WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MP Current Affairs

02 September 2022 mp current affairs in hindi

02 September 2022 mp current affairs in hindi

02 September 2022 mp current affairs in hindi PDF | mp current affairs 02 September 2022 pdf in hindi | mp current affairs 2022 pdf in english | mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 mcq in hindi | mp current affairs 2022 in hindi | mp current affairs 2022 book


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

02 September 2022 mp current affairs in hindi PDF

Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा?
A. निवाड़ी
B. हरदा✔️
C. दमोह
D. सिंधी

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश के हरदा में सेंटर फॉर एक्सीलेंस indo-israel प्रोजेक्ट शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा इसके सम्बंध में मध्य प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने नई दिल्ली में इजरायली राजदूत श्री नाओर गिलोन से मुलाकात की है इजरायल एशिया महाद्वीप में स्थित है राजधानी यरुशलम प्रधानमंत्री नफताली बैनेट मुद्रा इजराइली नई शेकेल

Q. मध्यप्रदेश में इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कब से शुरू हुआ है ?
A. 30 अगस्त 2022✔️
B. 31 अगस्त 2022
C. 1 सितंबर 2022
D. 2 सितंबर 2022

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश में इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 30 अगस्त 2022 को शुरू हुआ है यह 30 अगस्त से 10 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है इसके तहत आईसीआरटी की टीम ग्रामीण पर्यटन का अवलोकन करेगी इस संगोष्ठी में यूके ऑस्ट्रेलिया दक्षिण कोरिया फ्रांस देशों के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का दौरा करेंगे आईसीआरटी टीम ने 30 अगस्त और 31 अगस्त को मितावली, पडावली, बटेश्वर और ग्वालियर का भ्रमण किया है 1 सितंबर और 2 सितंबर को ओरछा का भ्रमण किया गया है आईसीआरटी टीम 3 सितंबर और 4 सितंबर को खजुराहो, मंडला, धमना और बसावट का भ्रमण करेगी 8 एवं 9 सितंबर को ढाबा, चेड़का सबरवानी,मडई और पचमढ़ी का भ्रमण करेगी मध्य प्रदेश की पर्यटन विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर है मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला है

Q. मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि विकास योजना में कितने जिलों को शामिल किया गया है ?
A. 20 जिले
B. 30 जिले
C. 44 जिले
D. 52 जिले ✔️

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि विकास योजना शुरू की जा रही है इस योजना में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिले शामिल किए गए हैं इस योजना के पहले चरण में प्रत्येक जिले के 100-100 गांवों का चयन किया गया है तथा प्रत्येक गांव से 5-5 किसान चयनित किए जाएंगे प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के 52 सौ गांवों में प्राकृतिक खेती शुरू होगी चयनित 26000 किसानों को गौ पालन के लिए अनुदान दिया जाएगा इस योजना में वही किसान शामिल होंगे जिनके पास देसी गाय होगी न्यूनतम 1 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती करने की शर्त पर मात्र एक गाय के लिए राज्य सरकार ₹900 प्रति माह की अनुदान राशि भी देगी

Q. मध्य प्रदेश की पहली साइकोलॉजी लैब किस शहर में स्थापित की गई है ?
A. भोपाल ✔️
B. जबलपुर
C. ग्वालियर
D. सागर

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की पहली साइकोलॉजी लैब भोपाल शहर में स्थापित की गई है मध्य प्रदेश की पहली फॉरेंसिक लैब सागर जिले में स्थित है मध्य प्रदेश की पहली फॉरेंसिक साइबर्टेक भोपाल में स्थित है मध्यप्रदेश में भारत की पहली आधुनिक कैथ लैब भोपाल में स्थित है मध्य प्रदेश की पहली एनिमल सरोगेसी लैब भोपाल में स्थित है

Q. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने योग आयोग के गठन का अनुसमर्थन किया है?
A. मध्यप्रदेश ✔️
B. कर्नाटक
C. छत्तीसगढ़
D. उत्तरप्रदेश

Imp. Facts:- हाल ही में हुई मध्य प्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश योग आयोग के गठन का अनु समर्थन किया गया है महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष योग आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में रहेंगे महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के निदेशक योग आयोग के सचिव के रूप में कार्य करेंगे योग आयोग अपनी गतिविधियों का संचालन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के माध्यम से करेगा मध्य प्रदेश योग आयोगका प्रशासकीय विभाग स्कूल शिक्षा विभाग होगा प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है इस बार 21 जून को आठवां संस्करण मनाया गया था पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 में मनाया गया था मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार है

आज का प्रश्न🔰

Q. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिनेमाघर वाला शहर कौन सा है ?
A. इंदौर ✔️
B. भोपाल
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

02 September MP Current Affairs PDF – Click Here

You May Like This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *