मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में देश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. जबलपुर
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है दुनिया भर में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले की इशिता ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है ?
A. बालाघाट
B. मन्दसौर
C. शिवपुरी ✔️
D. सिंगरौली
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की इशिता ने छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है इशिता की उम्र 13 वर्ष है
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में श्रीराम संग्रहालय बनेगा?
A. निवाड़ी
B. नीमच
C. भोपाल ✔️
D. सिंधी
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तुलसी मानस प्रतिष्ठान में श्रीराम संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा इससे पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा
Q. देश में क्षेत्रफल के हिसाब से प्रस्तावित सबसे बड़ा एयरपोर्ट किस जिले में बनेगा ?
A. देवास ✔️
B. गुना
C. सीहोर
D. उज्जैन
Imp. Facts:- देश में क्षेत्रफल के हिसाब से प्रस्तावित सबसे बड़ा एयरपोर्ट देवास जिले में बनेगा
Q. मध्य प्रदेश के किस स्टेडियम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को “पे एंड प्ले” योजना में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा?
A. टीटी नगर स्टेडियम ✔️
B. ऐशबाग स्टेडियम
C. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम
D. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने घोषणा की है कि टीटी नगर स्टेडियम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को “पे एन्ड प्ले” योजना में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
आज का प्रश्न🔰
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में बहुती जलप्रपात स्थित है ?
A. जबलपुर
B. रीवा ✔️
C. इंदौर
D. सीहोर
21 July 2022 MP Current Affairs PDF Download