WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rajasthan Current Affairs 2022 PDF
Rajasthan Current Affairs 2022

31 July 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

31 July 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | 31 July 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF

Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 31 July 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन को प्रदेश के पहले ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया गया है?
(अ) बाड़मेर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦उत्तर पश्‍च‍िम रेलवे के जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को प्रदेश के पहले ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिल गया है. इस स्‍टेशन को FSSAI द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी है.
♦प्री-ऑडिट व फ़ाइनल ऑडिट में जयपुर स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा 2 वर्षों के लिए प्रदान किया गया है.
♦Indian Railway के सभी जोनों में स्‍टेशनों पर खानपान की स्टैण्डर्ड क्वालिटी को चेक कर सर्टिफिकट दिया है
♦जोन के सभी मानको पर खरा उतरने वाले रेलवे स्‍टेशन को ही यह दर्जा मिलेगा.

02. हाल ही में राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर कौनसा स्थान मिला है?
(अ) पहला
(ब) तीसरा
(स) दूसरा
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला है।
♦स्वास्थ विभाग द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया है।
♦पुरस्कार राष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पंवार ने दिया है।
♦राजस्थान को मिला द्वित्तीय स्थान का यह पुरस्कार प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. केएल मीणा और परियोजना निदेशक परिवार कल्याण डॉ. गिरीश द्विवेदी ने प्राप्त किया है।
♦प्रदेश में कुल 10 लाख अंतरा इंजेक्शन की खुराक लगाई गई है
♦अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने और बच्चों के बीच अंतर रखने का एक सुरक्षित अस्थाई गर्भनिरोधक विकल्प है

03. हाल ही में अमेरिकी एम्बेसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए राजस्थान से किस का चयन किया गया है?
(अ) धर्मेन्द्र सिंह
(ब) भुवनेश गहलोत
(स) अशोक शर्मा
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦अमेरिकी एम्बेसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए बीकानेर के भुवनेश गहलोत का चयन किया गया है.
♦एक अगस्त से चार सप्ताह तक अमेरिका में चलने वाले ‘ कार्यक्रम के लिए पूरे देश से चार प्रतिभागियों का अमेरिका के लिए चयन हुआ  जिसमें राजस्थान से एकमात्र भुवनेश गहलोत का चयन किया गया है.
♦गहलोत अभी नोएडा (Noida) में ड्रिबल अकादमी में हेड कोच पद पर कार्यरत है तथा 30 जुलाई को दिल्ली से अमेरिका रवाना होंगे.
♦जिसके अंतर्गत अमेरिका में उन्हें वाशिंगटन DC, न्यूयॉर्क, ओहियो जैसे अलग-अलग शहरों में चल रहे खेल, फिटनेस और शिक्षा के कार्यक्रम से रूबरू करवाने के साथ गैर सरकारी संगठन और फाउंडेशन कैसे काम करते है उनसे परिचित करवाया जाएगा.

04. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र किस जिले के पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में कॉन्स्टीट्यूशन पार्क का उद्घाटन करेंगे?
(अ) बीकानेर
(ब) सीकर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र 29 जुलाई को बीकानेर आएंगे। वह यहां पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में कॉन्स्टीट्यूशन पार्क का भी उद्घाटन करेंगे और कुलपतियों से मुलाकात करेंगे।
♦राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में कॉन्स्टिट्यूशन पार्क एंड सेंटर फॉर ट्रेडिशनल वेटरनरी सिस्टम्स एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन का उद्घाटन करेंगे

05. हाल ही में राजस्थान में चलाए गए हैल्दी लीवर केम्पेन में किस जिले का तीन श्रेणियों में पुरूस्कारों के लिए चयन हुआ है?
(अ) कोटा
(ब) बीकानेर
(स) अलवर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦राजस्थान में चलाए गए हैल्दी लीवर केम्पेन में कोटा का तीन श्रेणियों में पुरूस्कारों के लिए चयन हुआ है।
♦NVHCP पोर्टल पर ऑनलाईन एन्ट्री में प्रथम रहने पर, हाई रिस्क ग्रुप की हेपेटाइटिस की जांच श्रेणी में, एपिडेमियोलोजिस्ट तथा अभियान में प्रचार-प्रसार
♦28 जुलाई को विश्व हेपेटाईटिस दिवस पर जयपुर के दुर्गापुरा स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रिकल्चर मेनेजमेंट में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय कार्यशाला में यह पुरूस्कार वितरित किए गए।
♦अभियान के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ घनश्याम मीना ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत कार्ययोजना अनुसार जिले में 1 से 20 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई

06. राजस्थान में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस की स्थापना कहां की जाएगी?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय
चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस की स्थापना की जाएगी
♦इसके लिए भवन निर्माण एवं पदों के सृजन के प्रस्ताव को दी मंजूरी
♦ भवन निर्माण के लिए 77.31 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की
♦न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी सहित तीन विभागों में 141 नवीन पद किये जाएंगे सृजित

07. राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में योजना में 25 करोड़ रूपए बजट प्रावधान को बढ़ाकर कितने करोड़ रूपए किया गया है?
(अ) 40 करोड़ रूपए
(ब) 50 करोड़ रूपए
(स) 70 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। योजना में 25 करोड़ रूपए बजट प्रावधान को बढ़ाकर 40 करोड़ रूपए किया गया है:
♦अशोक गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटें बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी है.
♦इससे अब छात्रवृत्ति से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की सीटों की संख्या 10 हजार से बढ़कर 15 हजार हो गई हैं.
♦योजना की शुरुआत 05 जून 2021 से
योजना का उद्देश्य
♦राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विधार्थीयो को कोचिंग शिक्षा दिलाना  (छात्र – छात्राओ को आवास व भोजन के लिए 1 साल मे 40 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी

08.राजस्थान में महिला सशक्तीकरण को बढा़वा देने हेतु प्रदेश में कितने स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाएगा?
(अ) 30,000
(ब) 50,000
(स) 10,000
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦”राजस्थान में महिला सशक्तीकरण को बढा़वा देने हेतु प्रदेश में 50,000 स्वयं सहायता समूह के गठन की कार्ययोजना बना ली गई है जिससे 5.50 लाख ग्रामीण महिलाएं लाभान्वित होंगी।
♦इन स्वयं सहायता समूहों को रिवोल्विंग फंड व कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड के माध्यम से वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी व बैंक ऋण के रूप में 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी।
♦महिला को-ऑपरेटिव बैंक की प्रथम शाखा जल्द ही जयपुर में खोली जाएगी।”

09. हाल ही में भारत में किस क्षेत्र में ‘दिनेश शाहरा लाइफटाइम अवार्ड’ शुरू किया गया है?
(अ) नाटक
(ब) संगीत
(स) खेल
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ दिनेश शाहरा फाउंडेशन (DSF) ने संगीत में उत्कृष्टता
के लिए अपनी तरह का पहला ‘दिनेश शाहरा लाइफटाइम
अवार्ड’ शुरू किया।
♦ इस पहल को इंडियन आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी का समर्थन प्राप्त है।
♦एक ट्रॉफी या स्मृति चिन्ह के अलावा, मान्यता में एक
महत्वपूर्ण नकद घटक भी शामिल होगा।
♦कार्यक्रम के दौरान दिनेश शाहरा की पुस्तक सनातन लीला का भी विमोचन किया गया।

10. हाल ही में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 26 जुलाई
(ब) 28 जुलाई
(स) 27 जुलाई
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है।
♦प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के महत्व पर जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
♦विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2022 का विषय ‘लिविंग
सस्टेनेबली इन हार्मनी विद नेचर’ है ।
♦पृथ्वी वर्तमान में कई चुनौतियों का सामना कर रही है
जैसे कि जलवायु परिवर्तन, वन जीवों के लिए आवास का
नुकसान, वनों की कटाई, आदि।

31 July 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

11. राजस्थान में वरिष्ठजनों के लिए नगरीय निकायों द्वारा आवंटित और बेचे गए भूखण्डों के लिए जारी लीज डीड प रस्टाम्प ड्यूटी 6 प्रतिशत से घटाकर कितनी की गई है?
(अ) 3 प्रतिशत
(ब) 5 प्रतिशत
(स) 4 प्रतिशत
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦वरिष्ठजनों के लिए नगरीय निकायों द्वारा आवंटित और बेचे गए भूखण्डों के लिए जारी लीज डीड पर स्टाम्प ड्यूटी 6 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत हो जाएगी.
♦राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र में सरकारी निकायों द्वारा निर्मित बहुमंजिला भवनों की आवासीय इकाइयों और फ्लैट्स की लीज डीड पर भी छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
♦अब आम लोगों को आवासन मण्डलों, राजकीय उपक्रमों और नगरीय निकायों द्वारा निर्मित बहुमंजिला भवनों में 50 लाख रुपए तक की आवासीय इकाइयों और फ्लैट्स की लीज डीड पर 6 प्रतिशत की जगह 4 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी देनी होगी.
♦इसके साथ ही वरिष्ठजनों के लिए नगरीय निकायों द्वारा आवंटित और बेचे गए भूखण्डों के लिए जारी लीज डीड पर स्टाम्प ड्यूटी 6 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत हो जाएगी

12. हाल ही में जयपुर ज्वैलरी शो जयपुर के सीतापुरा स्थित जेइसीसी में कब आयोजित होगा?
(अ) 13 से 16 दिसंबर 2022
(ब) 23 से 26 दिसंबर 2022
(स) 25 से 27 नवम्बर 2022
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦जयपुर ज्वैलरी शो 23 से 26 दिसंबर को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेइसीसी में होगा।
♦इस शो में देशभर से आए हुए ज्वैलर्स ने अपने नए नए डिजाइन्स शोकेस किए जायेंगे।
♦जयपुर ज्वेलरी शो जेजेएस के पोस्टर का विमोचन कर दिया गया है। अभिनेत्री महक चहल ने पोस्टर का विमोचन किया।
♦यह शो 23 से 26 दिसंबर को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेइसीसी में होगा।

13. हाल ही में 2 अगस्त से राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे?
(अ) महेंद्र गोयल
(ब) कुलदीप माथुर
(स) मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦2 अगस्त से, केंद्र सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (भारतीय संविधान के अनुच्छेद 223 के अनुसार) के रूप में न्यायमूर्ति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव की नियुक्ति को अधिसूचित किया है।
♦वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस एस शिंदे का कार्यकाल 1 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
♦ बता दें कि इससे पहले एम एम श्रीवास्तव को 7 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
♦राजस्थान हाईकोर्ट के नियुक्त किए गए चीफ जस्टिस एम एम श्रीवास्तव का पूरा नाम मनिन्द्र मोहन है। इनका जन्म बिलासपुर में 6 मार्च 1964 को हुआ था।
♦इस वक्त राजस्थान में वे सबसे वरिष्ठ जज हैं। इसके अलावा वे देशभर के हाईकोर्ट के जजेस में वरिष्ठता में चौथे क्रम पर हैं।

14. हाल ही में राजस्थान के किस जिले की एकमात्र हॉकी खिलाड़ी सोनिका टांडी का 22वां राष्ट्रमंडल खेल हेतु बर्मिंघम जाएगी?
(अ) चूरू
(ब) सीकर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गालाड गांव की बेटी सोनिका टांडी राज्य की एकमात्र हॉकी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार पांच साल इस खेल में देश की टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
♦अब वह बर्मिंघम में 22वां राष्ट्रमंडल खेल खेलने गई हैं,
राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को बर्मिंघम में होगा।
♦पिछले साल 7 जुलाई को जिले की इस बेटी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वह अब तक 50 अंतरराष्ट्रीय कप खेलने वाली राज्य की एकमात्र हॉकी खिलाड़ी हैं और 28 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम में
राष्ट्रमंडल खेलों का यह 22वां संस्करण है।
♦इसमें 72 देशों के 5000 से अधिक एथलीट 20 विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक के लिए उतरेंगे। बर्मिंघम पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है।

55. हाल ही में सीसीआरटी नई दिल्ली द्वारा ओरियंटेशन फाउंडेशन कोर्स के लिए राजस्थान से कितने शिक्षकों का चयन हुआ है?
(अ) 8
(ब) 7
(स) 4
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र, सीसीआरटी नई दिल्ली द्वारा ओरियंटेशन फाउंडेशन कोर्स( शिक्षा में सांस्कृतिक तत्वों के समावेश एवं संरक्षण) के लिए राजस्थान से 8 शिक्षकों का चयन शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है।
♦उक्त प्रशिक्षण दिनांक 25 जुलाई से 6 अगस्त तक सीसीआरटी मुख्यालय नई दिल्ली में आवासीय रूप में संचालित किया जा रहा हैl
♦प्रशिक्षण में पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के 55 शिक्षक -शिक्षिका भाग ले रहे हैं

16. मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अन्तर्गत आवेदन और इंटर्नशिप कराने में राजस्थान का कौनसा जिला शीर्ष स्थान पर रहा है?
(अ) झालावाड़
(ब) उदयपुर
(स) सिरोही
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦मुख्ममंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन और इंटर्नशिप कराने में झालावाड़ पहले नंबर पर
♦टोंक जिला पहले से पहुंचा 13वें नंबर पर तथा पाली जिला आखिरी नंबर पर
♦मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की शुरुवात राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत  द्वारा शुरू की गयी है। योजना के माध्यम से जितने भी लोग शिक्षित है और साथ ही जिन्हे अभी तक नौकरी नहीं मिली है उन्हें सरकार हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान करेगी।
♦यदि कोई शिक्षित युवक बेरोजगार है तो उसे सरकार हर महीने 4000 हजार रुपये प्रदान करेगी (पहले पुरुषो को 3000 रुपये भत्ता दिया जाता था)
♦ और यदि कोई शिक्षित महिला, विकलांग या ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी है तो सरकार उसे 4500 रुपये की धनराशि भेजेगी (पहले महिलाओं, विकलांग, ट्रांसजेंडर को 3500 रुपये भत्ता दिया जाता था)।

17. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में स्वदेशी एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) का सफल परीक्षण किया गया है?
(अ) जोधपुर
(ब) जैसलमेर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) का सफल परीक्षण किया गया है. DRDO के साथ दो स्वदेशी कंपनियां बना रही हैं.
♦️एडवांस टोड आर्टिलरी गन पूरी तरह से स्वदेशी है और डीआरडीओ (DRDO) के साथ मिलकर भारत की दो कंपनियां बना रही हैं. पहले छह बार गन का परीक्षण किया जा चुका है. गन माइनस 3 डिग्री से लेकर 75 डिग्री तक काम करने में सक्षम है.
♦️पोकरण में डीआरडीओ और सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में 26 अप्रैल से 2 मई तक गन का परीक्षण किया गया. गन की मारक क्षमता 48 किलोमीटर है और वजन करीब 18 टन है.

18.हाल ही में ई-गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए एल-रूट सर्वर व्यवस्था स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) राजस्थान
(स) मध्य प्रदेश
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की पहल पर राज्य में एल-रूट सर्वर स्थापित किया गया है।
♦एल-रूट सर्वर व्यवस्था स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बना है राजस्थान
♦भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में स्थापित इस सर्वर को सरकार ने इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) के साथ मिलकर स्थापित किया है।
♦राजस्थान में तेज स्पीड और बिना रूकावट के मिलेंगी इंटरनेट सेवाएं

19. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन कहाँ किया है?
(अ) चेन्नई
(ब) जयपुर
(स) नई दिल्ली
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया।
♦देश के 75 प्रतिष्ठित शहरों को पार करने वाली ओलंपियाड मशाल को पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद स्टेडियम में लाए थे।
♦44वें शतरंज ओलंपियाड 2022 का आयोजन तमिलनाडु में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जा रहा है।

20. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 26 जुलाई
(ब) 28 जुलाई
(स) 29 जुलाई
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦दुनिया भर में बाघों के सामने आने वाले खतरों और
समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर
साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है।
♦इस दिन को मान्यता देने का निर्णय 2010 में रूस में सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट में लिया गया था।
विश्व वन्यजीव कोष के अनुसार, दुनिया भर में केवल
के 3900 जंगली बाघ मौजूद हैं।
1973 में, बाघों को बचाने के लिए भारत में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया था।

31 July 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

Download Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *