Q. द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का पहला एलिवेटेड शहरी राजमार्ग होगा यह यातायात के लिए कब खुल जाएगा ?
A. बर्ष 2023 ✔️
B. बर्ष 2024
C. बर्ष 2025
D. बर्ष 2026
Imp. Facts:- द्वारका एक्सप्रेसवे को भारत में पहले एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जा रहा है यह एक्सप्रेस में दिल्ली के द्वारका को हरियाणा के गुरुग्राम से जुड़ेगा इसकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर है इसे नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड के नाम से भी जाना जाता है यह वर्ष 2023 में यातायात के लिए खुल जाएगा
Q. भारत का पहला ऑगमेंटेड रियलिटी स्क्रीन से लैस रेलवे स्टेशन बन गया है ?
A. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ✔️
B. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
C. जयपुर रेलवे स्टेशन
D. कोलकाता रेलवे स्टेशन
Imp. Facts:- मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल ऑगमेंटेड रियलिटी स्क्रीन से लैस होने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल में स्थित है यह देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है
Q. हाल ही में बृजेंद्र के सिंघल का निधन हो गया है इन्हें निम्न में से किसका जनक कहा जाता है ?
A. भारत में इंटरनेट का जनक✔️
B. भारत में हरित क्रांति का जनक
C. भारत में नीली क्रांति का जनक
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts:- हाल ही में विदेश संचार निगम लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष बृजेंद्र के सिंघल का निधन हो गया है इन्हें भारत में इंटरनेट का जनक कहा जाता है भारत में इंटरनेट की शुरुआत 15 अगस्त 1995 को हुई थी
Q. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और किस कंपनी के बीच हेलीकॉप्टर इंजन विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं ?
A. सफरान✔️
B. लोकेट मार्टिन
C. डसॉल्ट
D. बोइंग
Imp. Facts:- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और सफरान कंपनी के बीच हेलीकॉप्टर इंजन विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं सफरान फ्रांस फ्रांस देश की कंपनी है
Q. हाल ही में किस बैंक ने मेटावर्स पर वर्चुअल बैंकिंग लाउंज का शुभारंभ किया है?
A. भारतीय रिजर्व बैंक
B. भारतीय स्टेट बैंक
C. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया✔️
D. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Imp. Facts:- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेटावर्स पर आधारित वर्चुअल लांच का शुभारंभ किया है प्रचार के लिए आभासी रूप से शॉप खोलने वाला यह पहला भारतीय बैंक है
Q. हाल ही में किसने नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया है?
A. श्री रामनाथ कोविंद
B. श्री नरेंद्र मोदी ✔️
C. श्री ओम बिरला
D. श्री एम वेंकैया नायडू
Imp. Facts:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया है यह राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना हुआ है इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है
Q. हाल ही में पल्लवी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता है इनका संबंध किस शहर से है ?
A. कानपुर✔️
B. भोपाल
C. दिल्ली
D. मुंबई
Imp. Facts:- हाल ही में पल्लवी सिंह ने दक्षिण कोरिया के आयोजित फाइनल में मिस यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता है पल्लवी सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं पल्लवी सिंह ने इससे पहले 2020 में जयपुर में आयोजित मैसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया था
Q. हाल ही में चर्चा में रहा आई एन एस विक्रांत क्या है?
A. मिसाइल
B. एयरक्राफ्ट कैरियर ✔️
C. एंटी टैंक मिसाइल
D. फाइटर एयरक्राफ्ट
Imp. Facts:- हाल ही में चर्चा में रहे आई एन एस विक्रांत ने अपना चौंथा समुद्री ट्रायल पूरा कर लिया है यह एक एयरक्राफ्ट कैरियर है
Q. मिशन कुशल कर्मी प्रोग्राम किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
A. मध्यप्रदेश
B. राजस्थान
C. दिल्ली ✔️
D. गुजरात
Imp. Facts:- दिल्ली सरकार ने श्रमिकों के लिए मिशन कुशल कर्मी प्रोग्राम शुरू किया है दिल्ली का डिप्टी सीएम और श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि इस प्रयास से अप्सकिलिंग के साथ श्रमिकों की आय में भी ₹8000 तक की बढ़ोतरी होगी
Q. हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन किस राज्य में हुआ है ?
A. हरियाणा✔️
B. मध्यप्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. राजस्थान
13 July 2022 Current Affairs Download