WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MP Current Affairs

19 May 2022 MP Current Affairs

19 May 2022 MP Current Affairs 

Q. इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव 2022 का शुभारंभ कहां किया गया है ?
A. भोपाल ✔️
B. सीहोर
C. विदिशा
D. रायसेन

Imp. Facts:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में इंटरनेशनल टोमेटो कॉन्क्लेव 2022 का शुभारंभ किया है एक जिला एक उत्पाद योजना में टमाटर उत्पाद को शिवपुरी, सतना, सागर, रायसेन, अशोक नगर, दमोह, झाबुआ और कटनी आदि जिलों के लिए चुना गया है

Q. नदी महोत्सव का शुभारंभ किसने किया है?
A. श्री शिवराज सिंह चौहान✔️
B. श्री प्रहलाद सिंह पटेल
C. श्री ओमप्रकाश सकलेचा
D. डॉ नरोत्तम मिश्रा

Imp. Facts:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नदी महोत्सव का शुभारंभ किया है इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा भी उपस्थित रहे

Q. भोपाल स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप किस राज्य ने जीती है ?
A. ओडिशा ✔️
B. कर्नाटक
C. झारखंड
D. मध्यप्रदेश

Imp. Facts:- 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप उड़ीसा राज्य ने जीती है फाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 2-0 से हराया है इस चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल स्थित मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में 6 मई से 17 मई 2022 तक किया गया था

Q. ISFS जूनियर विश्वकप चैंपियनशिप में आशी चौकसे नेकौन सा पदक जीता है ?
A. स्वर्ण पदक
B. कांस्य पदक✔️
C. रजत पदक
D. इनमें से कोई नहीं

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की आशी चौकसे ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में 50 मीटर थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है इस चैंपियनशिप का आयोजन जर्मनी में किया गया है इसी चैंपियनशिप में 50 मीटर थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में मध्य प्रदेश के अविनाश यादव ने सिल्वर मेडल जीता है

Q. निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन सा शहर तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है ?
A. खंडवा
B. भोपाल✔️
C. जबलपुर
D. होशंगाबाद

Imp. Facts:- राजधानी भोपाल में तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है 17 एवं 18 मई 2022 को 32 वी राष्ट्रीय कैनों सप्रिंट सब जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई है 18 एवं 19 मई को 10 वीं राष्ट्रीय मैराथन सीनियर जूनियर महिला पुरुष प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं 19 से 22 मई को 10 वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस सीनियर जूनियर मिक्स महिला- पुरुष प्रतियोगिता आयोजित होगी इन तीनों प्रतियोगिताओं में कुल 538 स्वर्ण पदक सहित 1614 पदक दांव पर होंगे इन प्रतियोगिताओं का आयोजन भोपाल स्थित छोटी जेल में किया जा रहा है

Q. संचानालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश की स्थापना कब हुई ?
A. 1956 ✔️
B. 1972
C. 1984
D. 1994

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश संचानालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी एवं वर्ष 1994 में इसे राजकीय अभिलेखागार में विलय कर दिया गया संचालनालय का मुख्य कार्य प्रदेश भर में पहली पुरा संपदा का सर्वेक्षण, चिन्हानका, छायांकन, संकलन,संरक्षण, प्रदर्शन, उत्खनन एवं अनुरक्षण करना है

19 May 2022 MP Current Affairs PDF  Downlod – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *