20-21 May 2022 MP Current Affairs PDF Downlod
Q. हाल ही में “बुक ऑफ वर्ल्ड कप क्रिकेट T-20 2007 टू 2021” पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
A. श्री नरेंद्र मोदी
B. श्री शिवराज सिंह चौहान✔️
C. सुश्री उषा ठाकुर
D. श्री ओमप्रकाश सकलेचा
Imp. Facts:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर श्री सुशील दोषी द्वारा संपादित पुस्तक बुक ऑफ वर्ल्ड कप क्रिकेट T-20, 2007 टू 2021 पुस्तक का विमोचन किया है पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में किया गया इस अवसर पर भोपाल रीजनल के चीफ जनरल मैनेजर श्री विनोद कुमार मिश्रा उपस्थित रहे
Q. प्रदेश के पहले पुलिस म्यूजियम का उद्घाटन कहां किया गया है ?
A. बैतूल✔️
B. भोपाल
C. छिंदवाड़ा
D. अशोकनगर
Imp. Facts:- बेतूल जिले में प्रदेश के पहले पुलिस म्यूजियम का उद्घाटन किया गया है बेतूल जिले की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सांसद श्री डीडी उइके ने रानीपुर में इस पुलिस म्यूजियम का उद्घाटन किया है
Q. मिशन नगरोदय के तहत दीनदयाल रसोई योजना में विस्तार कर 56 केंद्रों से बढ़ाकर कितने केंद्र किए गए हैं?
A. 70 केंद्र
B. 80 केंद्र
C. 90 केंद्र
D. 100 केंद्र ✔️
Imp. Facts:- दीनदयाल रसोई योजना में विस्तार कर 56 केंद्रों से बढ़ाकर इनकी संख्या 100 कर दी गई है वर्तमान में 94.45 लाख भोजन थाली का वितरण किया गया है कोविर्ट के दौरान 27.19 लाख हितग्राहियों को निशुल्क भोजन प्रदान किया गया
Q. मध्य प्रदेश की पहली साइकोलॉजी लैब कहां बनाई जा रही है ?
A. इंदौर
B. भोपाल✔️
C. ग्वालियर
D. जबलपुर
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की पहली साइकोलॉजी ले भोपाल में बन रही है इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन IEEHE) में 20 लाख रुपए लागत से प्रदेश की पहली साइकोलॉजी लेव तैयार हो रही है यहां पर छात्रों को चेहरे और आंखों के भाव , बोलने के तरीके और बॉडी लैंग्वेज आदि के जरिए मन के भाव जाना सिखाया जाएगा कॉलेज में जुलाई से शुरू होने जा रहे m.a. साइकोलॉजी कोर्स के लिए बनाई जा रही इस लैब में छात्र-छात्राएं काउंसलिंग के लिए साथ ही मनोविज्ञान के विविध पहलुओं से संबंधित प्रैक्टिकल भी कर सकेंगे
Q. हाल ही में नर्मदा नदी की कितनी सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी मिली है ?
A. 8 परियोजनाएं
B. 9 परियोजनाएं
C. 10 परियोजनाएं
D. 12 परियोजनाएं ✔️
Imp. Facts:- हाल ही में नर्मदा नदी की 12 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी मिली है इनकी लागत 26,716 करोड़ रुपये आयेगी इन परियोजनाओं से प्रदेश की 5.90 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी नर्मदा नदी की कुल लम्बाई 1312 KM है मध्यप्रदेश में 1077 KM बहती है मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी है
Q. गुजरी महल संग्रहालय किस जिले में स्थित है ?
A. जबलपुर
B. ग्वालियर✔️
C. इंदौर
D. छतरपुर
Imp. Facts:- गुजरी महल संग्रहालय ग्वालियर में स्थित है 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (इंटरनेशनल म्यूजियम डे) मनाया जाता है