WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MP Current Affairs

9 September 2022 mp current affairs in hindi

9 September 2022 mp current affairs in hindi

9 September 2022 mp current affairs in hindi PDF | mp current affairs 9 September 2022 pdf in hindi | mp current affairs 2022 pdf in english | mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 mcq in hindi | mp current affairs 2022 in hindi | mp current affairs 2022 book


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

9 September 2022 mp current affairs in hindi PDF

Q. रिस्पांसिबल टूरिज्म समारोह में मध्य प्रदेश को कितने मेडल मिले हैं ?
A. 3 मेडल
B. 4 मेडल
C. 5 मेडल ✔️
D. 6 मेडल

Imp. Facts:- इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिला है रिस्पांसिबल टूरिज्म में मध्य प्रदेश को तीसरा स्थान मिला हुआ है इस बार के रिस्पांसिबल टूरिज्म समारोह की खास बात यह है कि यह पहली बार भोपाल में आयोजित किया गया है इससे पहले इसका आयोजन लंदन में होता था मध्यप्रदेश को ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल, रेस्पॉन्सिव सोवेनियर डेवलपमेंट के लिए अवार्ड मिला है समारोह उज्जैन की स्वाति एवं उनके साथी द्वारा मालवा के मटकी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई है रिस्पांसिबल टूरिज्म कार्यक्रम का आयोजन 30 अगस्त से 10 सितंबर 2022 तक किया जा रहा है

Q. ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश के किस शहर में किया जाएगा ?
A. भोपाल ✔️
B. जबलपुर
C. ग्वालियर
D. इंदौर

Imp. Facts:- अंतरराष्ट्रीय शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भोपाल में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला लिया है भोपाल स्थित शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में 20 मार्च से 31 मार्च 2023 तक चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा मध्य प्रदेश शूटिंग अकैडमी भोपाल में स्थित है इसकी स्थापना 2007 में हुई थी हाल ही में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने दक्षिण कोरिया में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप- 2022 चैंपियनशिप में 50 मीटर थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता था दक्षिण कोरिया में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2022 चैंपियनशिप में आशि चौकसे ने कांस्य पदक जीता था इस चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 21 जुलाई 2022 तक किया गया

Q. देश का पहला संविधान पार्क मध्य प्रदेश के किस जिले में बनेगा ?
A. देवास ✔️
B. रतलाम
C. सीहोर
D. सागर

Imp. Facts:- देश का पहला संविधान पार्क मध्यप्रदेश के देवास जिले में बनेगा इस पार्क में करीब 25000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 22 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी स्पार्क की लागत करीब ₹60000000 आएगी इसमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगवान बुद्ध, बाबा साहब, अशोक स्तंभ, मन की गति से चलने वाले पुष्पक विमान में सवार भगवान राम, नटराज की मूर्ति,रेगिस्तान का दृश्य, समुद्र की रक्षा करता जहाजी बेड़ा आदि मूर्तियां लगेंगी सभी मूर्तियां लकड़ी,फाइबर, स्टील और सीमेंट से बनेंगी

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को किस नगर निगम ने अपना स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
A. जबलपुर नगर निगम
B. भोपाल नगर निगम
C. इंदौर नगर निगम✔️
D. ग्वालियर नगर निगम

Imp. Facts:- इंदौर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को इंदौर नगर निगम में स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया है वेंकटेश भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में कोलकाता का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इंदौर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख जलाशयों एवं पर्यटक स्थलों के 1000 मीटर के दायरे को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा मध्य प्रदेश पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर गोविंदा है मध्यप्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार है मध्यप्रदेश आयकर विभाग के ब्रांड एंबेसडर कैलाश सत्यार्थी हैं मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग की ब्रांड एंबेसडर आदिवासी कलाकार भूरी बाई हैं मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के ब्रांड एंबेसडर श्री चेतन सोलंकी हैं मध्यप्रदेश में ममता अभियान की ब्रांड एंबेसडर माधुरी दीक्षित है

Q. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्य प्रदेश कौन सी बार देश में प्रथम स्थान पर आया है ?
A. पहली बार
B. दूसरी बार
C. तीसरी बार
D. चौंथी बार ✔️

Imp. Facts:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश चौथी बार देश में प्रथम स्थान पर आया है वर्तमान वित्त वर्ष में अगस्त तक इस योजना में मध्यप्रदेश में 226301 लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं मध्य प्रदेश में इस योजना में 80 लाख आवेदनों को मंजूरी दी गई है इस योजना में मध्यप्रदेश में 30 लाख से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है एवं 1294 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 1 जनवरी 2017 को शुरू हुई थी

आज का प्रश्न🔰

Q. मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु को क्या कहा जाता है ?
A. युनाला ✔️
B. चौमासा
C. सियाला
D. इनके से कोई नही

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु को यूनाला कहा जाता है वर्षा ऋतु को चौमासा कहा जाता है शीत ऋतु को सिमाला(सियाला) कहा जाता है मध्यप्रदेश में रितु संबंधी आंकड़े एकत्रित करने वाली वेधशाला इंदौर में स्थित है मध्यप्रदेश में भारत मौसम विभाग का एकमात्र कार्यालय इंदौर में है

9 September MP Current Affairs PDF – Click Here

You May Like This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *