WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MP Current Affairs

14 September 2022 mp current affairs in hindi

14 September 2022 mp current affairs in hindi

14 September 2022 mp current affairs in hindi PDF | mp current affairs 14 September 2022 pdf in hindi | mp current affairs 2022 pdf in english | mp current affairs 2022 pdf download | mp current affairs 2022 mcq in hindi | mp current affairs 2022 in hindi | mp current affairs 2022 book


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स जो कि मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MP Police, MP Jail Prahari, MP Patwari, MPTET, Vyapam, MPPNM, MPPAT, एवं सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए यह मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है इस लिये आप बेवसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें-

14 September 2022 mp current affairs in hindi PDF

Q. मध्यप्रदेश में अब फिल्म की शूटिंग की परमिशन कितने दिनों में मिल जायेगी ?
A. 10 दिन में
B. 15 दिन में ✔️
C. 30 दिन में
D. 45 दिन में

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश में अब फिल्म की शूटिंग की परमिशन 15 दिन में मिल जाएगी पर्यटन विभाग द्वारा फिल्म मेकर्स को दी जाने वाली शूटिंग परमिशन को लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल किया गया है संबंधित जिला कलेक्टर 15 दिन की निश्चित समय सीमा में फिल्म शूटिंग की परमिशन देंगे
पान सिंह तोमर फिल्म की शूटिंग कहां हुई है-चंबल क्षेत्र मोहनजोदड़ो फिल्म की शूटिंग कहां हुई है भेड़ाघाट जबलपुर रिवॉलवर रानी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में कहां हुई है ग्वालियर बाजीराव मस्तानी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में कहां हुई है महेश्वर गंगाजल 2 फिल्म की शूटिंग कहां हुई है नर्मदा घाट होशंगाबाद ओम माय गॉड 2 फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में कहां हुई है- महाकाल मंदिर उज्जैन हाल ही में किस राज्य को मोस्ट फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड दिया गया है-मध्यप्रदेश

Q. किस जिले के युवा वैज्ञानिक ओम त्रिवेदी को दुनिया की सबसे बड़ी वैद्यशाला में रिसर्च करने के लिये चुना गया है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

Imp. Facts:- इंदौर के 21 वर्षीय युवक वैज्ञानिक ओम त्रिवेदी को कैलिफोर्निया में बन रहे दुनिया की सबसे बड़ी वेधशाला कॉस्मिक एक्सप्लोरर में रिचार्ज करने के लिए चुना गया है ओम त्रिवेदी इस वेधशाला के लिए चयनित विश्व के 300 सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक समूह में सबसे युवा वैज्ञानिक है
ओम त्रिवेदी अहमदाबाद में इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्पेस एंड कॉस्मोलॉजी में रिसर्च कर रहे हैं कैलिफोर्निया में बन रहे कॉस्मिक एक्सप्लोरर वेधशाला गरुत्वीय में तरंगों का विश्लेषण करेगी इस वेधशाला में ब्लैक होल द्वारा तारे निकलने की घटना को भी समझने की कोशिश की जाएगी ब्रह्मांड की उत्पत्ति तथा अंत के रहस्यों सहित विभिन्न जटिलताओं को समझने की भी कोशिश की जाएगी

Q. पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने किस शहर में हस्तकला बाजार का शुभारंभ किया है?
A. भोपाल ✔️
B. जबलपुर
C. ग्वालियर
D. इंदौर

Imp. Facts:- भोपाल स्टेट कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हस्तकला बाजार का शुभारंभ किया गया है इसका शुभारंभ मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने किया है
रिस्पांसिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड का आयोजन मध्य प्रदेश के किस शहर में किया गया है-भोपाल हाल ही में हैंडलूम एक्सपो का आयोजन कहां किया गया है – गौहर महल भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे हॉल का पुराना नाम क्या था- मिंटो हॉल

Q. किस जिले को नीति आयोग द्वारा 3 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है ?
A. बड़बानी ✔️
B. झाबुआ
C. अलीराजपुर
D. सागर

Imp. Facts:- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले को भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा जिला कृषि जल संसाधन में अच्छे अंक प्राप्त होने पर 3 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कौन हैं- श्री कमल पटेल मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग मंत्री कौन है-श्री तुलसीराम सिलावट नीति आयोग की स्थापना कब हुई थी – 1 जनवरी 2015 नीति आयोग के अध्यक्ष कौन है – श्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है – नई दिल्ली नीति आयोग के वर्तमान सीईओ कौन है- अमिताभ कांत

Q. किस राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में युवा सैल का गठन करने का निर्णय लिया है ?
A. मध्यप्रदेश ✔️
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. छत्तीसगढ़

Imp. Facts:- मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में युवा सेल का गठन करने का निर्णय लिया है युवा सैल गठन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में युवाओं के मध्य सकारात्मक एवं आदर्श वातावरण को निर्मित करना है विश्वविद्यालय स्तर पर युवा सेल के संरक्षक कुलपति होंगे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा महापंचायत कार्यक्रम में युवा सेल के गठन की घोषणा की थी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116b जयंती पर भोपाल में राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन 23- 24 जुलाई 2022 को किया गया था

आज का प्रश्न🔰

Q. मध्य प्रदेश में केंद्रीय पुलिस अकादमी कहां स्थित है ?
A. भोपाल ✔️
B. सागर
C. इंदौर
D. जबलपुर

मध्य प्रदेश में केंद्रीय पुलिस अकैडमी भोपाल में स्थित है वर्ष 2012 में इस एकेडमी को मंजूरी मिली थी इसका उद्घाटन 1 जून 2018 को किया गया था इसमें आईपीएस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है

 

14 September MP Current Affairs PDF – Click Here

You May Like This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *