17 -18 May MP Current Affairs PDF Downlod
Q. संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किसने किया है?
A. श्री नरेंद्र मोदी
B. श्री शिवराज सिंह चौहान✔️
C. श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
D. डॉ नरोत्तम मिश्रा
Imp. Facts:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मई 2022 को संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया है एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से 27018 श्रमिक परिवारों को 573 करोड़ 40 लाख रुपए की सहायता राशि भी वितरित की है
Q. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कब से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है?
A. 15 मई 2022✔️
B. 16 मई 2022
C. 17 मई 2022
D. 18 मई 2022
Imp. Facts:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिला एवं विकास खंड स्तर पर 15 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया है
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश की दूसरी बड़ी अमूल की फैक्ट्री बन रही है ?
A. रायसेन
B. इंदौर
C. उज्जैन✔️
D. जबलपुर
Imp. Facts:- उज्जैन जिले में प्रदेश की दूसरी बड़ी अमूल की फैक्ट्री बन रही है अमूल के इस दुग्ध प्लांट पर करीब 400 करोड रुपए की लागत आएगी अमूल की एक छोटी यूनिट नगर में पहले से ही कार्यरत है लेकिन अमूल उज्जैन के विक्रम नगर उद्योगपुरी में 400 करोड़ रुपए से नया प्लांट लगा रहा है उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क भी बनाया जा रहा है उज्जैन में बेस्ट कॉरपोरेशन प्रतिभा सिंटेक्स गारमेंट्स का प्लांट भी बना रही है
Q. किस जिले की गौरांशी ने डेफ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है?
A. भोपाल ✔️
B. जबलपुर
C. ग्वालियर
D. इंदौर
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन अकैडमी की खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में बैडमिंटन टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है गौरांशी शर्मा का संबंध भोपाल से हैं
Q. हाल ही में वन्य प्राणी अंग्रीकरण अभियान योजना के तहत पन्ना और रिद्धि को किस बैंक ने गोद लिया है?
A. बैंक ऑफ इंडिया
B. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
C. भारतीय स्टेट बैंक✔️
D. नाबार्ड बैंक
Imp. Facts:- भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए चलाई जा रही वन्य प्राणी अंग्रीकरण अभिनव योजना के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय द्वारा ” नर बाघ पन्ना और मादा बाघ रिद्धि” को 1 वर्ष के लिए गोद लिया गया है जनवरी 2019 से प्रारंभ इस योजना के अंतर्गत अब तक 82 वन्य प्राणियों को गोद देने से 65 लाख से ज्यादा राशि वन बिहार को मिल चुकी है वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में स्थित है
Q. मध्य प्रदेश का सबसे भारी 3700 किलो का महाघंटा किस मंदिर में स्थापित किया गया है ?
A. पशुपतिनाथ मंदिर-मंदसौर ✔️
B. रामराजा मंदिर-ओरछा
C. महाकाल मंदिर-उज्जैन
D. खजराना गणेश मंदिर-इंदौर