WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi 08 October 2022 current affairs in hindi pdf 
Current Affairs Rajasthan Current Affairs 2022

28 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

28 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

28 October 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 pdf | rajasthan current affairs October 2022 pdf free download in hindi


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.


 

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 28 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi 

28 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

1. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा इंदिरा शक्ति बालिका फीस पुनर्भरण योजना संचालित की जा रही है?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उतरप्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान सरकार की इस स्कीम का नाम है, इंदिरा शक्ति बालिका फीस पुनर्भरण योजना. इस योजना के तहत लड़कियों को 12वीं तक शिक्षा फ्री दी जाएगी.
♦️8वीं पास करके 9वीं में जाने वाली छात्राएं जिनका एडमिशन आरटीई से हुआ, इस स्कीम के पात्र हैं. 9वीं से 12वीं तक भी उनकी फीस राजस्थान सरकार भरेगी
♦️साथ ही इसके लिए कोई आय प्रमाण पत्र नहीं देना होगा. इस स्कीम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 1 नवंबर 2022 है. लास्ट डेट 31 दिसंबर 2022 है
♦️28 फरवरी 2023 तक आपके अकाउंट में फीस की रकम दो किश्तों में भेज दी जाएगी।

02. हाल ही में कोलंबो में आयोजित होने वाली साउथ एशिया रीजनल की सेमिनार में राजस्थान से कौन शामिल होंगे?
(A) विनय कटियार
(B) मंडल दत्त जोशी
(C) अनिल कुमार
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ पब्लिक सर्विस इंटरनेशनल (पीएसआई) ग्लोबल यूनियन के साउथ एशिया के रीजनल सेकेट्री आर करनन ने बताया कि मंडल दत्त जोशी साउथ एशिया रीजनल की सेमिनार जो कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित होगा.
♦️इसमें भाग लेंगे. जिसमें पांच देशों के श्रमिक नेता भाग लेंगे. मंडल दत्त जोशी इस ग्लोबल यूनियन से जुड़ें हुए हैं.
♦️राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रांतीय महामंत्री पुखराज सांखला ने बताया कि मंडल दत्त जोशी 1 नवंबर 2022 को जोधपुर से कोलंबो जाएंगे.

03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में 108 फीट का गोवर्धन विग्रह बनाया गया, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया?
(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️देशभर में 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की गई. लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि राजस्थान के भरतपुर में 108 फीट का गोवर्धन विग्रह बनाया गया है
♦️देशभरआयोजकों का दावा है ये देश के सबसे बड़े गोवर्धन होंगे. इस आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा
♦️जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस स्तर यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया

04. हाल ही में प्रतापगढ़ वागड़ ट्यूरिस्ट सर्किट राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने कितने करोड रुपए स्वीकृत किए हैं?
(A) 19 करोड़ 11 लाख 22 हजार
(C) 23 करोड़ 35 लाख 31 हजार
(B) 55 करोड़ 25 लाख 56 हजार
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️प्रतापगढ़ वागड़ ट्यूरिस्ट सर्किट अब धरातल पर दिखेगा। इसके विकास के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने 23 करोड़ 35 लाख 31 हजार का बजट स्वीकृत किया है।
♦️माही बांध, कागदी बांध, चाचा कोटा, माही बैकवाटर के टापू, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, घोटिया आंबा मंदिर, मानगढ़ धाम, गलियाकोट का मेहरनाथ मंदिर, शीतला माता और बेणेश्वर धाम का विकास होगा। ♦️राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत वागड़ में पर्यटन की दृष्टि से समग्र विकास के लिए दौरा किया था।

05. राजस्थान में नये जिलों के गठन पर सिफारिश के लिए रिटायर्ड IAS रामलुभाया की अध्यक्षता वाली कमेटी का कार्यकाल कब तक बढाया है?
(A) जून 2023
(B) मार्च 2023
(C) अक्टूबर 2023
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ नये जिलों के गठन पर सिफारिश के लिए 17 मार्च को रिटायर्ड IAS रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी।
♦️ छह महीने में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन सितंबर में कमेटी का कार्यकाल पूरा हो गया। बाद में इसे मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया।
♦️अब कमेटी दो महीने में रिपोर्ट देने की तैयारी कर रही है। पहले सितंबर तक रिपोर्ट देनी थी, लेकिन अब रिपोर्ट साल के अंत तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। राजस्थान की 6 जगहों को जिला बनाने की मांग पर कमेटी अपना मत देगी।
♦️नये जिले बनाने की रेस में कोटपूतली, बालोतरा, फलोदी, डीडवाना, ब्यावर और भिवाड़ी सबसे आगे बताए जा रहे है। हालांकि इसको लेकर सरकार के स्तर पर ही अंतिम फैसला होगा। बता दें कि साल 2008 में प्रतापगढ़ के बाद पिछले 14 साल से कोई नया जिला नहीं बना है। बीजेपी सरकार में 26 जनवरी 2008 में प्रतापगढ़ को बनाया जिला था।

06. राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार राजस्थान में कुल तिलहन के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(A) 14.22 प्रतिशत
(B) 15.67 प्रतिशत
(C) 13.23 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️तिलहन का उत्पादन वर्ष 2021-22 में 92.04 लाख मैट्रिक टन होने का अनुमान है, जो कि वर्ष 2020-21 के 79.57 लाख मैट्रिक टन की तुलना में 15.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
♦️तिलहन के अन्तर्गत खरीफ फसलों में मूंगफली, तिल, सोयाबीन व अरण्डी तथा रबी फसलों में राई व सरसों, तारामीरा एवं अलसी सम्मिलित है।
♦️राजस्थान का देश में कुल तिलहन उत्पादन में 20.30% योगदान है,
♦️तिलहन उत्पादन में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर है

07. हाल ही में राजस्थान के पशुपालकों के पशुधन का बीमा हेतु कितने करोड़ रूपये का बजट मंजूर किया है?
(A) 100 करोड़ रूपये
(B) 150 करोड़ रूपये
(C) 250 करोड़ रूपये
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजस्थान राज्य के पशुपालकों के अमूल्य पशुधन का बीमा करवाकर, बीमित पशु की मृत्यु हो जाने पर उन्हें पुनर्भरण करवाने के लिए सरकार ने बजट में पशुधन बीमा की घोषणा की थी.
♦️सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ का बजट मंजूर किया है. पशु बीमा की अवधि 1 साल होगी व राजस्थान के सभी पशुपालक इसके लिए पात्र होंगे
♦️अब वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि अगस्त से यह योजना लागू हो जाएगी, जिससे करीब 6 लाख पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा
♦️उन्हीं पशुओं का बीमा होगा, जिनका अन्य किसी योजना में बीमा नहीं हुआ हो तथा योजना में गाय, भैंस, ऊंट, सांड, पाडा, बकरी, भेड़, शूकर का बीमा अनुदानित योजना पर प्रस्तावित है

08. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम” आयोजित करने में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर रहा?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की अगुवाई में शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव के एक वर्ष के दौरान सम्पूर्ण राजस्थान में लगभग 4500 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें से 1336 कार्यक्रमों को आजादी का अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर पब्लिश किया जा चुका है।
♦️इन कार्यक्रमों के आयोजन में राजस्थान देश में शीर्ष स्थान पर रहा है ।
♦️ भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का एक वर्ष पूर्ण होने पर नई दिल्ली के होटल अशोक में दो दिवसीय ‘अमृत समागम सम्मेलन’ का 13 अप्रैल, 2022 को समापन हुआ।

09. हाल ही में विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा निरस्त्रीकरण सप्ताह कब मनाया गया?
(अ) 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक
(ब) 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक
(स) 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निरस्त्रीकरण सप्ताह मनाया जाता है।
♦️इसका उद्देश्य सशस्त्र संघर्ष का समर्थन करने वाली तथा विनाशकारी सामग्रियों को नष्ट करना है।
♦️निरस्त्रीकरण सप्ताह पहली बार 1978 में मनाया गया था।
♦️संयुक्त राष्ट्र की भी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी।
♦️ संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (UNDC) की स्थापना 1952 में हुई थी।

10. हाल ही में किस थीम पर 7वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 को मनाया?
(अ) आयुर्वेदिक शक्ति
(ब) भारत में आयुर्वेद
(स) हर दिन हर घर आयुर्वेद
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2016 से हर साल धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर मनाया जाता है।
♦️7वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 को मनाया गया।
♦️दिन का उद्देश्य स्वास्थ्य और दैनिक जीवन में सुधार के लिए आयुर्वेद के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
♦️आयुष मंत्रालय हर साल आयुर्वेद दिवस मनाता है।
♦️ 2022 थीम: “हर दिन हर घर आयुर्वेद” |

 

28 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 28 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal  Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF


 Download PDF File


Day to Day Rajasthan Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *