22-23 May MP Current Affairs

22-23 May MP Current Affairs PDF Download

Q. मध्य प्रदेश की कितनी पर्यटन इकाइयों को ट्रिप एडवाइजर्स अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिला है ?
A. 10
B. 12
C. 14
D. 16 ✔️

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की 16 पर्यटन इकाइयों को ट्रिप एडवाइजर्स अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिला है यह अवार्ड अमेरिका की विश्व विख्यात पर्यटक मार्गदर्शी संस्था ट्रिपऐडवाइजर के ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड 2022 के अंतर्गत दिया गया है

Q. किस जिले के धनंजय ने डेफलिंपिक्स खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है ?
A. ग्वालियर ✔️
B. जबलपुर
C. भोपाल
D. सिंगरौली

Imp. Facts:- ग्वालियर जिले के धनंजय दुबे ने 24 वें डेफलिंपिक्स 2022 के टेनिस के पुरुष डबल में रजत पदक जीता है इस चैंपियनशिप का आयोजन ब्राजील में हुआ है धनंजय दुबे डेफलिंपिक्स में भारत से टेनिस में रजत पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं

Q. राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड का गठन करने वाला मध्यप्रदेश देश का कौन सा राज्य है ?
A. पहला राज्य ✔️
B. दूसरा राज्य
C. तीसरा राज्य
D. चौंथा राज्य

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड का गठन किया गया है इस कंपनी के गठन के पश्चात परिसंपत्तियों को चिन्हित कर प्रबंधन का कार्य तेज किया जा रहा है

Q. मध्यप्रदेश में कितने अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं ?
A. 1 हजार 449
B. 3 हजार 449
C. 5 हजार 449 ✔️
D. 7 हजार 449

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश में 5450 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं अभी तक मध्य प्रदेश में 5638 अमृत सरोवर के लिए स्थल का चयन किया गया है जिनमें 5449 पर निर्माण कार्य जारी है इन सभी अमृत सरोवर में सिंचाई उपयोग,मत्स्य पालन, सिंघाड़ा उत्पादन आदि के लिए इनका उपयोग किया जाएगा इनकी न्यूनतम भंडारण क्षमता 10000 घन मीटर होगी

Q. प्रगति योजना में प्रदेश का कौन सा जिला पहले नंबर पर आया है ?
A. अशोकनगर
B. छिंदवाड़ा
C. बैतूल ✔️
D. मुरैना

Imp. Facts:- अमृत योजना में बेतूल जिला प्रदेश में अव्वल आया है देश में बैतूल का तेरवा स्थान है शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बेतूल की 52 छात्राओं का चयन इस वर्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की प्रगति योजना के लिए हुआ है विगत वर्ष भी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बेतूल प्रकृति योजना में प्रदेश में प्रथम था

Q. जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिल चुका है ?
A. 25 लाख
B. 25 लाख
C. 49 लाख ✔️
D. 51 लाख

Imp. Facts:- जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 49 लाख 65 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है जल परियोजना का संचालन और संधारण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जा रहा है प्रदेश में ग्रामीण आबादी के आकलन के अनुसार एक करोड़ 22 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है

One thought on “22-23 May MP Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!