WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
Current Affairs Rajasthan Current Affairs 2022

29 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

29 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

29 September 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 pdf | rajasthan current affairs September 2022 pdf free download in hindi


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.


 

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 29 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi 

01. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान के किस स्मारक को स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया है?
(अ) हवामहल स्मारक
(ब) जयपुर का परकोटा
(स) आमेर महल
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को नई दिल्ली पर्यटन मंत्रालय ने राजस्थान के जयपुर में स्थित हवामहल स्मारक को स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया है
♦️ इसके लिए हवा महल स्मारक की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी के साथ बजरंग कुमावत और अनिल शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया
♦️ दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे.
♦️ 27 सितंबर को देश भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटक स्थलों पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गए.

02. राजस्थान में वर्ष 2023 के लिए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजन कब किया जाएगा?
(अ) 02-03 जनवरी 2023
(ब) 19-23 जनवरी 2023
(स) 30-31 जनवरी 2023
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ दुनिया का सबसे मोहक साहित्यिक शो वर्ष 2023 में जयपुर में दस्तक देने को तैयार है,
♦️ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने फेस्टिवल के 16वें संस्करण की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा है कि यह संस्करण 19-23 जनवरी 2023 को होटल (Hotel) क्लार्क्स आमेर जयपुर (jaipur) में आयोजित होगा.
♦️ फेस्टिवल में 5 वेन्यु और 250 से अधिक वक्ताओं के माध्यम से सभी भारतीय भाषाओँ और कई विदेशी भाषाओँ का प्रतिनिधित्व किया जायेगा.
♦️ पिछले साल यह ‘हाइब्रिड’ प्रारूप में (यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से) आयोजित किया गया था।
♦️ पिछले 15 सालों में इस आइकोनिक फेस्टिवल ने देश-विदेश के लगभग 5000 वक्ताओं की मेजबानी की है और दुनिया भर के 200 मिलियन से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है.यह फेस्टिवल के हाइब्रिड वर्जन के माध्यम से विभिन्न देश और द्वीपों के पाठक इससे जुड़े हैं.

03. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आदिवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आदि महोत्सव का आयोजन कब किया गया?
(अ) 27 सितंबर
(ब) 25 सितंबर
(स) 22 सितंबर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ उदयपुर में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आदिवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पहली बार आदि महोत्सव का आयोजन 27 सितंबर को किया गया.
♦️ महोत्सव का आगाज संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्वलन के साथ किया.
♦️ आदिवासी क्षेत्र कोटडा में आयोजित आदि महोत्सव में 7 राज्यों के आदिवासी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहें हैं. 2 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में आदिवासी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
♦️ महोत्सव को लेकर देशी-विदेशी पर्यटकों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है, यही कारण है कि बड़ी संख्या में पर्यटक भी महोत्सव का लुफ्त उठाने के लिए कोटडा पहुंचे.
♦️ विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा हुई


 

04. राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ग्राम व वार्ड सभा कब से आयोजित होगी?
(अ) 2
(ब) 4
(स) 9
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान में 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ग्राम व वार्ड सभा आयोजित होगी
♦️ ग्राम, वार्ड सभा में बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में योजना में किये गये नवीन प्रावधान की जानकारी भी दी जायेगी।
♦️ संबंधित ग्राम व वार्ड सभा क्षेत्र के चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों को चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा में अपना अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
♦️ 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है योजना से जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है

05. राजस्थान में देवनारायण योजना के तहत संचालित विशेष पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए कितने करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है?
(अ) 20 करोड़ रूपए
(ब) 40 करोड़ रूपए
(स) 100 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ देवनारायण योजना के तहत संचालित विशेष पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए 40 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है
♦️ इससे विशेष पिछड़ा वर्ग के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को फीस का पुनर्भरण एवं मेंटेनेंस भत्ता मिल सकेगा

06. राजस्थान में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कितने सलाहकार सदस्य वाली ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति’ का गठन किया गया है?
(अ) 2
(ब) 4
(स) 6
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति’ का गठन किया गया है।
♦️ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में 6 सलाहकार सदस्य व 1 सदस्य सचिव हैं।
♦️ सलाहकार सदस्य समिति में विधायक जितेन्द्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा व दानिश अबरार।
♦️ इस समिति का प्रशासनिक विभाग सामान्य प्रशासन विभाग होगा।
♦️ कार्य- सलाहकार सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों के दौरे कर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समय-समय पर अवगत कराएँगे।


 

07. हाल ही में राजस्थान से किस व्यक्ति को 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “राजस्थान गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
(अ) ओम सिंह राजावत
(ब) श्याम सुंदर पालीवाल
(स) हिम्मतराम भांभू
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ ओम सिंह राजावत को ‘राजस्थान गौरव’ पुरस्कार से 5 जून, 2022 को सम्मानित किया गया।
♦️ राजस्थान पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण केन्द्र द्वारा पर्यावरण चेतना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर इन को सम्मानित किया गया था
♦️ इससे पूर्व इनको अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है

08. राजस्थान सरकार द्वारा बजट में 4 लाख किसानों को ड्रिप इरिगेशन से लाभांवित करने के लिए कितने करोड़ रू का प्रावधान किया है?
(अ) 1705 करोड़ रुपये
(ब) 1350 करोड़ रुपये
(स) 1150 करोड़ रुपये
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ राजस्थान सरकार लगातार किसानों के हित के लिए काम कर रही है, राज्य सरकार ने अपने बजट में 4 लाख किसानों को ड्रिप इरिगेशन से लाभांवित करने के लिए 1705 करोड़ रू का प्रावधान किया है।
♦️ 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन के लिए राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के अंतर्गत 1.60 लाख कृषकों को सिंचाई संयंत्र उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति जारी कर दी गई है
♦️ यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि ड्रिप इरिगेशन से उत्पादन में बढ़ोतरी होती है। राजस्थान जैसे मरूस्थलीय प्रदेश में ड्रिप इरिगेशन ही सिंचाई हेतु एक दीर्घकालिक समाधान है।
♦️ पहली बार अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया। इसी क्रम में किसानों को सोलर पंप की स्थापना के लिए 22,807 कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं।’


 

09. हाल ही में वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा?
(अ) हेमा मालिनी
(ब) आशुतोष राणा
(स) आशा पारेख
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
♦️ आशा पारेख को 1992 में पद्मश्री से नवाजा गया था।
♦️ उन्होंने 1998-2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है।
♦️ 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 30 सितंबर 2022 को आयोजित किए जाएंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसकी अध्यक्ष होंगी।
♦️ भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के
♦️ 1969 में पहली बार प्रस्तुत किया गया, यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दादासाहेब फाल्के के भारतीय सिनेमा में योगदान की स्मृति में पेश किया गया था
पुरस्कार की पहली प्राप्तकर्ता अभिनेत्री देविका रानी थीं , जिन्हें 17 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सम्मानित किया गया था

10. हाल ही में विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है ?
(अ) 25 सितंबर
(ब) 24 सितंबर
(स) 26 सितंबर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस: 26 सितंबर
♦️ पर्यावरण स्वास्थ्य पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दुनिया भर में हर साल 26 सितंबर को विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
♦️ इस दिन की स्थापना 2011 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एनवायर्नमेंटल हेल्थ (IFEH) द्वारा की गई थी।
♦️ 2022 थीम: “सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए पर्यावरणीय स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ बनाना”।


 

29 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 29 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal  Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF


 Download PDF File


Day to Day Rajasthan Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *