WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Current Affairs

14 July 2022 Current Affairs

Q. पहला I2U2 सबमिट कब आयोजित होगा ?
A. 14 जुलाई 2022 ✔️
B. 15 जुलाई 2022
C. 16 जुलाई 2022
D. 17 जुलाई 2022

Imp. Facts:- पहला I2U2 सम्मिट 14 जुलाई 2022 को आयोजित होगा इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से सम्मिलित होंगे इस समूह में 4 देश शामिल हैं इसमें इंडिया, इजरायल,अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात है

Q. हाल ही में कौन सा राज्य नई शिक्षा नीति को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
A. मध्यप्रदेश
B. उत्तराखंड ✔️
C. उत्तरप्रदेश
D. गुजरात

Imp. Facts:- 12 जुलाई 2022 को उत्तराखंड राज्य केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी है

Q. हाल ही में देश के पहले स्वदेशी रूप से विकसित ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी है ?
A. स्वास्थ्य मंत्रालय ने
B. DCGI ने ✔️
C. केंद्र सरकार ने
D. WHO ने

Imp. Facts:- डीसीजीआई नए सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ देश के पहले स्वदेशी रूप से विकसित ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी है वर्तमान में डीसीजीआई डॉक्टर बी सोमानी है

Q. हाल ही में भारत के कौन से तेज गेंदबाज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं ?
A. मोहम्मद शमी✔️
B. विराट कोहली
C. रोहित शर्मा
D. इनमें से कोई नहीं

Imp. Facts:- भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं मोहम्मद शमी ने तो 150 विकेट तक पहुंचने के लिए कुल 80 मैच खेले हैं बीसीसीआई का मुख्यालय मुंबई में स्थित है आईसीसी का मुख्यालय दुबई में स्थित है

Q. हाल ही में सनमार ग्रुप के वाइस चेयरमैन नारायणन कुमार को किस देश की सरकार द्वारा ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन गोल्ड एंड सिल्वर स्टार से सम्मानित किया गया है ?
A. इजराइल सरकार
B. जापान सरकार ✔️
C. नेपाल सरकार
D. भूटान सरकार

Imp. Facts:- हाल ही में सनमार ग्रुप के वाइस चेयरमैन नारायणन कुमार को जापान देश की सरकार द्वारा ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन गोल्ड एंड सिल्वर स्टार से सम्मानित किया गया है नारायणन कुमार indo-japan चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हैं

Q. हाल ही में अवधेश कौशल का निधन हो गया इनका संबंध किस क्षेत्र से है ?
A. लेखक
B. सामाजिक कार्यकर्ता ✔️
C. अभिनेता
D. एथलीट

Imp. Facts:- प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित उपदेश कुशल का 12 जुलाई 2022 को 87 बर्ष की उम्र में निधन हो गया है उन्हें वर्ष 1986 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

Q. हाल ही में किस कंपनी ने स्वदेशी रूप से विकसित लिथियम आयन सेल का अनावरण किया है ?
A. ओला ✔️
B. उबर
C. रेपिडो
D. इनमे से कोई नही

Imp. Facts:- बेंगलुरु, ओला इलेक्ट्रिक ने स्वदेशी रूप से विकसित लिथियम आयन सेल NMC 2170 अनावरण किया है

Q. हाल ही में किसने पटना में बिहार विधानसभा संग्रहालय भवन और अतिथि साला का शिलान्यास किया?
A. श्री नीतीश कुमार
B. श्री नरेंद्र मोदी✔️
C. श्री फागू चौहान
D. श्री रामनाथ कोविंद

Imp. Facts:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पटना में बिहार विधानसभा संग्रहालय भवन और अतिथि साला का शिलान्यास किया है बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हैं एवं गवर्नर फागुन चौहान है

Q. हाल ही में चर्चा में रहा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप किस स्पेस एजेंसी से संबंधित है?
A. इसरो
B. नासा ✔️
C. स्पेसएक्स
D. रोस्कॉसमॉस

Imp. Facts:- नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने दूरस्त ब्रह्मांड की अब तक की सबसे विशाल और स्पष्ट इंफ्रारेड तस्वीर भेजी है जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का संबंध नासा स्पेस एजेंसी से है नासा की स्थापना 29 जुलाई 1958 को हुई थी नासा मक्का मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी अमेरिका में स्थित है

Q. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार भारत के प्राकृतिक शहद निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?
A. 70 %
B. 80 %
C. 110 %
D. 149 % ✔️

Imp. Facts:- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार भारत के प्राकृतिक शहद निर्यात में 149% की वृद्धि दर्ज की गई है अप्रैल-मई 2013 में 124 करोड़ का निर्यात हुआ था जबकि अप्रैल-मई 2022 में 309 करोड़ का निर्यात हुआ है सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर हैं

आज का प्रश्न🔰

Q. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलातें है ?
A. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ✔️
B. उपराष्ट्रपति
C. लोकसभा अध्यक्ष
D. प्रधानमंत्री

14 July 2022 Current Affairs PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *