15 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
15 October 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 pdf | rajasthan current affairs October 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 15 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में 10 से 13 नवम्बर को राजस्थान के किस जिले में इंडिया स्टोनमार्ट का 11वां संस्करण का आयोजित होगा ?
(अ) अलवर
(ब) बीकानेर
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ राजस्थान में इंडिया स्टोनमार्ट का 11वां संस्करण 10 से 13 नवम्बर को जेईसीसी में आयोजित होगा
♦️ मुख्य सचिव उषा शर्मा ने 11 अक्टुबर को शासन सचिवालय स्थित कक्ष में इंडिया स्टोनमार्ट के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
♦️ उन्होंने इंडिया स्टोनमार्ट-2022 के संबंध में समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
♦️ टर्की, ईरान, पुर्तगाल सहित कई देशों के प्रदर्शक भाग लेंगे
02. राजस्थान के किस शिक्षण संस्थान के शोधकर्ताओं ने अपंगता के उपचार के लिए फिजियोथैरेपी हेतु रोबोट ट्रेनर डिजाइन किया है?
(अ) IIT कोटा
(ब) IIT जोधपुर
(स) पूर्णिमा यूनिवर्सिटी
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के शोधकर्ताओं ने रोबोट ट्रेनर डिजाइन किया है, जिसका उपयोग विभिन्न अंगों की अपंगता के उपचार के लिए फिजियोथैरेपी में किया जा सकता है.
♦️आईआईटी जोधपुर टीम के रोबोटिक ट्रेनर का कांसेप्ट आसान है और इसमें मॉड्यूलर मैकेनिकल कॉन्फ़िगरेशन है, जिसे लगाना और उपयोग करना भी आसान है.
♦️ इसके अतिरिक्त कूल्हे और घुटने के संचालन में केवल लीनियर एक्ट्यूएटर का उपयोग किया जाता है. इसलिए रोबोट अपनेआप स्थिर, सुरक्षित और उपयोग के दौरान मजबूत रहता है.
03. हाल ही में 5वी साउथ एशियन जियोसाइंस कॉन्फ्रेंस जियो इण्डिया 2022 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️प्राकृतिक गैस और तेल के बेहतर उत्पादन पर हुए नवीनतम शोधों को साझा करने के लिए तीन दिवसीय पांचवी साउथ एशियन जियोसाइंस कॉन्फ्रेंस जियो इण्डिया 2022 का आयोजन जेईसीसी सीतापुरा जयपुर में 14 अक्टूबर से आंरभ होगा।
♦️केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। ♦️एसोसिएशन ऑफ पेट्रोलियम जियोलॉजिस्ट (एपीजी) की ओर से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, नॉर्वे और यूरोपीय संघ सहित अन्य देशों के सौ से अधिक विशेषज्ञ मुद्दों पर चर्चा करने और अपने अनुभव साझा करने के लिए भाग लेंगे।
04. राजस्थान के कितने न्यायालय परिसरों में ई-सेवा केन्द्र स्थापित करने के लिए 40.32 लाख रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी गई है?
(अ) 32
(ब) 21
(स) 09
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 21 न्यायालय परिसरों में ई-सेवा केन्द्र स्थापित करने के लिए 40.32 लाख रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
♦️इस निर्णय से न्यायालय परिसरों में कम्प्यूटर, स्कैनर, इंटरनेट कनेक्शन व मानव संसाधन सहित विभिन्न कार्य हो सकेंगे।
05. राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के अंतिम चरण के राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन कब किया जाएगा?
(अ) 20 से 25 अक्टूबर
(ब) 16 से 19 अक्टूबर
(स) 25 से 29 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
♦️इसके अंतिम चरण राज्य स्तरीय खेलों की चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा।
♦️राज्यभर से 4 हजार खिलाड़ी 6 खेलों में दिखाएगें अपनी प्रतिभा
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारम्भ 29 अगस्त को हुआ था
♦️राज्य सरकार इस आयोजन पर लगभग 40 करोड़ रूपये खर्च कर रही है। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में छह प्रकार के खेलों कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो तथा टेनिस बॉल क्रिकेट
06. हाल ही में राजस्थान में जिला स्तर पर ट्रांसजेंडर की समस्याओं के समाधान के लिए कब से शिविर लगेंगे?
(अ) 01 नवंबर
(ब) 15 नवंबर
(स) 20 नवंबर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️राजस्थान सरकार ने राजस्थान ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया कि 20 नवंबर को जिला स्तर पर ट्रांसजेंडर की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगेंगे
♦️सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में 11 अक्टुबर को मंत्रालय भवन स्थित सभागार में राजस्थान ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
♦️ ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के पहचान पत्र बनाने तथा उनके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश
07. हाल ही में वन रिपोर्ट-2021 के अनुसार राजस्थान में कुल वनावरण में कितने वर्ग किमी. की वृद्धि हुई है?
(A) 15 वर्ग किमी
(B) 25 वर्ग किमी
(C) 50 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ वनावरण- वन रिपोर्ट-2021 के अनुसार राजस्थान में कुल वनावरण (Forest Cover) 16654.96 वर्ग किमी. है जो राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 4.87% है।
♦️वर्ष 2019 (16629.51 वर्ग किमी.) की तुलना में राजस्थान के वनावरण में 25 वर्ग किमी. की वृद्धि हुई है।
08. राजस्थान में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस की स्थापना कहां की जाएगी?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस की स्थापना की जाएगी
♦️इसके लिए भवन निर्माण एवं पदों के सृजन के प्रस्ताव को दी मंजूरी
♦️ भवन निर्माण के लिए 77.31 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की
♦️न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी सहित तीन विभागों में 141 नवीन पद किये जाएंगे सृजित
09. हाल ही में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किसने किया है?
(अ) राजनाथ सिंह
(ब) अमित शाह
(स) नरेंद्र मोदी
(द) इनमें से कोई नही
Important facts:-
♦️ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एक हिंदू मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर उज्जैन में स्थित है। ♦️प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया,
♦️ जिसे लगभग 850 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जा रहा है।
10. हाल ही में गिनी में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है?
(अ) अमित शाह
(ब) अवतार सिंह
(स) रविश कुमार
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ भारत सरकार ने अवतार सिंह को गिनी में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।
♦️वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय में निदेशक हैं।
♦️अवतार सिंह के जल्द ही गिनी में भारत के राजदूत के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद है
♦️गिनी, आधिकारिक तौर पर गिनी गणराज्य, पश्चिम अफ़्रीका में स्थित एक देश है( राजधानी:- कोनाक्री)
15 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 15 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs