01 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01 September 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 in hindi | rajasthan current affairs September 2022 pdf | rajasthan current affairs September 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 01 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. राजस्थान में कितने जिलों के चिकित्सा महाविद्यालयों में फिंगरप्रिंट लैब की स्थापना के लिए 23 करोड़ 40 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं?
(अ) 4
(ब) 3
(स) 5
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 4 जिलों में( जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर) स्थित चिकित्सा महाविद्यालयों में फिंगरप्रिंट लैब की स्थापना के लिए 23 करोड़ 40 लाख रूपए (प्रत्येक के लिए 5.85 करोड़) की राशि को स्वीकृति दी है।
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में लंबित गंभीर आपराधिक प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए चिकित्सा महाविद्यालयों में डीएनए फिंगरप्रिंट सुविधाओं का विस्तार करने की घोषणा की थी।
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस स्वीकृति से राज्य में आपराधिक प्रकरणों के सटीक, प्रभावी तथा त्वरित अनुसंधान में सहायता मिलेगी तथा पीड़ितों को कम समय में न्याय मिल सकेगा।
02. राजस्थान के जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 73वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ कब किया है?
(अ) 30 अगस्त 2022
(ब) 28 अगस्त 2022
(स) 29 अगस्त 2022
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह नगर जोधपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने 30 अगस्त 2022 को यहां पर 73वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया।
♦️ इस दौरान उन्होंने यहां स्थित पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन में पौधरोपण किया।
♦️ इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने 2 करोड़ की लागत से बनने वाली लवकुश वाटिका और 5 करोड़ की लागत से बनने वाली बॉटनिकल गार्डन का शिलान्यास किया
03. राजस्थान के किस जिले में सुप्रीम कोर्ट और भोपाल की तर्ज पर मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ किया गया?
(अ) बीकानेर
(ब) कोटा
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️ कोटा में शुरू की गई अत्याधुनिक पार्किंग राजस्थान में एकमात्र है. सुप्रीम कोर्ट और भोपाल की तर्ज पर इसे बनाया गया है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
♦️ गुमानपुरा मल्टी लेवल पार्किंग के शुभारंभ 29 अगस्त को हो गया.
♦️ व्यस्ततम बाजार गुमानपुरा और आसपास के बाजार में पार्किंग की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी जिस पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने पहल करते हुए बेहतर सुविधाएं एवं हाईटेक संसाधनों से युक्त पार्किग की सुविधा शहर वासियों को दी है.
♦️ नगर विकास न्यास द्वारा अत्याधुनिक साधनों से युक्त पार्किंग का निर्माण करवाया गया है ताकि बाजार में जाम के हालात ना बने. इस पार्किंग में 228 फॉर व्हीलर और 428 टू व्हीलर को खड़े करने की सुविधा होगी.
04. हाल ही में DRDO ने राजस्थान में कहां पर पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का परीक्षण किया?
(अ) पोखरण
(ब) फलौदी
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ 24 अगस्त 2022 को DRDO ने राजस्थान में जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज में पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का परीक्षण किया।
♦️ पिनाका रॉकेट को DRDO द्वारा विकसित किया गया है। हालांकि, वे निजी क्षेत्र की फर्म द्वारा उत्पादित किए गए हैं।
♦️ पिनाका एक आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम है जो उच्च परिशुद्धता के साथ 75 किलोमीटर की सीमा तक दुश्मन के इलाके में हमला करने में सक्षम है।
05. राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (RIAL) को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के अंतर्गत स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किसने किया है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) उषा शर्मा
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (RIAL) को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के अंतर्गत स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया
♦️ प्रदेश में उद्योग स्थापना की सम्भावनाओं में बढोतरी होगी
♦️ राज्य में उन्नत तकनीक युक्त युवा शक्ति उपलब्ध होगी
06. राजस्थान में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस की स्थापना कहां की जाएगी?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस की स्थापना की जाएगी
♦️ इसके लिए भवन निर्माण एवं पदों के सृजन के प्रस्ताव को दी मंजूरी
♦️ भवन निर्माण के लिए 77.31 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की
♦️ न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी सहित तीन विभागों में 141 नवीन पद किये जाएंगे सृजित
07. हाल ही में नारी शक्ति पुरस्कार 2022 से राजस्थान की किस महिला को दिया गया था?
(अ) ममता भूपेश
(ब) मिताली राज
(स) बतुल बेगम
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ राजस्थान की मांड और भजन लोकगीत गायिका बतुल बेगम को नारी शक्ति पुरस्कार 2022 से राजस्थान की किस महिला को दिया गया था
♦️ 8 मार्च, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में असाधारण कार्य करने वाली 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
♦️ बतुल बेगम राजस्थान के जैसलमेर से संबंधित है
08. हाल ही में देश में कुल विकसित सौर ऊर्जा क्षमता में अकेले राजस्थान की हिस्सेदारी लगभग कितने प्रतिशत से हो गई है?
(अ) 40 प्रतिशत
(ब) 20 प्रतिशत
(स) 30 प्रतिशत
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️ केन्द्र सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 31 जनवरी, 2022 तक के जारी आंकड़ों के अनुसार सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाते हुए राजस्थान समूचे देश में पहले पायदान पर आ गया है
♦️ अब देश में कुल विकसित सौर ऊर्जा क्षमता में अकेले राजस्थान की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है.
♦️ राजस्थान ने 10 गीगावाट से अधिक सोलर ऊर्जा क्षमता विकसित कर इस क्षेत्र के दिग्गज कर्नाटक व गुजरात आदि प्रदेशों को काफी पीछे छोड़ दिया है.
♦️ देश में स्थापित कुल 49 गीगावाट क्षमता में अकेले राजस्थान ने 10.5 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता विकसित कर ली है.
09. हाल ही में हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बना है?
(अ) जर्मनी
(ब) चीन
(स) जापान
(द) इनमें से कोई नही
Important facts:-
♦️ जर्मनी ने 24 अगस्त 2022 को दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन, कोराडिया आईलिंट का उद्घाटन किया।
♦️ जर्मनी में क्षेत्रीय रूट पर कुल 14 हाइड्रोजन पावर ट्रेनें चलेंगी।
♦️ एल्स्टॉम द्वारा निर्मित, ये ट्रेनें निम्न स्तर के शोर के साथ चलते हुए केवल भाप और संघनित पानी का उत्सर्जन करेंगी।
♦️ ये ट्रेनें 140 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से यात्रा कर सकती हैं।
♦️ जर्मनी के चांसलर: ओलाफ स्कोल्ज
10. हाल ही में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 29 अगस्त
(ब) 28 अगस्त
(स) 30 अगस्त
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ भारत में हर साल 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है।
♦️ यह दिन देश के विकास में छोटे उद्योगों के योगदान को मान्यता देता है।
♦️ केंद्र सरकार ने 30 अगस्त 2000 को लघु उद्योग के लिए एक व्यापक नीति पैकेज की शुरुआत की थी और तब से हर साल राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है।
♦️ दूसरी ओर, विश्व MSME दिवस 27 जून को मनाया जाता है।
01 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 01 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs