01 September 2022 mp current affairs in hindi
01 September 2022 mp current affairs in hindi PDF | mp current affairs 01 September 2022 pdf in hindi | mp current affairs 2022 pdf in english | mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 mcq in hindi | mp current affairs 2022 in hindi | mp current affairs 2022 book
मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-
01 September 2022 mp current affairs in hindi PDF
Q. हाल ही में मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने कितनी नई निजी यूनिवर्सिटी खोलने को मंजूरी दी है ?
A. 3 यूनिवर्सिटी
B. 5 यूनिवर्सिटी
C. 7 यूनिवर्सिटी ✔️
D. 9 यूनिवर्सिटी
Imp. Facts:- हाल ही में मध्य प्रदेश की कैबिनेट की बैठक में 7 निजी यूनिवर्सिटी खोलने को मंजूरी दी गयी है 1. प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी-इंदौर
2.टाइम्स यूनिवर्सिटी-भोपाल
3.डॉ प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी- शिवपुरी
4. एलएनसीटी यूनिवर्सिटी-इंदौर
5. अमलतास यूनिवर्सिटी-देवास
6.आर्यावर्त यूनिवर्सिटी-सीहोर
7. विक्रांत यूनिवर्सिटी- उज्जैन
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव
Q. मध्यप्रदेश के किस अस्पताल में पहली बार रोबोटिक सर्जरी की जाएगी ?
A. हमीदिया✔️
B. जेपी
C. अपॉलो
D. एम.वाय.एच
Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के हमीदिया अस्पताल में पहली बार नी(घुटने) एंड हिप(कूल्हे) की रोबोटिक सर्जरी की जाएगी इस सुविधा वाला यह मध्य प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है
हमीदिया अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है जिसमें डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट में माइक्रो ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप लाया गया है यह प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में इस प्रकार की पहली मशीन है इसका उपयोग औरल सर्जरी के दौरान किया जाता है
देश के सबसे बड़े ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग मैसूर ने हमीदिया अस्पताल में अपना आउटरीच सर्विस सेंटर शुरू किया है !
हमीदिया अस्पताल में प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स एंजरी सेंटर खुलेगा !
सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला हमीदिया अस्पताल मध्य प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है
Q. हाल ही में मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने थॉमस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी श्री प्रियांशु राजावत को कितने लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है ?
A. 10 लाख रुपये ✔️
B. 20 लाख रुपये
C. 30 लाख रुपये
D. 40 लाख रुपये
Imp. Facts:- थॉमस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी श्री प्रियांशु राजावत को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ₹10 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की मंजूरी हाल ही में कैबिनेट की बैठक में दी गई है थॉमस कप बैडमिंटन से संबंधित है इसमें 16 टीमें पार्टिसिपेट करती हैं इसका पहला टूर्नामेंट 1948-49 में हुआ था भारत थॉमस कप को जीतने वाला छठा देश बन गया है श्री प्रियांशु राजावत का संबंध मध्य प्रदेश के धार जिले से है मध्य प्रदेश की खेल विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया है
Q. मध्य प्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ लेने में कौन सा शहर पहले स्थान पर है ?
A. भोपाल ✔️
B. इंदौर
C. भिंड
D. ग्वालियर
Imp. Facts:- मध्य प्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ लेने में भोपाल से पहले स्थान पर है इसमें दूसरे स्थान पर इंदौर एवं तीसरे स्थान पर भिंड है मध्य प्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी को 13 मई 2022 को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर से वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था मध्य प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री से मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा है
Q. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में खिलौना क्लस्टर का शिलान्यास किया गया है?
A. जबलपुर
B. ग्वालियर
C. इंदौर ✔️
D. मुरैना
Imp. Facts:- राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में खिलौना क्लस्टर का शिलान्यास किया है इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर में ही नमकीन क्लस्टर एवं फर्नीचर क्लस्टर भी प्रस्तावित है मध्य प्रदेश का दूसरा फर्नीचर क्लस्टर मुरैना जिले में प्रस्तावित है टेक्सटाइल क्लस्टर जबलपुर और बुरहानपुर जिले में बनाया जाएगा फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर इंदौर रतलाम के समीप प्रस्तावित है
आज का प्रश्न🔰
Q. रानी रूपमती की समाधि किस जिले में स्थित है ?
A. ग्वालियर
B. राजगढ़ ✔️
C. शिवपुरी
D. धार
01 September MP Current Affairs PDF – Click Here
You May Like This
- 14 September 2022 mp current affairs in hindi
- 12-13 September 2022 mp current affairs in hindi
- 10-11 September 2022 mp current affairs in hindi
- 9 September 2022 mp current affairs in hindi
- 8 September 2022 mp current affairs in hindi
- 7 September 2022 mp current affairs in hindi
- 6 September 2022 mp current affairs in hindi
- 3-5 September 2022 mp current affairs in hindi
- 02 September 2022 mp current affairs in hindi
- 1 September 2022 mp current affairs in hindi
- 22-31 August 2022 mp current affairs in hindi
- 27 August 2022 mp current affairs in hindi
- 26 August 2022 mp current affairs in hindi
- 25 August 2022 mp current affairs in hindi
- 21-22 August 2022 mp current affairs in hindi