्ट में जज बने थे
♦️जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम करेंगे।
03. राजस्थान के करीब सात जिलों में किस वायरस के कारण गायों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.?
(अ) लंपी वायरस
(ब) राइनो वायरस
(स) कोरोनावायरस
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️राजस्थान के करीब सात जिले लंपी वायरस से प्रभावित है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तीन महीने की अवधि में लगभग 25 हजार पशुओ में संक्रमण फैल गया है।
♦️जैसलमेर और बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिलों में संक्रमण फैला था, लेकिन ये अब जोधपुर, जालोर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और क्षेत्र के अन्य जिलों में फैल गया है.
♦️ अकेले जोधपुर जिले में पिछले दो सप्ताह में 254 मवेशियों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है।
राजस्थान में हजारों पशुओ में संक्रामक गांठदार त्वचा रोग तेजी से फ़ैल रहा है। यहां लगभग 1,200 पशु इस बीमारी से मर चुके हैं।
♦️कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली गायों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण अन्य रोग आक्रमण करते हैं और पशु की मौत हो जाती है।
04. हाल ही में प्रदेश का पहला सैंड आर्ट पार्क राजस्थान के किस जिले में खोला जाएगा?
(अ) जैसलमेर
(ब) बीकानेर
(स) अजमेर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️राजस्थान में जल्द ही रेत से बनी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने सैंड आर्ट (रेत कला) को बढ़ावा देने और देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश में सैंड आर्ट पार्क बनाने का फैसला किया है.
♦️प्रदेश का पहला सैंड आर्ट पार्क अजमेर जिले की विश्व विख्यात टेंपल सिटी पुष्कर में बनेगा.
♦️पुष्कर में अजय रावत एक बेहतरीन सैंड आर्टिस्ट हैं. इनकी रेत कलाओं को देखकर सरकार ने पुष्कर में सैंड आर्ट पार्क बनाने का फैसला किया है.
♦️रेत कला को बढ़ावा देने के लिए सैंड आर्ट पार्क डवलप करने का काम शुरू हो गया है. अजमेर विकास प्राधिकरण ने स्थान चयनित कर जमीन आवंटित कर दी है. जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा. यह राजस्थान का पहला सैंड आर्ट पार्क होगा.
05. हाल ही में राजस्थानी भाषा अनुवाद पुरस्कार 2021 किसे दिए जाने की घोषणा की गई है?
(अ) संजय पुरोहित
(ब) सवाई सिंह गहलोत
(स) कृति शर्मा
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️साहित्य अकादेमी ने राजस्थानी भाषा में श्री संजय पुरोहित को वर्ष 2021का अपना अनुवाद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
♦️उन्हें यह पुरस्कार रमा मेहता कृत अंग्रेज़ी उपन्यास “इंसाइड द हवेली” के राजस्थानी अनुवाद ‘हेली रै मांय’ के लिए दिया जा रहा है।
♦️पुरस्कार के रूप में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और पचास हजार रुपए की राशि पुरस्कृत अनुवादक को इसी वर्ष एक विशेष समारोह मे प्रदान की जाएगी।
06. हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा हरिदेव जोशी नहर तंत्र के लिए कितने करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं?
(अ) 129.19 करोड़ रुपये
(ब) 156.78 करोड़ रुपये
(स) 175.12 करोड़ रुपये
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️राजस्थान सरकार द्वारा हरिदेव जोशी नहर तंत्र के लिए 129.19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं
♦️राज्य सरकार ने बताया कि हरिदेव जोशी नहर तंत्र के लिए स्वीकृत 129.19 करोड़ रुपये से लगभग 12,891 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई दक्षता में वृद्धि होगी.
♦️किसानों को सिंचाई के लिए जरूरत भर का पानी मिलेगा. प्रस्तावित काम से बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र की आनन्दपुरी तहसील व आसपास के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा
♦️हरिदेव जोशी नहर एवं इसकी वितरण प्रणाली के तहत रोहनिया माईनर, छाजा माईनर एवं आम्बादरा माईनर के साथ-साथ 52 माईनर एवं सब माईनरों की कुल 270 किलोमीटर लंबाई में मरम्मत के कार्य किए जाएंगे।
07. हाल ही में राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना” के अन्तर्गत ऑन-लाईन पेमेन्ट का शुभारंभ किसने किया?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) शांति धारीवाल
(स) मुरारी लाल मीणा
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने 04 जुलाई को स्थानीय पंत कृषि भवन में ”राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना” के अन्तर्गत ऑन-लाईन पेमेन्ट का शुभारंभ किया है
♦️काश्तकारों को मिलने वाली सहायता राशि सीधे ही उनके खाते में जमा होने पर उनको कार्यालयों के चक्कर काटने से राहत मिलने लगेगी और कार्य में भी पारदर्शिता आएगीं
♦️कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि ”राज किसान साथी पोर्टल” पर आवेदन लिये जाते हैं जबकि ऑन-लाईन भुगतान ”राज पेमेन्ट पोर्टल” पर किया जा रहा है। ऑन-लाईन सिस्टम लागू होने पर योजनाओं की मॉनिटरिंग और बेहतर ढंग से हो रही है।
♦️किसान या कृषि मजदूर की मौत पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.
08.हाल ही में वर्ष 2021-22 की ‘फूड सेफ्टी इंडेक्स में राजस्थान कौनसे नंबर पर आ गया है?
(अ) 23वें
(ब) 10वें
(स) 19वें
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️राजस्थान की फूड टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर व सर्विलेंस, मेनपावर, प्रशिक्षण, जागरूकता, उपकरणों व कंज्यूमर एंपावरमेंट के मामले में 100 में से 50.5 अंक मिले है।
♦️फूड सेफ्टी इंडेक्स रैकिंग में पहले 11 फिर 18 और अब रैकिंग में 10वें नंबर पर आ गया है। यानि पहले से अंकों में सुधार हुआ है।
♦️देश में पहले नंबर पर तमिलनाडु, दूसरे पर गुजरात और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र पर है।
♦️यह खुलासा केन्द्र सरकार के फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड आथोरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली की ओर से वर्ष -2021-22 की ‘फूड सेफ्टी इंडेक्स’ की रिपोर्ट में हुआ है।
09. हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में पुरुषों के 73 किग्रा फाइनल में अचिंता शुली ने कौन सा पदक जीता है?
(अ) स्वर्ण पदक
(ब) रजत पदक
(स) कांस्य पदक
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ अचिंता शुली ने जीता भारत के लिए तीसरा
♦️ स्वर्ण पदक राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में पुरुषों के 73 किग्रा फाइनल में अचिंता शुली ने देश का तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
♦️ उन्होंने स्नैच में 143 किग्रा का उच्चतम भार उठाया – जो एक खेल रिकॉर्ड है – और क्लीन एंड जर्क श्रृंखला में 170 किग्रा भार उठाकर, एक प्रभावशाली और रिकॉर्ड तोड़ 313 किग्रा का भार उठाया।
♦️राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में यह भारत का छठा पदक था।
1. 🥇मीराबाई चानू 🏋️♀️ W-49kg
2. 🥈संकेत सरगर 🏋️♂️ M-55kg
3. 🥈बिंदिया रानी 🏋️♀️ W-55kg
4. 🥉गुरुराजा पुजारी 🏋️♂️ M-61kg
5. 🥇जेरोमी लालरिनूंगा 🏋️♂️M-67kg
6. 🥇अचिंता शेउली 🏋️♂️M-73kg
10. हाल ही में किसे बांग्लादेश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
(अ) प्रणय कुमार वर्मा
(ब) रवीश कुमार
(स) संदीप आर्य
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ 1994 बैच के IFS अधिकारी प्रणय कुमार वर्मा को
बांग्लादेश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया
है।
♦️ वह वर्तमान में वियतनाम में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।
♦️वर्मा वर्तमान उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी का स्थान लेंगे।
♦️इसके साथ ही 1994 बैच के IFS अधिकारी संदीप आर्य को वियतनाम में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
03 August 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 03 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
- RPSC RAS 2023 Notes PDF Download
- RPSC RAS Previous Year Question Papers
- RPSC RAS Syllabus 2023 PDF Download
- Rajasthan Board 10th Result 2023
- RSMSSB / RSSB Important Links
- Rajasthan Board 5th Result 2023
- REET Mains Level 2 Result 2023
- RSMSSB PTI Final Result 2023
- RBSE 12th Arts Result 2023 Download
- 21 -28 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 – 10 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF
- 31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 30 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
- 29 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi