WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
31 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi 06 August2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 pdf | rajasthan current affairs August 2022 pdf free download in hindi
Current Affairs

08 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

08 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

08 August2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 pdf | rajasthan current affairs August 2022 pdf free download in hindi


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 08 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजस्थान में जगदीप धनखड़ का संबंध किस जिले से है जो 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे?
(अ) झुंझुनू
(ब) उदयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ 6 अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया।
♦️प्रदेश के झुंझुनूं जिले के किठाना गांव में जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं
♦️उपराष्ट्रपति चुनाव में धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि अल्वा को महज 182 प्राप्त हुए और 15 वोटों को अमान्य घोषित किया गया। अब 11 अगस्त को वे उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
♦️10 अगस्त को मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
♦️बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र होते हैं। इस चुनाव में कुल 725 सांसदों ने मतदान किया।

02. हाल ही में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भारत की पहली पूर्ण डिजिटल लोक अदालत का आयोजन कब किया जाएगा?
(अ) 13 अगस्त
(ब) 23 अगस्त
(स) 19 अगस्त
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 अगस्त को भारत की पहली पूर्ण डिजिटल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
♦️इस लोक अदालत के डिजिटलीकरण से आम लोगों को अपने घरों में आराम से न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी। देश भर की विभिन्न अदालतों में बढ़ते मामले को देखते हुए यह भारतीय न्यायिक प्रणाली के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
♦️बता दें कि भारत की पहली एआई-पावर्ड, आधुनिक डिजिटल लोक अदालत का उद्घाटन राजस्थान के जयपुर में आयोजित 18वें अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक के दौरान NALSA के चेयरमैन यूयू ललित द्वारा किया गया था।
♦️इसके बाद इसकी लॉन्चिंग महाराष्ट्र में भी की गई थी
जस्टिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ रमन अग्रवाल ने कहा कि जुपिटिस की डिजिटल लोक अदालत का इस्तेमाल महाराष्ट्र और राजस्थान द्वारा मुकदमे से पहले के चरणों में लंबित विवादों को जल्दी और कुशलता से निपटाने के लिए किया जाएगा।

03. बाड़मेर की डॉ. रूमा देवी किस देश में 5 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों के कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी?
(अ) जापान
(ब) सयुंक्त राज्य अमेरिका
(स) रूस
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️सामाजिक कार्यकर्ता और प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर, राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर की डॉ. रूमा देवी सयुंक्त राज्य अमेरिका में 5 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों के कार्यक्रमों, राजस्थानी और भारतीय हस्तशिल्प पर आयोजित होने वाले फैशन शो और अलग-अलग शहरों में रखे गये सम्मान समारोहों में भाग लेकर राजस्थान और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
♦️रूमा देवी को इससे पहले 2020 में अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी की इंडिया कान्फ्रेंस में स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था.
♦️खास बात यह है कि रूमा देवी को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.
♦️वर्तमान में भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के ट्राइब्स इंडिया की गुडविल एंबेसडर और राजस्थान सरकार के राजिविका की ब्रांड एंबेसडर बनकर लाखों महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं.

04. हाल ही में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान के किस जिले में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाया जा रहा है?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ जयपुर में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जल्द जनता को सुपुर्द किया जाएगा
♦️जयपुर के झालाना संस्थानिक क्षेत्र में 130 करोड रुपए की लागत से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाया जा रहा है
♦️इसमें कनवेंशन हॉल, 750 लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी, रेस्टोंरेंट आदि उपलब्ध होंगे। राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान राज्य की स्थापत्य कला की तर्ज पर करवाया जा रहा है।
♦️सेंटर के निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों – जोधपुर, जैसलमेर एवं राजस्थान के अन्य जिलों के विशेष पत्थरों से करवाया जा रहा है।
♦️29 जुलाई, 2022 को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने जयपुर में बन रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सेंटर का काम नवंबर तक पूरा करने के लिये निर्देश दिये।

05. हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर संविधान पार्क और ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण कहां किया?
(अ) बीकानेर
(ब) अलवर
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️राज्यपाल कलराज मिश्र 31 जुलाई को बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर संविधान पार्क और ऑक्सीजन पार्क के उद्घाटन किया था
♦️राज्यपाल ने विश्विद्यालय में बने ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां पीपल का पौधा भी लगाया। राज्यपाल ने मुख्य समारोह में सोलर पार्किंग का शिलान्यास किया।
♦️12 मार्च 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई। इसके तहत देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
♦️महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह

06. हाल ही में राजस्थान में टीबी मुक्त अभियान में कौनसा जिला अव्वल रहा है?
(अ) सीकर
(ब) हनुमानगढ़
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ प्रदेश में टीबी मुक्त राजस्थान अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सीकर जिला प्रथम रहा है। दूसरे स्थान पर जयपुर- द्वितीय और तृतीय हनुमानगढ़ रहा है।
♦️सीकर जिले की टीम को यह पुरस्कार जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में दिए गए।
♦️समारोह में टॉप रहने वाले जिलों के कर्मचारी एवं संस्थानों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। वहीं निक्षय संबल योजना के तहत उपचार ले रहे टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
♦️टीबी मुक्त अभियान में 2025 तक टीबी रोग से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित है।

07. हाल ही में राजस्थान में नेशनल उद्यमशीलता नेटवर्क (एनईएन) इग्नाइट प्रोग्राम किसने लॉन्च किया?
(अ) संदेश नायक
(ब) अशोक गहलोत
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️आईस्टार्ट राजस्थान ने एनईएन वाधवानी फाउंडेशन के साथ राज्य के 45 प्रोटोटाइप एवं एमवीपी स्टेज उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए नेशनल उद्यमशीलता नेटवर्क (एनईएन) इग्नाइट प्रोग्राम लॉन्च किया।
♦️ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त श्री संदेश नायक ने एक ओरिएंटेशन और ऑन-बोर्डिंग सत्र के माध्यम से इसकी शुरूआत की।
♦️ संदेश नायक ने बताया कि स्टार्टअप्स को संपूर्ण इकोसिस्टम से अवसर प्रदान करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों के तहत 14 सप्ताह का यह वर्चुअल एक्सेलेरेशन प्रोग्राम 3 जून से आरंभ हुआ है ।
♦️सफल स्टार्टअप के निर्माण के बारे में ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू यह कार्यक्रम इसमें उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र से स्थापित उद्यमियों की ओर से सत्र लिए जाएंगे।

08.हाल ही में किस राज्य में उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक बनकर तैयार हुआ है?
(अ) राजस्थान
(ब) मध्यप्रदेश
(स) उतरप्रदेश
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक बनकर तैयार हो चुका है और मरीजों के लिए इसे 18 जून से शुरू कर दिया CS ऊषा शर्मा ने किया स्किन बैंक का उद्घाटन,
♦️खास बात ये है कि स्किन बैंक में 3 से 5 साल तक स्किन (चमड़ी) सुरक्षित रह सकेगी. एसएमएस अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में तैयार किए गए इस बैंक में किसी भी हादसे में झुलसे मरीज को स्किन ट्रांसप्लांट कर नई जिंदगी दी जा सकेगी.
♦️तमाम तरह के उपकरण जो किसी भी स्किन बैंक में काम आते हैं उन्हें इंस्टॉल किया जा चुका है. जहां करीब -20 से -70 डिग्री तक स्किन को 3 से 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकेगा.

09. हाल ही में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में भारत के लिए कौन-सा पदक जीता है?
(अ) स्वर्ण पदक
(ब) रजत पदक
(स) कांस्य पदक
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ 5 जुलाई 2022 को बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और
दीपक पूनिया ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में कुश्ती में
भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते।
♦️पुरुषों के 65 किग्रा फाइनल में, बजरंग पूनिया ने कनाडा के लचलान मैकनील को हराया जबकि महिलाओं के 62 किग्रा फाइनल में साक्षी मलिक ने कनाडा की एना गोडिनेज को हराया।
♦️दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर अपना पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक जीता।

10. हाल ही में भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में पदभार कौन ग्रहण करेंगे?
(अ) न्यायाधीश उदय यू. ललित
(ब) न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह
(स) न्यायाधीश मनिंदर मोहन श्रीवास्तव
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ न्यायाधीश उदय यू. ललित 27 अगस्त, 2022 को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे,
♦️एन.वी. रमन्ना ने अगले न्यायाधीश के रूप में उदय यू. ललित की सिफारिश की है।
♦️हालाँकि ललित का कार्यकाल तीन महीने से भी कम होगा।
♦️वह न्यायाधीश एस.एम. सीकरी के बाद वकील से सीधे
इस पद पर पहुँचने वाले दूसरे न्यायाधीश हैं जो भविष्य में
CJI बनेंगे।
♦️सीकरी 1971 और 1973 के बीच CJI थे।

08 August 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 08 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal  Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF


 Download PDF File


Day to Day Rajasthan Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *