मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-
Q. हाल ही में मध्यप्रदेश में कौन सी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है ?
A. लाल सिंह चड्ढा
B. सम्राट पृथ्वीराज ✔️
C. KGF 2
D. धाकड़
Imp. Facts:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है इससे पहले मध्य प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को टैक्स फ्री किया गया था
Q. हाल ही में “भिक्षा नहीं,शिक्षा दें” अभियान का शुभारंभ कहां किया गया है?
A. जबलपुर
B. भोपाल
C. इंदौर ✔️
D. सागर
Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भिक्षा नहीं शिक्षा दें जनभागीदारी अभियान का शुभारंभ किया गया है इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंह वाटिका इंदौर में किया है इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भिक्षों को स्वरोजगार के लिए स्व निधि योजना के अंतर्गत योजना का हितलाभ प्रदान किया
Q. मध्य प्रदेश के किस जिले की आशा मालवीय ने “बीसी रॉय पिक” पर तिरंगा लहराकर ओएमजी रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है?
A. सीहोर
B. छिंदवाड़ा
C. राजगढ़ ✔️
D. भोपाल
Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की आशा मालवीय ने बीसी रॉय पिक पर तिरंगा लहराया है इनका नाम ओएमजी रिकॉर्ड ऑफ़ बुक में नाम दर्ज हुआ है दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को मध्य प्रदेश के छह पर्वतारोही फतेह कर चुके है इनमें मेघा परमार भावना डेहरिया शामिल है रत्नेश पांडे,भगवान सिंह कुशवाहा, मधुसूदन पाटीदार, एवं आशीष गुप्ता भी माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुके हैं
Q. ISSF वर्ल्ड कप 2022 में श्रेया अग्रवाल ने कौन सा पदक जीता है ?
A. स्वर्ण पदक ✔️
B. रजत पदक
C. कांस्य पदक
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts:- ISSF वर्ल्ड कप 2022 में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली श्रेया अग्रवाल ने गोल्ड मेडल जीता है श्रेया अग्रवाल मध्य प्रदेश से अकेली शूटर है जो 10 मीटर एयर राइफल के केटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है
Q. देश की पहली बुलेट क्रेशर मशीन लगाई गई है ?
A. मध्य प्रदेश✔️
B. राजस्थान
C. उत्तर प्रदेश
D. छत्तीसगढ़
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में देश की पहली बुलेट क्रेशर मशीन लगाई गई है इस मशीन से इस्तेमाल किए गए कारतूस के सेल को नष्ट किया जाएगा इसके बाद इस्तेमाल हुए बुलेट को दोबारा उपयोग में नहीं लाया जा सकेगा इस व्यवस्था से कारतूस का दुरुपयोग नहीं होगा
Q. गुलशन-ए-आलम( गोलघर) किस जिले में स्थित है?
A. ग्वालियर
B. निवाड़ी
C. भोपाल✔️
D. छिंदवाड़ा
Imp. Facts:- गुलशन-ए-आलम( गोलघर) भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके में बनी एक ऐतिहासिक इमारत है इसका निर्माण नवाब शाहजहां बेगम द्वारा सन 1868 से 1901 के मध्य करवाया गया था इस गोलघर को अब एक संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया है 24 दरवाजे वाले इस गोलघर भवन के ऊपरी कक्ष में गुम्बद है स्तंभ गोल एवं दरवाजे अलंकृत हैं यह गोलघर शाहजहां बेगम का कार्यालय हुआ करता था
04 June MP Current Affairs Download