WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MP Current Affairs

7 September 2022 mp current affairs in hindi

7 September 2022 mp current affairs in hindi

7 September 2022 mp current affairs in hindi PDF | mp current affairs 7 September 2022 pdf in hindi | mp current affairs 2022 pdf in english | mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 mcq in hindi | mp current affairs 2022 in hindi | mp current affairs 2022 book


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

7 September 2022 mp current affairs in hindi PDF

Q. किस जिले में स्थित खमरिया स्थित गन कैरेज फैक्ट्री में भारत में पहली बार L-70 एंटी एयरक्राफ्ट बम तैयार किया गया है ?
A. जबलपुर ✔️
B. नर्मदापुरम
C. इंदौर
D. भोपाल

Imp. Facts:- जबलपुर के खमरिया स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में भारत में पहली बार 40MM/L-70 एंटी एयरक्राफ्ट बम तैयार किया गया है स्वीडन देश को ऐसे 40,000 बम की सप्लाई की जानी है हाल ही में 11000 बम की पहली खेप भेजी गई है मध्य प्रदेश के इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री में पिनाका मार्क-1 रॉकेट का निर्माण किया जा रहा है मध्यप्रदेश के खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 500 किलो का GP बम बनाया गया है जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री में ही स्वदेशी तकनीक से तैयार धनुष तोप का निर्माण किया गया है

Q. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किस शहर में आयोजित किया गया है ?
A. ग्वालियर
B. जबलपुर
C. इंदौर ✔️
D. भोपाल

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किया गया है एमपीसीए के वार्षिक वितरण समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले शामिल हुए इसी कार्यक्रम में 67 वर्ष बाद मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी जिताने वाली टीम को 4 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि भेंट कर सम्मानित किया गया है होलकर स्टेडियम बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रवण गुप्ता एवं पूर्व क्रिकेटर विजय नायडू को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है

मध्य प्रदेश का पहला क्रिकेट क्लब पारसी क्रिकेट क्लब है यह इंदौर में स्थित है इसकी स्थापना 1890 में हुई थी मध्य प्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता डेली शील्ड 1913 में इंदौर में आयोजित हुई थी महाराजा यशवंत राव होल्कर ने 1941 में होलकर क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की थी बाद में 1956 में इसका नाम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कर दिया गया इसका मुख्यालय इंदौर में स्थित है देश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी शिवपुरी में खुलेंगी इसमें सिर्फ महिला खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी

Q. एमपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में किस जिले की आयुषी अग्रवाल ने गोल्ड मेडल जीता है ?
A. सागर ✔️
B. सतना
C. सिंधी
D. बड़बानी

Imp. Facts:- एमपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में सागर की आयुषी अग्रवाल ने 387.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है एमपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021(उज्जैन) में आयुषी ने 330 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता था एमपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 3 और 4 सितंबर को जबलपुर में किया गया है

Q. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 से सम्मानित किसे किया है ?
A. श्री प्रदीप शर्मा
B. श्री चंचल शेखर
C. डॉ वरुण कपूर
D. उपरोक्त तीनों✔️

Imp. Facts:- भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने मध्य प्रदेश के 3 पुलिस अफसरों को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 से सम्मानित किया है इनमें राजगढ़ के एसपी प्रदीप शर्मा को झगड़ा नातरा उक्त राजगढ़ सफल अभियान हेतु अवार्ड प्रदान किया गया है इंदौर के एडीजी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो श्री चंचल शेखर को मध्य प्रदेश पुलिस में ई- विवेचना एप प्रारंभ करने हेतु अवार्ड प्रदान किया गया है इंदौर के एडीजी डॉक्टर वरुण कपूर को प्रोजेक्ट सीवाय-क्रॉप्स प्रारंभ करने हेतु अवार्ड प्रदान किया गया है भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की स्थापना 1927 में हुई थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है इसके संस्थापक घनश्याम दास बिरला हैं

Q. मध्यप्रदेश में पोषण माह की शुरुआत कब से हुई है ?
A. 1 सितंबर✔️
B. 2 सितंबर
C. 3 सितंबर
D. 4 सितंबर

Imp. Facts:- सुपोषित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह के लिए केंद्र सरकार ने “सशस्त्र सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत” थीम का निर्धारण किया है मध्यप्रदेश में 97135 आंगनवाडी केंद्रों पर “पोषण कॉर्नर” शुरू किया गया है मध्यप्रदेश में “Adopt an Anganwadi” अभियान चलाया जा रहा है

आज का प्रश्न🔰

Q. रानीताल क्रिकेट स्टेडियम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A. ग्वालियर
B. जबलपुर ✔️
C. शिवपुरी
D. राजगढ़

7 September MP Current Affairs PDF – Click Here

You May Like This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *