WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
20 August 2022 mp current affairs in hindi PDF
MP Current Affairs

15-16 August MP Current Affairs

15-16 2022 mp current affairs in hindi

मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

mp current affairs 2022 pdf in hindi | mp current affairs 2022 pdf in english | mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 mcq in hindi | mp current affairs 2022 in hindi |  mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 in english | mp current affairs 2022 book

 

Q. मध्य प्रदेश में पहली बार इंटरनेशनल एयरो स्पोर्ट्स टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में होगा ?
A. इंदौर ✔️
B. भोपाल
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश में पहली बार इंटरनेशनल एयरोस्पोर्ट्स टूरिजम फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा इसकी शुरुआत इंदौर से की जाएगी फिर हर साल बारी-बारी से भोपाल जबलपुर ग्वालियर और रीवा में इसका आयोजन होगा एयरो फेस्ट में एयर सफारी, हेलीकॉप्टर राइड, काइट सफारी, हॉट एयर बैलून, ड्रोन शो जैसे तमाम एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स करवाए जाएंगे यह दिसंबर 2022 में आयोजित होगा इसी साल फरवरी 2022 में भोपाल और उज्जैन में हुए स्काईडाइविंग कैंप के शानदार प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने इस एयरो फेस्ट को आयोजित करने का निर्णय लिया है

Q. रूफटॉप सोलर एनर्जी के मामले में प्रदेश का कौन सा शहर पहले स्थान पर है ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. जबलपुर

Imp. Facts:- रूफटॉप सोलर एनर्जी के मामले में भोपाल शहर प्लेस में पहले स्थान पर है इसमें दूसरे स्थान पर इंदौर एवं तीसरे स्थान पर ग्वालियर है भोपाल शहर में सोलर एनर्जी से करीब 25 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है जिसका इस्तेमाल घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह से किया जा रहा है राज्य सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी दी जा रही है 3 किलोवाट क्षमता का पैनल लगवाने पर 40% सब्सिडी एवं 3 किलोवाट से अधिक का सोलर पैनल लगवाने पर 20% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है भोपाल को सोलर सिटी का अवार्ड भी नवाजा जा चुका है

Q. हाल ही में किस ने ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम के नवनिर्मित निर्माण कार्य और एस्ट्रोटर्क का शुभारंभ किया है?
A. श्री शिवराज सिंह चौहान
B. श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ✔️
C. श्री मांगू भाई पटेल
D. श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

Imp. Facts:- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम के नवनिर्मित निर्माण कार्य और एस्ट्रोटर्क का शुभारंभ किया है मध्य प्रदेश का पहला एस्ट्रोटर्क सुविधा वाला स्टेडियम ऐशबाग स्टेडियम है यह भोपाल में स्थित है दूधिया रोशनी की सुविधा वाला मध्य प्रदेश का पहला स्टेडियम रूप सिंह स्टेडियम है यह ग्वालियर में स्थित है भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में जर्मनप्रीत की सुविधा उपलब्ध है

Q. प्रदेश का पहला फ्लावर बैंक किस जिले में बनेगा ?
A. जबलपुर
B. हरदा
C. बड़बानी
D. भोपाल ✔️

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश का पहला फ्लावर बैंक (फ्लावर डॉम) भोपाल स्थित करोड़ मंडी में बनेगा इस फ्लावर डॉम में किसान अपने फूल स्टोर करके रख सकेंगे 1.80 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है इस प्रोजेक्ट के लिए एक करोड़ 10 लाख रूपए केंद्र सरकार एवं 70 लाख रुपय मंडी बोर्ड देगी सितंबर माह में इसका काम शुरू हो जाएगा और अगले छह माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा

Q. हाल ही में इंटरनेशनल केनो सलालम चैंपियनशिप में किस जिले की शिखा चौहान ने स्वर्ण पदक जीता है?
A. भोपाल ✔️
B. छिंदवाड़ा
C. बैतूल
D. इटारसी

Imp. Facts:- भोपाल जिले की शिखा चौहान ने इंटरनेशनल के कैनो सलालम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है एवं भोपाल की ही जानवी श्रीवास्तव ने इस में रजत पदक हासिल किया है इस चैंपियनशिप का आयोजन केरल के कोझिकोड में किया गया था मध्यप्रदेश में दो कैनो सलालम कोर्स हैं पहला महेश्वर एवं दूसरा सीहोर के रेहटी में स्थित है देश का पहला आर्टिफिशियल कैनो सलालम कोर्स भोपाल में बन रहा है

आज का प्रश्न🔰

Q. मध्यप्रदेश में भगवान शिव का एकमात्र शैलचित्र किस गुफा में स्थित है ?
A. भीमबेटका की गुफाएं ✔️
B. बाघ की गुफाएं
C. मारा की गुफाएं
D. पाण्डव की गुफाएं

15-16 August MP Current Affairs PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *