WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
31 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi 06 August2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 pdf | rajasthan current affairs August 2022 pdf free download in hindi
Current Affairs Rajasthan Current Affairs 2022

16 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

16 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

16 August2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 in hindi | rajasthan current affairs August 2022 pdf | rajasthan current affairs August 2022 pdf free download in hindi


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 16 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में 29 अगस्‍त से 05 अक्टूबर तक ‘ग्रामीण ओलंपिक’ खेल आयाोजित किये जायेंगे, इसके लिए कितने करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है?
(अ) 30 करोड़ रूपये
(ब) 50 करोड़ रूपये
(स) 40 करोड़ रूपये
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ राजस्‍थान में 29 अगस्‍त से 05 अक्टूबर तक ‘ग्रामीण ओलंपिक’ आयाोजित किये जायेंगे राज्‍य सरकार इस आयोजन पर लगभग 40 करोड़ रूपये खर्च कर रही है।
♦️‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक’ देश के किसी भी राज्य द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा खेल आयोजन साबित होगा।
♦️उन्‍होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में छह प्रकार के खेलों कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो तथा टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतियोगिताएं होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से लेकर चार दिनों तक नॉकआउट मैचों का आयोजन किया जाएगा।
♦️इसके बाद ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से चार दिवस तक तथा जिला स्तर पर 22 सितंबर से तीन दिन तक मैचों का आयोजन किया जाएगा।
♦️इसमें राज्य स्तर के मैच दो अक्‍तूबर से राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होंगे। 05 अक्‍तूबर को खेलों का समापन होगा।

02. हाल ही में राज्य में बांसवाड़ा और राजसमंद जिले में मैगनीज के कितने मिलियन टन भण्डार खोजे गए हैं?
(अ) 50 मिलियन टन
(ब) 20 मिलियन टन
(स) 66 मिलियन टन
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️राजस्थान के रूपाखेड़ा और ताम्बेसरा में मेजर मिनरल मैगनीज खनिज ब्लॉक की नीलामी जल्द की जाएगी.
♦️वहीं अब रूपाखेड़ा और ताम्बेसरा माइनिंग ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस की ई नीलामी की जा रही है.
♦️गौरतलब है कि राज्य में बांसवाड़ा और राजसमंद जिले में मैगनीज के 20 मिलियन टन भण्डार खोजे गए हैं. एक मोटे अनुमान के अनुसार बांसवाड़ा के कालाखूंटा, ताम्बेसरा, रूपाखेड़ा, नवागांव में करीब 17 मिलियन टन संभावित भण्डार है,वहीं राजसमंद के देलवाड़ा तहसील के नेगडिया में 2.16 मिलियन टन भण्डार होने का अनुमान है.
♦️राज्य के खनन विभाग से 16 अगस्त को मैगनीज के इन दोनों ब्लॉकों की ई नीलामी की निविदा जारी की जाएगी.
इसके साथ ही राजसमंद जिले के नेगडिया ब्लॉक में खनन पट्टे की ई नीलामी 8 सितंबर को की जाएगी
♦️मैगनीज खनिज का उपयोग उर्वरकों, कांच में रंग देने में उपयोग, बैटरी, कलर पेंट, दवा उद्योग आदि में भी किया जाता है

03. हाल ही में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2022 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कब किया गया था?
(अ) 12 अगस्त
(ब) 11 अगस्त
(स) 13 अगस्त
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वावधान में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2022 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का 13 अगस्त को समस्त अधीनस्थ न्यायालयों के साथ-साथ राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता मंचों एवं अन्य प्रषासनिक अधिकरणों, आयोगों व मन्चों में आयोजन किया गया।
♦️वर्ष की इस तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पूर्ण प्रदेश में कुल 13,56,243 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से जरिए राजीनामा निस्तारण किया गया
♦️साथ ही यह राष्ट्रीय लोक अदालत भारत की पहली पूर्ण डिजीटल लोक अदालत रही, जिसमें भारत के पहले ए. आई. पावर्ड, आधुनिक डिजीटल लोक अदालत प्लेटफॉर्म, जो ज्यूपिटाईस जस्टिस टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया गया है
♦️तथा इसका उद्घाटन जयपुर, राजस्थान में आयोजित 18वीं अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक के दौरान 17 जुलाई को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष यू. यू. ललित, वरिष्ठ न्यायाधिपति, उच्चतम न्यायालय द्वारा किया गया था, को सफलतापूर्वक उपयोग में लिया गया।

04. हाल ही में कितने व्यक्तियों को बीकानेर गौरव अवार्ड’ प्रदान किया गया था?
(अ) 21
(ब) 45
(स) 13
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ बीकानेर जिले के ऐतिहासिक गजनेर पैलेस में निर्विकल्प फाउंडेशन की ओर से शहर की जानी-मानी 21 शख्सियतों को ‘बीकानेर गौरव अवार्ड’ प्रदान किया गया है
♦️वे शख्सियतें हैं जो बीकानेर में जन्मी और आज देश-विदेश में अपने शहर का नाम रोशन कर रही है
♦️राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ऐतिहासिक नगर बीकानेर का इतिहास अपने आप में अनूठा है. यहां का अपनापन आज भी लोगों को एक-दूसरे से जोडऩे के लिए हर समय ‘मजबूर’ कर देता है.

05. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक विशेष पहल ‘कंप्यूटर सखी’ शुरू की गई है?
(अ) उदयपुर
(ब) बीकानेर
(स) चूरू
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️राजस्‍थान के चूरू जिले में जिला प्रशासन ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक विशेष पहल ‘कंप्यूटर सखी’ शुरू की है.
♦️इस पहल के तहत जिले भर में बुनियादी कार्यक्रमों और इंटरनेट का प्रशिक्षण दिया जाना है.
♦️जिला प्रशासन ने इस पहल के तहत प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को RS-CIT प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के लिए राज्‍य सरकार को पत्र लिखा है ताकि प्रशिक्षित महिलाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर नौकरी मिल सके.
♦️चूरू के जिलाधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने कहा, “हमारे पास स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में 70,000 महिलाएं शामिल हैं. हमारा लक्ष्य उन्हें डिजिटल और आर्थिक रूप से साक्षर बनाना है ताकि वे समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकें
♦️प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है. इस कार्यक्रम की शुरुआत ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के रूप में अप्रैल में 1,000 महिलाओं के साथ की गई.

06. हाल ही में किस राज्य में NTPC, रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के द्वारा 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क विकसित किया जाएगा?
(अ) राजस्थान
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) मध्य प्रदेश
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC REL) ने
राजस्थान में 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क के विकास के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
♦️NTPC समूह ने 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय
ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखा है।
♦️इसके अतिरिक्त, NTPC ने रिन्यूएबल एनर्जी पार्कों और परियोजनाओं के विकास के लिए DVC के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है।

07. हाल ही में राजस्थान के सभी जिलों में ‘हेल्दी लीवर अभियान’ कब चलाया गया था?
(अ) 1 जुलाई
(ब) 15 जून
(स) 30 जून
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान के सभी जिलों में चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से ‘हेल्दी लीवर अभियान’ आयोजित किया गया
♦️यह अभियान 1 जुलाई से 28 जुलाई तक
♦️हेल्दी लीवर अभियान के तहत हेपेटाईटिस पर आमजन को जागरुक किया गया
♦️ हेपेटाईटिस बीमारी लिवर को प्रभावित करती है. लीवर का काम शरीर के सभी अंगों को पोषक तत्त्व पहुंचाना होता है. हेपेटाईटिस के संक्रमण से लीवर में सूजन आ जाती है. बीमारी पीलिया का भी कारण बनती है.
♦️संक्रामक बीमारी लापरवाही बरतने पर एक से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकती है. कभी-कभी बीमारी मरीज की जान भी ले सकती है.
♦️ अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीमें हर गांव का दौरा कर ग्रामीणों को जागरूक किया था

08. राजस्थान में किस जिले के मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के नाम पर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया?
(अ) उदयपुर
(ब) बीकानेर
(स) भरतपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 11 जून को हुई बैठक में भरतपुर मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के नाम पर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
♦️ जगन्नाथ पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे. 15 जनवरी 1932 को जन्मे पहाड़िया 6 जून 1980 से जुलाई 1981 तक 11 महीने राजस्थान के सीएम रहे थे.

16 August 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 16 August 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal  Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF


 Download PDF File


Day to Day Rajasthan Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *