मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-
Q. टूरिज्म इंडिया अवार्ड 2022 का आयोजन मध्यप्रदेश के किस शहर में होगा ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. जबलपुर
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार टूरिज्म इंडिया अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया जाएगा 30 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजन किया जाएगा इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2004 में शुरू हुए थे तब से लेकर अब तक इसका आयोजन लंदन में होता था पहली बार इसका आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और एसोसिएशन ऑफ डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया एमपी चैप्टर के सहयोग से भारत में होने जा रहा है मध्य प्रदेश पर्यटन सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला है
Q. निम्न में से किस राज्य को गवर्नमेंट सेक्टर इनिसिएटिव अवार्ड टू प्रमोट डिजिटल लर्निंग का पुरस्कार मिला है ?
A. मध्यप्रदेश ✔️
B. गुजरात
C. केरल
D. उत्तराखंड
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश को हैदराबाद में आयोजित हुए वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट में गवर्नमेंट सेक्टर इनीशिएटिव अवॉर्ड टो प्रमोट डिजिटल लर्निंग का पुरस्कार मिला है यह इसका 24 वा सबमिट था मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव हैं
Q. मध्य प्रदेश के किस मंडी में एयर वेंटिलेटेड फ्लावर डोम बनेगा ?
A. करोंद मंडी✔️
B. हरदा मंडी
C. सीहोर मंडी
D. खरगोन मंडी
Imp. Facts:- भोपाल स्टेट करोंद मंडी में परिसर में फूलों के लिए एयर वेंटिलेटेड फ्लावर डोम बनेगा मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार द्वारा एयर वेंटीलेटर फ्लावर डॉम की मंजूरी दे दी गई है
Q. नशा मुक्त भारत अभियान की रैंकिंग में मध्यप्रदेश का कोंन सा जिला देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बना है ?
A. दतिया ✔️
B. अशोकनगर
C. बुरहानपुर
D. मण्डला
Imp. Facts:- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी नशा मुक्त भारत अभियान की रैंकिंग में देश का सर्वश्रेष्ठ जिला दतिया बना है एवं सर्वश्रेष्ठ राज्य मध्यप्रदेश बना है
Q. हाल ही में मध्यप्रदेश में नाबार्ड पुस्तिका का विमोचन किसने किया है?
A. शिवराज सिंह चौहान ✔️
B. डॉ नरोत्तम मिश्रा
C. श्री मंगू भाई पटेल
D. श्री प्रेमसिंह पटेल
Imp. Facts:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में फाइनेंसियल इंक्लूजन इंडेक्स रिपोर्ट का विमोचन किया इस अवसर पर मध्य प्रदेश में नाबार्ड पुस्तिका का विमोचन भी किया गया
आज का प्रश्न🔰
Q. हाल ही में चर्चित सफेद बाघिन रागिनी का संबंध किस चिड़ियाघर से है?
A. इंदौर चिड़ियाघर ✔️
B. सागर चिड़ियाघर
C. ग्वालियर चिड़ियाघर
D. भोपाल चिड़ियाघर
01 August 2022 MP Current Affairs PDF Download