25 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
25 October 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 pdf | rajasthan current affairs October 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 25 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
25 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01.हाल ही में राजस्थान चर्म शिल्प कला विकास बोर्ड सहित कितने बोर्ड के गठन को मंजूरी सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रदान की गई है?
(अ) 3
(ब) 5
(स) 9
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के हर वर्ग के समग्र विकास एवं आर्थिक उत्थान के लिए राजस्थान चर्म शिल्प कला विकास बोर्ड, राजस्थान राज्य महात्मा ज्येातिबा फुले बोर्ड तथा राजस्थान राज्य धोबी कल्याण बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
♦️गहलोत की इस स्वीकृति से चर्म व्यवसाय से संबंधित व्यक्तियों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी एवं उनका आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सकेगा। इस बोर्ड के गठन से राज्य के औद्योगिक विकास में चर्मकारों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
♦️जिला/राज्य स्तर पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनके वित्तीय प्रबंधन से संबंधित कार्य किए जाएंगे। राजस्थान में पंजीकृत चर्म दस्तकार, बोर्ड में पंजीयन करवाकर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
♦️राजस्थान राज्य महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड के गठन से से काछी, कुशवाह, माली, सैनी इत्यादि बागवान समाज के विभिन्न वर्गों की सामाजिक व शैक्षणिक स्तर में वृद्धि होगी।
♦️धोबी समाज के विभिन्न वर्गों की स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रामाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इनकी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से इस बोर्ड का गठन किया गया है।
02. हाल ही में पिंक सिटी प्रेस क्लब का 31वां स्थापना दिवस समारोह में बेस्ट एडिटर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
(अ) पुण्य प्रसून बाजपेई
(ब) मनोज माथुर
(स) सुधीर चौधरी
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️पिंक सिटी प्रेस क्लब का 31वां स्थापना दिवस समारोह हर्ष के साथ मनाया गया. रविवार को पत्रकार सम्मान समारोह के साथ ही स्थापना दिवस का समापन हुआ.
♦️इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर मौजूद रहे.
समापन दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
♦️समारोह में विशेष रूप से जी राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर को बेस्ट एडिटर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसी के साथ जी राजस्थान के रिपोर्टर महेश शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया. वहीं, वीडियो जर्नलिस्ट संजय कुमरे को बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया.
03. हाल ही में राजस्थान के विभिन्न शहरों को “शून्य दुर्घटना शहर” बनाने की दिशा में काम करने हेतु इंटरनेशनल रोड फैडरेशन व राजस्थान के किस विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू किया गया है?
(अ) एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर
(ब) पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुर
(स) महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, जयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️वर्ष 2024 के अंत तक जोधपुर सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों को “शून्य दुर्घटना शहर” बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर व इंटरनेशनल रोड फैडरेशन के बीच शुक्रवार को एमओयू किया गया।
♦️फैडरेशन के इंडिया चैप्टर के चेयरमैन केके कपिला और एमबीएम विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ सुरेशकुमार सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समझौते का उद्देश्य संयुक्त पहल के माध्यम से जोधपुर शहर पर विशेष ध्यान देने के साथ राजस्थान में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है।
♦️समझौते के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 5-ई कार्यक्रम चलाया जाएगा (इंजीनियरिंग ऑफ रोड, इंजीनियरिंग ऑफ व्हीकल एंड पॉलिसी करेक्शन, एजुकेशन एंड अवेयरनेस, एनफोर्समेंट एंड ट्रेफिक मैनेजमेंट, इमरजेंसी केयर)
04. राजस्थान के किस जिले के डॉ. सुभाष कुमार को धनवंतरि सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया है?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ जयपुर जिले के महापुरा निवासी और केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात में कार्यरत डॉ. सुभाष कुमार को धनवंतरि सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया है।
♦️डॉ. सुभाष कुमार को यह सम्मान उनके स्वास्थ्य संचार के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जयपुर के एक्यूप्रेशर सेवा समिति की ओर से धनवंतरि दिवस के पूर्व संध्या पर दिया गया है।
♦️डॉ. कुमार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात में सेंटर फॉर सोसायटी डेवलेपमेंट, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इससे पहले डॉ. कुमार जयपुर के मणिपाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
♦️डॉ. सुभाष कुमार पिछले डेढ़ दशक से शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कोरोना काल में हैल्थ से जुड़े इनके कई रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।
05. हाल ही में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी किसके द्वारा प्रदान की गई है?
(अ) शांति धारीवाल
(ब) कलराज मिश्र
(स) अशोक गहलोत
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद प्रदेश के एक लाख 10 हजार से अधिक संविदाकर्मियों को नियमों के दायरे में लाकर लाभान्वित किया जाएगा।
♦️22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था।
♦️राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 के लागू होने से संविदाकर्मियों की भर्ती पारदर्शी तरीके से हो सकेगी तथा इसमें आरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही जो संविदाकर्मी 5 साल तक काम कर लेंगे, भविष्य में उन पदों के नियमित होने पर उन्हीं संविदाकर्मियों में से स्क्रीनिंग कर उन्हें स्थायी किया जा सकेगा।
♦️वर्ष 2021-22 के बजट में संविदाकर्मियों का विभागवार कैडर बनाने की घोषणा की और वर्ष 2022-23 के बजट में इनके मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि किए जाने की घोषणा की थी
06. हाल ही में राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की जाने वाली एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व योजना हेतु कितने करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है?
(अ) 5 करोड़ रूपए
(ब) 10 करोड़ रूपए
(स) 20 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️राजस्थान शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व योजना शुरू की है.इस योजना के तहत कुल 5 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है.
♦️ अब राजस्थान में सरकारी स्कूलों में मेधावी छात्रों को अन्य राज्य में 10 दिनों तक भ्रमण कराया जाएगा. योजना के तहत राजस्थान के दो हजार से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा
♦️लेकिन इन राज्यो में घूमने के लिए पहले छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेना पड़ेगा. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को शामिल कर चयन किया जाएगा
♦️योजना के तहत चयन हुए छात्रो को नवंबर माह में अन्य राज्य में भ्रमण कराया जाएगा. इस दौरान विद्यार्थियों को राज्य से बाहर अन्य राज्यों के प्रसिद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, व प्राकृतिक धरोहरों की 10 दिवसीय यात्रा कराई जाएगी
07. हाल ही में राजस्थान में प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड कितने जिला मुख्यालयों पर ऑटाेमैटिक कंटिन्यूएस पाॅल्यूशन स्टेशन स्थापित करा रहा है?
(अ) 11
(ब) 33
(स) 19
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ राजस्थान की जनता काे पाॅल्यूशन व मौसम की ताजा जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड सभी 33 जिला मुख्यालय पर ऑटाेमैटिक कंटिन्यूएस पाॅल्यूशन स्टेशन स्थापित करा रहा है।
♦️इनमें सिल्वर स्क्रीन के जरिए शहर के पाॅल्यूशन व माैसम की ताजा जानकारी डिस्प्ले होगी।
♦️प्रत्येक जिले में ऑटाेमैटिक कंटिन्यूएस पाॅल्यूशन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने पर 1 कराेड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं
08. राजस्थान राज्य खाद्य आयोग (Rajasthan State Food Commission) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) संदीप यादव
(ब) उदय लाल आंजना
(स) वाजिब अली
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ हाल ही में वाजिब अली को राजस्थान राज्य खाद्य आयोग का चेयरमैन बनाया गया है
♦️बसपा से कांग्रेस में आये दो विधायकों वाजिब अली और संदीप यादव को सरकारी निकायों में अध्यक्ष नियुक्त किया है।
♦️वाजिब अली को राजस्थान राज्य खाद्य आयोग (Rajasthan State Food Commission) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
♦️जबकि संदीप यादव को भिवाडी शहरी आधारभूत विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
09. हाल ही में 14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया?
(अ) नई दिल्ली
(ब) मुंबई
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही
Important facts:-
♦️ 14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया
♦️युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने 19 अक्टूबर 2022 को गृह मंत्रालय के सहयोग से नई दिल्ली में 14वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया।
♦️उद्देश्य: आदिवासी युवाओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें विविधता में एकता की अवधारणा को समझने में सक्षम बनाना।
♦️कार्यक्रम में 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के 220 चयनित युवाओं ने भाग लिया।
10. हाल ही में भारत की पहली ‘माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन कहां किया गया है?
(अ) नई दिल्ली
(ब) मुंबई
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️भारत की पहली ‘माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन 21 अक्टूबर, 2022 को मुंबई में किया गया था, जो प्रवासी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के बारे में एक ही प्रणाली पर तत्काल जानकारी प्रदान करती में है।
♦️इसे महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
♦️जिससे लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना आसान हो जाएगा।
25 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 25 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs