WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
30 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
Current Affairs Rajasthan Current Affairs 2022

12 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

12 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

12 September 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 pdf | rajasthan current affairs September 2022 pdf free download in hindi


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.


 

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 12 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi 

01. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर में सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कितने करोड़ रूपए की श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया?
(अ) 11.23 करोड़ रूपए
(ब) 17.67 करोड़ रूपए
(स) 21.41करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ केन्द्रीय गृह मंत्री ने जैसलमेर में सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 17.67 करोड़ रूपए की श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया,
♦️केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजस्थान यात्रा के दूसरे दिन आज जैसलमेर में सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास और भूमिपूजन किया.
♦️जिससे यहाँ आने वाले युवा तनोट माता मंदिर के दर्शन करने के साथ ही देश के बहादुर सैनिकों के शौर्य व बलिदान के इतिहास को भी करीब से जान पाएंगे
♦️गौरतलब है कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में श्री तनोट राय माता मंदिर परिसर में पकिस्तान द्वारा कई बम के गोले गिराए गये थे, लेकिन तनोट माता के चमत्कार से कोई भी गोला नहीं फटा था.

02. राजस्थान के राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को मंजूरी किसने प्रदान की है?
(अ) धर्मेन्द्र प्रधान
(ब) शांति धारीवाल
(स) अशोक गहलोत
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।
♦️पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
♦️इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रूपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रूपए तक का प्रावधान है।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है
♦️इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।


 

03. हाल ही में राजस्थान की पहली हरक्यूलियन ट्रायथलॉन रेस का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(अ) जयपुर
(ब) उदयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ 10 सितम्बर 2022 को झीलों के शहर उदयपुर में राजस्थान की पहली हरक्यूलियन ट्रायथलॉन रेस का आयोजन किया जा रहा है।
♦️ जिसमें देश के कोने-कोने से 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। स्प्रिंट, ओलिंपिक और हाफ डिस्टेंस कैटेगरी की दौड़ सुबह छह बजे शुरू हुई।
♦️सबसे पहले एथलीट फतहसागर झील में अपनी कैटेगरी के हिसाब से तैरे। तैरने के तुरंत बाद, बिना एक पल गंवाए, वह पानी से बाहर आया और साइकिल चलाना शुरू कर दिया।
♦️एथलीट ने देवली चोर से बड़ी, गोरिल्ला और धार तक हाफ डिस्टेंस कैटेगरी में 90 किमी साइकिल चलाई।
♦️ साइकिल चलाने के तुरंत बाद उन्होंने 21 किलोमीटर दौड़ भी लगाई। पहली बार ओपन वाटर हरक्यूलियन ट्रायथलॉन देखने के लिए सैकड़ों खेल प्रेमी फतहसागर पाल पहुंचे

04. हाल ही में नेशनल एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होगा?
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ एमएसएमई और स्टार्ट-अप द्वारा बनाए गए रक्षा उपकरणों और रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी हमेशा की तरह 11 सितंबर से शुरू होगी। प्रदर्शनी में आने वाले लोग एमएसएमई और स्टार्ट-अप के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत कर सकेंगे।
♦️ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इस वजह से कोटा के दशहरा मैदान में होने वाले नेशनल एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
♦️कॉन्क्लेव का उद्घाटन सत्र 12 सितंबर को कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होगा। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे।
♦️राष्ट्रीय एमएसएमई रक्षा सम्मेलन और प्रदर्शनी में आगामी स्टार्ट-अप और एमएसएमई को अलग-अलग ब्लॉक आवंटित किए गए हैं।
♦️ इसके अलावा बड़ी कंपनियों के लिए भी अलग से जगह तय की गई है। कॉन्क्लेव में आने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बीईएमएल, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, टाटा डिफेंस, महिंद्रा डिफेंस, अशोक लीलैंड, अदानी डिफेंस आदि शामिल हैं।

05. हाल ही में राजस्थान में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए कहाँ पर सैनिक कल्याण भवन का निर्माण करवाया जाएगा?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) कोटा
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
♦️उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण और उन्हें लाभान्वित करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था विकसित की जाएगी।
♦️उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों को प्रदत्त विभिन्न भत्तों, छात्रवृत्ति राशि तथा चिकित्सकीय आर्थिक सहायता में वृद्धि की गई है।
♦️उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस संस्था की जिला इकाइयों को फिर से सक्रिय करने और भामाशाहों को जोड़कर राज्यपाल राहत कोष को गति प्रदान करने का कार्य भी किया गया है।

06. राजस्थान सरकार द्वारा घर-घर औषधि योजना का विस्तार करते हुए कुल कितने पौधों का वितरण किया जाएगा?
(अ) 10 करोड़
(ब) 5 करोड़
(स) 3 करोड़
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी घर-घर औषधि योजना का विस्तार कर नए रूप में किया जाएगा लागू
♦️ कुल 5 करोड़ पौधों का होगा वितरण जिसमें 3 करोड़ पौधे आमजन को मांग अनुसार होंगे उपलब्ध सामुदायिक स्तर पर होगा व्यापक वृक्षारोपण
10 हजार ग्राम पंचायतों को दिए जाएंगे 1 करोड़ पौधे 200 नगरीय क्षेत्रों को मिलेंगे 1 करोड़ पौधे
♦️01 अगस्त, 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘निरोगी राजस्थान अभियान’ (Nirogi Rajasthan Campaign) के तहत ‘घर-घर औषधी योजना’ तथा 72वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया।
♦️वन विभाग की ओर से औषधीय गुण वाले तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वगंधा के 8 पौधों की किट प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क दी जाती है


 

07. हाल ही में राजस्थान के किस जिले के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर को भी अयोध्या की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाएगा ?
(अ) अजमेर
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ उत्तर प्रदेश में अयोध्या की तर्ज पर राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में स्थित ब्रह्मा मंदिर को भी विकसित करने की दिशा में राजस्थान सरकार कवायद में जुटी है.
♦️राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के प्रयास से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से अजमेर के ब्रह्मा मंदिर के जीर्णोंद्धार का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा.
♦️निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तकनीकी टीम की ओर से ब्रह्मा मंदिर का सर्वे किया जा चुका है. टेंडर आमंत्रित की जा चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा
♦️हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुष्कर में मेला लगता है। मेला के दौरान ब्रह्मा जी के मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं।

08. हाल ही में राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022 का विमोचन किसके द्वारा किया गया?
(अ) शांति धारीवाल
(ब) डॉ. बी.डी. कल्ला
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️22 जुलाई, 2022 को राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022 का विमोचन किया गया
♦️राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति का उद्देश्य राजस्थान को सबसे बड़े फिल्म-फ्रेंडली राज्य और फिल्म शूटिंग के लिए गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।
♦️साथ ही प्रदेश को सबसे पसंदीदा फिल्म पर्यटन स्थल बनाना है। यह नीति राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने, उच्च गुणवत्ता वाली राजस्थानी भाषा की फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित और राज्य में फिल्म उद्योग से संबंधित रोजगार के अवसर सृजित करने में सहायक होगी

09. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक (HDI) 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
(अ) 112वें
(ब) 132वें
(स) 92वें
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक (HDI) 2021 में भारत 191 देशों में से 132वें स्थान पर है।
♦️भारत के पड़ोसियों में श्रीलंका (73वें), चीन (79वें), बांग्लादेश (129वें) और भूटान (127वें) भारत से ऊपर हैं।
♦️ स्विट्जरलैंड शीर्ष स्थान पर रहा, उसके बाद नॉर्वे और आइसलैंड हैं।
♦️2020 के सूचकांक में भारत 131वें स्थान पर था।


 

10. हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 7 सितंबर 2022 को SETU (परिवर्तन और हुनरमंद बनाने के लिए उद्यमियों का समर्थन) का शुभारंभ किस देश में किया?
(अ) अमेरिका
(ब) ब्रिटेन
(स) भारत
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 7 सितंबर 2022 को सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में कार्यक्रम SETU (परिवर्तन और हुनरमंद बनाने के लिए उद्यमियों का समर्थन) का शुभारंभ किया।
♦️उद्देश्य: भारत में स्टार्ट-अप को US-आधारित निवेशकों और स्टार्ट-अप पारितंत्र के दिग्गजों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में संरक्षण और सहायता के साथ जोड़ना ।
♦️यह नवोदित उद्यमियों को वित्त पोषण, बाजार पहुंच और व्यावसायीकरण के क्षेत्रों में मदद करेगा।


 

12 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 12 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal  Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF


 Download PDF File


Day to Day Rajasthan Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *